नई दिल्ली। भारत और ब्राजील पुराने दोस्त हैं। भारत और ब्राजील ब्रिक्स के भी सदस्य हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति इनासियो लूला द सिल्वा के बीच गहरी दोस्ती भी है। अब ब्राजील ने भारत के एक हथियार को खरीदने में रुचि दिखाई है। भारत में बने इस हथियार का नाम आकाश है। आकाश एक एयर डिफेंस मिसाइल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और ब्राजील के बीच आकाश एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम खरीद का सौदा जल्द होने वाला है। जिसके बाद दक्षिण एशिया के देश को भारत से आकाश मिसाइल की बैटरियां यानी दस्ते भेजे जाएंगे।
आकाश मिसाइल को भारत के डीआरडीओ ने तैयार किया है। आकाश मिसाइल के कई वैरिएंट आते हैं। छोटी से लेकर मध्यम दूरी तक हवा में ही विमानों, क्रूज मिसाइलों और हमलावर ड्रोन को आकाश मिसाइल सिस्टम आसानी से मार गिराता है। आकाश मिसाइल ठोस ईंधन से चलती है। इस मिसाइल का पूरा एक सिस्टम होता है। जिसमें खास रडार भी शामिल है। रडार के जरिए दुश्मन की ओर से दागी गई तमाम मिसाइलों, ड्रोन और लड़ाकू विमानों को ट्रैक कर ये तय किया जा सकता है कि पहले किसे आकाश मिसाइल से निशाना बनाना है। आकाश मिसाइल मोबाइल लॉन्चर से दागी जाती है। जिसकी वजह से इसे कहीं भी आसानी से ले जाकर दुश्मन की हवाई हमले की चाल नाकाम की जा सकती है।
इस साल मई में जब भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष हुआ था, उस वक्त आकाश मिसाइलों ने पाकिस्तान की ओर से दागी गई कई मिसाइलों और बड़े हमलावर ड्रोन को भारतीय सीमा में दाखिल होने से पहले ही मार गिराया था। पहली बार युद्ध क्षेत्र में आकाश मिसाइल ने अपनी उपयोगिता साबित की। जानकारी के मुताबिक ब्राजील के अलावा कई और देश भी भारत से आकाश मिसाइल खरीदना चाहते हैं। भारत ने इससे पहले सौदे के तहत फिलीपींस को ब्रह्मोस मिसाइल बेचे थे। ब्रह्मोस मिसाइल भी हमले के लिए बहुत सटीक है। रूस और भारत के बीच समझौते के तहत ब्रह्मोस क्रूज मिसाइलें बनाई जाती हैं।
The post Brazil Wants Indian Akash Missile: ब्राजील ने आकाश मिसाइल खरीदने में दिखाई रुचि, ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के इस हथियार ने दिखाया था जलवा appeared first on News Room Post.
You may also like
'खलीफा' में आमिर अली की भूमिका निभाएंगे पृथ्वीराज सुकुमारन, अगले साल होगी रिलीज
चांदी की कीमतों में उछाल: क्या खरीदें या इंतजार करें?
सुप्रीम कोर्ट ने एयर इंडिया विमान हादसे की जांच के लिए नोटिस जारी किया
टनकपुर को मुख्यमंत्री धामी ने दी 36.30 करोड़ की सौगात
प्रतीक व आरती का राष्ट्रीय स्तरीय टेबल टेनिस के लिए चयन