नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को फिर वोट चोरी का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि हरियाणा में वोट चोरी के जरिए सरकार बनाई गई। राहुल गांधी ने अपने आरोपों के संबंध में कई उदाहरण दिए, लेकिन चुनाव आयोग के सूत्रों ने राहुल गांधी के आरोपों पर पलटकर कांग्रेस को ही सवालों के घेरे में खड़ा किया है। चुनाव आयोग के सूत्रों ने मीडिया से कहा कि चुनाव से पहले इस बारे में शिकायत क्यों नहीं की गई? चुनाव आयोग के सूत्रों ने ये भी कहा कि कांग्रेस की तरफ से एक भी मामले में कोई आपत्ति नहीं दी गई। वहीं, चुनाव आयोग के सूत्रों ने ये भी कहा कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में चुनाव संबंधी सिर्फ 22 मामलों में याचिका दाखिल हुई है।
राहुल गांधी ने इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग और बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने हरियाणा की एक वोटर लिस्ट का हवाला दिया। राहुल गांधी ने कहा कि एक महिला का नाम दो अलग मतदान बूथ में 223 बार है। राहुल गांधी ने कहा कि ये महिला जितनी बार चाहे वोट दे सकती है। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से ये सवाल पूछा कि कितनी बार इस महिला वोटर ने वोट दिया है।
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "Here's a polling list of Haryana...This is a list of two polling booths. A woman appears 223 times in two polling booths; she can vote any number of times she wants. Election Commission needs to tell us how many times this lady… pic.twitter.com/tY84x6obPo
— ANI (@ANI) November 5, 2025
राहुल गांधी ने इसके अलावा बीजेपी के एक नेता के भी यूपी और हरियाणा में वोटर होने का मुद्दा उठाया। राहुल गांधी ने ये आरोप भी लगाया कि चुनाव आयोग वोटर लिस्ट ठीक नहीं करना चाहता। वहीं, चुनाव आयोग के सूत्रों ने पलटकर ये कहा है कि वोटर लिस्ट में एक ही नाम कई बार होने का दावा कर राहुल गांधी एसआईआर को सही ही ठहरा रहे हैं। जबकि, कांग्रेस और विपक्षी दल एसआईआर का विरोध करते हैं। बता दें कि बीते दिनों राहुल गांधी ने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की थी। राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव में गड़बड़ी का मुद्दा उठाने के लिए बुधवार का दिन चुना। जबकि, गुरुवार को ही बिहार विधानसभा की 121 सीट के लिए पहले दौर की वोटिंग होनी है।
The post Election Commission Sources On Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने हरियाणा में भी वोट चोरी का लगाया आरोप, चुनाव आयोग के सूत्रों ने पलटकर पूछे ये अहम सवाल appeared first on News Room Post.
You may also like

महाराष्ट्रः फसल नुकसान पर किसान को मिली 6 रुपये की मदद, बोले- सरकार ने उनकी दुर्दशा का मजाक बनाया

इस राज्य ने थामा एलन मस्क की स्टारलिंक का हाथ, अब गांव-गांव होंगे ऑनलाइन

राहुल गांधी ने फिर लगाया वोट चोरी का आरोप, बिहार चुनाव को लेकर ज़ाहिर की आशंका

न करेंˈ नजरअंदाज. लीवर को सड़ा देती है ये बीमारी आंखों में पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षण﹒

क्या Dhoni होने वाले हैं IPL से रिटायर? देखिए क्या जवाब दिया CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन ने




