नई दिल्ली:आसमान में जब भी कोई खगोलीय घटना होती है,तो उसे लेकर हमारा मन कौतूहल और थोड़ी आशंका से भर जाता है। खासकर,जब बात चंद्र ग्रहण की हो,तो बड़े-बुजुर्ग हमेशा से कुछ खास सावधानियां बरतने की सलाह देते आए हैं। विज्ञान इसे सिर्फ एक खगोलीय घटना मानता है,लेकिन पीढ़ियों से चली आ रही मान्यताओं में गर्भवती महिलाओं के लिए इस समय को थोड़ा नाजुक माना गया है।कहा जाता है कि ग्रहण के दौरान निकलने वाली नकारात्मक ऊर्जा गर्भ में पल रहे शिशु पर असर डाल सकती है। यही वजह है कि गर्भवती महिलाओं को कुछ खास नियमों का पालन करने की सलाह दी जाती है। अगर आपके घर में भी कोई गर्भवती महिला है,तो आइए जानते हैं कि चंद्र ग्रहण के दौरान उन्हें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।ग्रहण के समय गर्भवती महिलाएं क्या न करें?धारदार चीजों का इस्तेमाल:ग्रहण के समय चाकू,कैंची,सुई या किसी भी नुकीली चीज का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से बच्चे के अंगों पर बुरा असर पड़ सकता है।कुछ भी खाना-पीना:ज्योतिष और पुरानी मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण के सूतक काल से लेकर ग्रहण खत्म होने तक कुछ भी खाने-पीने की मनाही होती है। कहते हैं कि इस दौरान वातावरण में नकारात्मकता होती है,जो भोजन को दूषित कर सकती है।सोना:ग्रहण के दौरान सोने की भी मनाही होती है। बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि इस समय जागकर भगवान का ध्यान करना चाहिए।ग्रहण को देखना:भूलकर भी नंगी आंखों से चंद्र ग्रहण को देखने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। इसका बुरा असर आंखों और सेहत पर पड़ सकता है।इस दौरान क्या करना चाहिए?पूरे समय मन में सकारात्मक विचार लाएं और अपने इष्टदेव का मंत्र जाप या हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे मन शांत रहता है और नकारात्मक ऊर्जा का असर नहीं होता।ग्रहण खत्म होने के बाद घर की साफ-सफाई करें और स्नान जरूर करें। इसके बाद दान-पुण्य करना बहुत शुभ माना जाता है।अंतिम बात:इन मान्यताओं का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है, लेकिन ये बातें पीढ़ियों से हमारी संस्कृति का हिस्सा रही हैं। अगर इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखने से मन को शांति मिलती है और किसी अनहोनी का डर दूर होता है,तो इन्हें मानने में कोई हर्ज नहीं है। सबसे जरूरी है कि आप तनावमुक्त और सकारात्मक रहें।
You may also like
4 सितंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
पूर्व अधिकारी को लूटने वाले दो आरोपित दबोचे, नगदी बरामद
जयंती पर दादाभाई नौरोजी को दी श्रद्धांजलि
बेरहम बरसात ने छीनी 50 बहुमूल्य जिंदगियां, 539 करोड़ से अधिक का नुकसान
जीएसटी सुधार 2.0 से मिलेगी जनता को राहत और उद्योगों को मजबूती : बिक्रम ठाकुर