अगली ख़बर
Newszop

Israel–Hamas Ceasefire Agreement : हमास ने शुरू की बंधकों की रिहाई, अब तक 7 लोगों को रेड क्रॉस को सौंपा

Send Push

नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौता लागू होने के बाद आज से बंधकों की रिहाई का काम भी शुरू हो गई है। हमास ने अभी तक 7 इजरायली बंधकों को रेड क्रॉस के हवाले कर दिया है। रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति ही बंधकों की रिहाई की निगरानी कर रही है। जिन बंधकों की अभी तक रिहाई हुई है उनका नाम गैली, जिव बर्मन, मटन एंग्रेस्ट, एलोन ओहेल, ओमरी मिरान, ईटन मोर और गाइ गिल्बोआ-दल्लाल बताया जा रहा है। उधर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इजरायल के लिए रवाना हो चुके हैं।

हमास ने इजरायल को 20 बंधकों के नाम की लिस्ट सौंपी है जिनको अलग अगल बैच में रिहा किया जाना है। इसके अलावा 28 इजरायली नागरिकों के शव भी हमास सौंपेगा। इसके बदले में इजरायल 250 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई करेगा। जिन 7 बंधकों की रिहाई हो चुकी है उनको सबसे पहले डॉक्टरी चेकअप होगा और उसके बाद उनके परिवार के लोगों से उनकी मुलाकात कराई जाएगी। बहुत लंबे अर्से के बाद गाजा में फिलहाल शांति है और लोग खुश हैं। उधर, हमास का कहना है कि जब तक इजरायल युद्धविराम समझौते और उसके समय सीमा का पालन करेगा तब तक हमारी तरफ से भी ऐसा ही किया जाएगा।

वहीं इजरायल डिफेंस फोर्स ने भी युद्धविराम के सभी समझौते का पूरी तरह से पालन किए जाने की बात कही है। गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने द्वारा इजरायल पर किए गए हमले में भारी तबाही के बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और तभी से युद्ध जारी था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काफी लंबे समय से गाजा में शांति के लिए प्रयासरत थे। इसके लिए उन्होंने हाल ही में 20 सूत्रीय शांति प्रस्ताव रखा था जिस पर इजरायल के साथ साथ हमास के नेता भी सहमत हो गए और दोनों के बीच युद्धविराम समझौता हो गया।

The post Israel–Hamas Ceasefire Agreement : हमास ने शुरू की बंधकों की रिहाई, अब तक 7 लोगों को रेड क्रॉस को सौंपा appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें