बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा बीते कुछ समय से सुर्खियों में हैं। वह इंटरव्यूज दे रही हैं। अब तो अपना यूट्यूब भी शुरू कर लिया है। उन्होंने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में आरती सिंह और कृष्णा अभिषेक के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने नानी बनने की इच्छा भी बचाई है। साथ ही दामाद जी की भी तारीफ की है। क्या कुछ कहा है, आइए बताते हैं।
सुनीता आहूजा से पारस छाबड़ा ने आरती सिंह और कृष्णा अभिषेक संग झगड़े के बारे में सवाल किया तो गोविंदा की पत्नी ने जवाब दिया, 'मेरा अभी कोई बच्चे से कुछ खराब नहीं है। ये दोनों (आरती-कृष्णा) मेरे बच्चे हैं। मुझे दोनों ही प्यारे हैं। बहुत हो गया। अब नहीं उम्र है ये सब लड़ाई झगड़ा करना ये सब। तो मेरे दोनों बच्चे हैं।'
आरती को नहीं, कृष्णा को पाला है
सुनीता ने आगे बताया, 'आरती को तो मैंने नहीं पाला था। हां लेकिन मैंने अपनी सास को बोला था जब पैदा हुई कि मैं इसको पालूं तो मेरी मदर-इन-लॉ बोलीं कि तुम्हारे और भी बच्चे होंगे। तो गीता भाभी हैं, उनको दे दिया था। और कृष्णा तो मेरे पास ही पला बढ़ा है। हां, कृष्णा, विनय, डंपी जो मेरे जेठ का बेटा है वो। चो अभी मेरे लिए सब...। अभी मैं सब भूल गई हूं ये सब चीज। अब मैं चाहती हूं सब बच्चे हंसते खेलते रहें। खुश रहें। मेरा बहुत आशीर्वाद है सबको।'
आरती के बच्चे देखना चाहती हैं सुनीता
गोविंदा की पत्नी ने नानी बनने की इच्छा जाहिर की। कहा, 'मैं चाहती हूं जल्दी-जल्दी आरती मम्मी बन जाए। उसका बेटा-बेटी जो भी है, देखूं। मुझे बहुत खुशी हुआ कि उसकी शादी हो गई। घर पर आती है यश को राखी बांधने के लिए। बहुत अच्छी बच्ची है। और सच्ची में मुझे बहुत पसंद है। सबके लिए खड़ी रहती है वो। एक फोन पर। देखो उसको इतना अच्छा लड़का भी मिल गया। लड़के का स्वभाव बहुत अच्छा है। दो-तीन बार मिली हूं और आरती उसे डिजर्व करती है। मैं उसके लिए बहुत खुश हूं। आई लव यू आरती, आई लव यू कृष्णा। मैं तुम्हारी मां की जैसी हूं। जो होना है, हो गया बेटा। मैं भी बुड्ढी हो रही हूं। तुम लोगों का भी उम्र हो रहा है।'
सुनीता आहूजा से पारस छाबड़ा ने आरती सिंह और कृष्णा अभिषेक संग झगड़े के बारे में सवाल किया तो गोविंदा की पत्नी ने जवाब दिया, 'मेरा अभी कोई बच्चे से कुछ खराब नहीं है। ये दोनों (आरती-कृष्णा) मेरे बच्चे हैं। मुझे दोनों ही प्यारे हैं। बहुत हो गया। अब नहीं उम्र है ये सब लड़ाई झगड़ा करना ये सब। तो मेरे दोनों बच्चे हैं।'
आरती को नहीं, कृष्णा को पाला है
सुनीता ने आगे बताया, 'आरती को तो मैंने नहीं पाला था। हां लेकिन मैंने अपनी सास को बोला था जब पैदा हुई कि मैं इसको पालूं तो मेरी मदर-इन-लॉ बोलीं कि तुम्हारे और भी बच्चे होंगे। तो गीता भाभी हैं, उनको दे दिया था। और कृष्णा तो मेरे पास ही पला बढ़ा है। हां, कृष्णा, विनय, डंपी जो मेरे जेठ का बेटा है वो। चो अभी मेरे लिए सब...। अभी मैं सब भूल गई हूं ये सब चीज। अब मैं चाहती हूं सब बच्चे हंसते खेलते रहें। खुश रहें। मेरा बहुत आशीर्वाद है सबको।'
आरती के बच्चे देखना चाहती हैं सुनीता
गोविंदा की पत्नी ने नानी बनने की इच्छा जाहिर की। कहा, 'मैं चाहती हूं जल्दी-जल्दी आरती मम्मी बन जाए। उसका बेटा-बेटी जो भी है, देखूं। मुझे बहुत खुशी हुआ कि उसकी शादी हो गई। घर पर आती है यश को राखी बांधने के लिए। बहुत अच्छी बच्ची है। और सच्ची में मुझे बहुत पसंद है। सबके लिए खड़ी रहती है वो। एक फोन पर। देखो उसको इतना अच्छा लड़का भी मिल गया। लड़के का स्वभाव बहुत अच्छा है। दो-तीन बार मिली हूं और आरती उसे डिजर्व करती है। मैं उसके लिए बहुत खुश हूं। आई लव यू आरती, आई लव यू कृष्णा। मैं तुम्हारी मां की जैसी हूं। जो होना है, हो गया बेटा। मैं भी बुड्ढी हो रही हूं। तुम लोगों का भी उम्र हो रहा है।'
You may also like

Mahindra को मिला फेस्टिवल का फुल फायदा, अक्टूबर में बेचीं अब तक की सबसे ज्यादा गाड़ियां

गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल ने तय किए प्रभारी मंत्री, हर्ष संघवी गांधीनगर, रिवाबा जडेजा को मिली यहां की जिम्मेदारी

पंजाब : बठिंडा में एजीटीएफ की बड़ी कार्रवाई, रंजीत सिंह गिरफ्तार

कर्क मासिक राशिफल नवंबर 2025 : कोई अनमोल उपहार मिलेगा, आचानक बदल जाएगी किस्मत

Maiya Samman Yojana 16th Installment : 18–50 आयु वर्ग की महिलाओं के लिए 2500 रु, जानिये कैसे करें आवेदन




