नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की जीत हुई है। अध्यक्ष समेत तीन पद एबीवीपी को मिले हैं जबकि उपाध्यक्ष पद पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने कब्जा जमाया है। एबीवीपी के आर्यन मान ने लगभग 16 हजार वोटों से अध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त की। वहीं एबीवीपी के ही कुणाल चौधरी ने सचिव और दीपिका झा ने संयुक्त सचिव पद पर जीत दर्ज की है। NSUI के राहुल झांसला उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने में सफल हुए। छात्र संघ चुनाव के लिए गुरुवार को वोटिंग हुई थी हालांकि मतदान प्रतिशत काफी कम सिर्फ 39.45 फीसदी रहा था।
राहुल झांसला उपाध्यक्षवोटिंग के दौरान ही NSUI ने ABVP के समर्थकों के बीच विवाद भी हो गया था। एनएसयूआई ने एबीवीपी पर ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे और यह भी कहा था नतीजों के बाद कोर्ट का रुख करेंगे। एबीवीपी की तरफ से अध्यक्ष पद के लिए आर्यन मान, उपाध्यक्ष पद के लिए गोविंद तंवर, सचिव पद के लिए- कुणाल चौधरी और संयुक्त सचिव के लिए दीपिका झा ने दावेदारी पेश की थी। जबकि एनएसयूआई की तरफ से अध्यक्ष पद के लिए जोसलीन नंदिता चौधरी, उपाध्यक्ष पद के लिए राहुल झांसला, सचिव पद के लिए कबीर और संयुक्त सचिव के लिए लवकुश भड़ाना चुनाव में खड़े थे। अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई और एबीवीपी कैंडिडेट के अलावा सात अन्य उम्मीदवार भी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे थे।
सुबह शुरू हुई काउंटिंग के बाद शुरुआती रुझान से ऐसा माना जा रहा है कि एबीवीपी की जीत होगी। लगभग हर राउंड में एबीवीपी आगे रही। पिछले साल के चुनाव में कांग्रेस समर्थित संगठन नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया को सात साल बाद अध्यक्ष पद मिला था। एनएसयूआई के रौनक खत्री पिछले साल अध्यक्ष चुने गए थे। उन्होंने एबीवीपी के ऋषभ चौधरी को लगभग 1,300 वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी।
The post DU Student Union Elections Result 2025 : डीयू छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष समेत तीन पदों पर एबीवीपी की जीत, उपाध्यक्ष पद एनएसयूआई के खाते में appeared first on News Room Post.
You may also like
Travel Tips: परिवार को देनी हैं सरप्राइज पार्टी और वो भी फार्महाउस पर तो फिर जा सकते हैं आप Trishla Farmhouse
2025 में स्मॉल-कैप शेयरों की जबरदस्त वापसी: गिरावट के बाद तीन महीनों में इतने प्रतिशत तक की तेजी
Classic 350 : Royal Enfield अब Flipkart पर, क्या आप भी अपनी Dream Bike घर बैठे पाना चाहते हैं? ख़बर दिल खुश कर देगी
दिल्ली की ये 5 जगहें` नाइटआउट के लिए हैं फेमस सुबह 4 बजे तक एन्जॉय करते हैं लो
जितेन रामानंदी : हार्दिक पांड्या के साथ खेल चुका गुजराती, जिसने भारत को एशिया कप में चौंकाया