पटना। बिहार की पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले दौर में अपना वोट डाला। पति लालू और छोटे बेटे तेजस्वी यादव के साथ राबड़ी देवी पोलिंग सेंटर गईं और वहां अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद राबड़ी देवी का प्रेम अपने छोटे बेटे के साथ ही बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के लिए भी छलका। राबड़ी देवी ने अपने दोनों बेटों की जीत की कामना की। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप अपने दम पर चुनाव लड़ रहे हैं। मैं दोनों की मां हूं और उनको शुभकामना देती हूं।
#WATCH | #BiharElection2025 | As she arrived to vote, former CM and RJD leader Rabri Devi said, "My best wishes to both my sons. Tej Pratap is contesting on his own. I am their mother. Good luck to both of them."
— ANI (@ANI) November 6, 2025
She says, "I appeal to the people of Bihar to step out and vote… pic.twitter.com/ONsN5vx8pi
तेज प्रताप यादव बिहार विधानसभा चुनाव में महुआ सीट और तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल नाम से अलग पार्टी भी बनाई है। महुआ सीट पर तेज प्रताप के मुकाबले तेजस्वी ने भी आरजेडी के प्रत्याशी उतारा हुआ है। बीते दिनों प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव महुआ गए थे और वहां उन्होंने लोगों से आरजेडी के प्रत्याशी को जिताने की अपील की थी। इसके बाद तेज प्रताप यादव ने छोटे भाई तेजस्वी यादव को नादान तक बता दिया था। तेज प्रताप ने तंज कसते हुए ये भी कहा था कि बिहार चुनाव के बाद वो तेजस्वी को खिलौना देंगे। जब तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच ये दूरी नहीं बनी थी, तो लालू यादव के बड़े बेटे खुद को कृष्ण और तेजस्वी को अर्जुन बताया करते थे।
दरअसल, लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को परिवार और आरजेडी से निकाल दिया है। अनुष्का यादव नाम की युवती से तेज प्रताप यादव के रिश्ते सामने आने और दोनों की शादी के फोटो व वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लालू यादव ने ये कदम उठाया था। लालू ने जब तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकालने का एलान किया, तो छोटे बेटे तेजस्वी और उनकी बेटियों ने भी इस फैसले का पक्ष लिया। हालांकि, राबड़ी देवी का उस वक्त बयान नहीं आया था, लेकिन अब वोटिंग के बाद राबड़ी देवी ने बयान देकर साफ कर दिया है कि वो तेजस्वी और तेज प्रताप यादव दोनों के प्रति ममता रखती हैं।
The post Rabri Devi On Tej Pratap Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव में वोट देने के बाद बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के लिए भी छलका राबड़ी देवी का प्रेम, बोलीं- मैं मां हूं… appeared first on News Room Post.
You may also like

बिहार विधानसभा चुनाव: प्रथम चरण में 121 सीटों पर 60.18 प्रतिशत मतदान

3 दिन की नवजात को Air Ambulance से मुंबई भेजा, MP में पहली बार इतने छोटे शिशु को किया एयरलिफ्ट

सीवी रमन बर्थडे: भौतिकी में नोबेल पाने वाले पहले एशियाई, जिसकी खोज से विश्व पटल पर चमका भारत

फरहान अख्तर की '120 बहादुर' का दमदार ट्रेलर रिलीज, स्क्रीन पर दिखेगी वीरगाथा

बिहार ने वोटिंग में रचा इतिहास! पहले चरण में ही मतदान के 1951 से अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त




