नई दिल्ली। चुनाव आयोग आज शाम 4.15 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देशभर में वोटरों के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR के शेड्यूल का एलान करने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक देशभर में एसआईआर को चुनाव आयोग दो चरणों में कराएगा। पहले चरण में असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुदुचेरी और केरल समेत 10 से 15 राज्यों में एसआईआर कराया जाएगा। असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुदुचेरी और केरल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। माना जा रहा है कि इस हफ्ते से इन राज्यों में एसआईआर की शुरुआत होगी।
चुनाव आयोग के वरिष्ठ अफसरों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि यूपी, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी पहले चरण में ही एसआईआर कराया जा सकता है। एसआईआर के पहले चरण में आने वाले राज्यों की वोटर लिस्ट को मार्च 2026 तक अपडेट कर लिया जाएगा। इसके बाद एसआईआर का अगला चरण शुरू होगा। दिल्ली समेत कई राज्यों के निर्वाचन आयोग ने पुरानी वोटर लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड भी कर दी है। ताकि वोटर देख सकें कि उनका नाम उस वोटर लिस्ट में है या नहीं। इन वोटर लिस्ट के आधार पर ही एसआईआर कराया जाना है।

चुनाव आयोग ने बीते दिनों ही बिहार में एसआईआर का काम पूरा कराया है। बिहार में जून में एसआईआर की शुरुआत हुई थी। एसआईआर के बाद बिहार में 2.74 करोड़ वोटरों के नाम वाली लिस्ट जारी की गई है। इसी लिस्ट के आधार पर बिहार विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं। बिहार में एसआईआर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं भी दाखिल हुई थीं। जिन पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने एसआईआर पर रोक लगाने से साफ इनकार कर दिया था। एसआईआर के लिए चुनाव आयोग ने वोटरों से कहा था कि वे 11 दस्तावेजों में से एक दे सकते हैं। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को आधार को भी इन दस्तावेजों में शामिल करने के लिए कहा था। हालांकि, इस निर्देश के साथ सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया कि आधार नागरिकता का दस्तावेज नहीं है।
The post SIR Of Voters In These States First: देशव्यापी एसआईआर के शेड्यूल का आज एलान करने वाला है चुनाव आयोग, जानिए किन राज्यों में पहले होगा वोटरों का पुनरीक्षण appeared first on News Room Post.
You may also like

ग्यारह साल की बच्ची की लचहा नदी में डूबने से मौत, मचा कोहराम

दिल्ली : एसिड अटैक मामले में नया मोड़, पीड़िता के आरोपों पर सवाल, पिता फरार

'ब्लू इकोनॉमी में गोवा की भूमिका अहम,' इंडियन मैरीटाइम वीक में प्रमोद सावंत का बयान

Home Cleaning Hacks: फर्श चमकाने के लिए पोछा लगाते समय पानी में डालें ये चीजें, शीशे की तरह चमक उठेगा आपका घर

टंकी में गिरे भाई के लिए कूदी मूक-बधिर बहन, दोनों की मौत





