नई दिल्ली। यूक्रेन पर रूस की तरफ से हमला लगातार जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युद्ध विराम संबंधी प्रयासों को दरकिनार करते हुए रूसी सेना यूक्रेन पर एक के बाद अटैक कर रही है। देर रात भी रूस ने यूक्रेन पर एक और बड़ा हमला किया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि रूस की ओर से 526 विनाशक हथियार, जिनमें 500 से ज़्यादा हमलावर ड्रोन और 24 मिसाइलें दागी गईं। जेलेंस्की ने कहा कि मुख्य रूप से नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया। एक परिवहन केंद्र, यहां तक कि एक गैराज सहकारी समिति और आवासीय क्षेत्र पर हमले हुए। रातोंरात हमारे देश के विभिन्न क्षेत्रों में दर्जनों आवासीय इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं।
जेलेंस्की ने बताया कि सभी आवश्यक आपातकालीन सेवाएं रूसी हमले के परिणामों को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं। अग्निशमन विभाग के द्वारा आग बुझाने का अभियान जारी है। जेलेंस्की ने कहा कि ये स्पष्ट रूप से रूसी हमले हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के इस काम के लिए निस्संदेह दुनिया की प्रतिक्रिया की आवश्यकता है। यह केवल पर्याप्त दबाव की कमी के कारण है।
जेलेंस्की ने कहा कि हम आने वाले दिनों में अपने सहयोगियों के साथ रूस पर कड़े दबाव उपायों की आवश्यकता पर चर्चा करेंगे। कुछ ही घंटों में – डेनमार्क: यूक्रेन – नॉर्डिक और बाल्टिक राज्य शिखर सम्मेलन है हम यूक्रेन के लिए महत्वपूर्ण सुदृढ़ीकरण तैयार कर रहे हैं। आज शाम, हम फ्रांस में अपने प्रयासों का समन्वय करते हुए एक द्विपक्षीय बैठक करेंगे। हम इच्छुक गठबंधन का प्रारूप भी तैयार कर रहे हैं और यूरोपीय संघ व संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ संबंधों में नए कदम उठा रहे हैं। मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं जो इसमें मदद कर रहे हैं। हर रूसी हमले का जवाब वास्तविक रूप से दिया जाना चाहिए।
The post Russia-Ukraine War : रूस ने यूक्रेन पर अब 500 से ज्यादा हमलावर ड्रोन और 24 मिसाइलें दागी, कई इमारतें जमींदोज appeared first on News Room Post.
You may also like
Redmi Note 13 Pro Plus: 8000 रुपए सस्ता मिल रहा 200MP कैमरे वाला ये धांसू फोन
पत्नी` पर ग़ुस्सा करना इस व्यक्ति को पड़ गया बहुत महँगा महिला ने चबा लिए 4 लाख रुपए करवाना पड़ा अस्पताल में भर्ती
एसए20 की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं एडन मार्करम : क्रिस मॉरिस
जीएसटी स्लैब में कटौती से वस्तुएं हो जाएंगी सस्ती : अर्थशास्त्री
मराठा आरक्षण : नियम तोड़ने पर नौ पर केस दर्ज