'बिग बॉस 19' के घर में एक रोमांचक मोड़ आने वाला है क्योंकि फैंस के पसंदीदा कॉमेडियन प्रणित मोरे अब वापसी कर रहे हैं। प्रणित मोरे ने इस सीजन की शुरुआत में कैप्टेंसी टास्क जीतने के कुछ समय बाद ही डेंगू के कारण शो छोड़ दिया था। उनके जाने से कंटेस्टेंट्स और फैंस दोनों हैरान रह गए थे, लेकिन उनकी वापसी काफी मजेदार तरीके से हुई।
प्रणित मोरे शुक्रवार के एपिसोड में घर में एंट्री करने वाले हैं। नए प्रोमो से पता चलता है कि प्रणित मोरे की वापसी स्टोर रूम से होगी। स्टोर रूम की घंटी बजते ही नीलम गिरी को पता चलता है कि वहां कोई छिपा हुआ है, जिससे अभिषेक बजाज और गौरव खन्ना को लगता है प्रणित आ गए हैं। फिर फरहाना जाती हैं और उनके होश उड़ जाते हैं। मृदुल दौड़कर जाते हैं और चिल्लाते हुए प्रणित को पकड़ लेते हैं। कुछ लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है।
'बिग बॉस 19' में प्रणित मोरे की वापसीइसके अलावा, प्रणित मोरे बिग बॉस के घर के अंदर 'द प्रणित मोरे शो' की मेजबानी भी करेंगे। वो एक बार फिर से घरवालों को रोस्ट करने वाले हैं और वो भी उन्हीं के अंदाज में।
प्रणित मोरे को मिलेगी खास पावररिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस ने प्रणित मोरे को उनकी वापसी पर एक खास पावर भी दी है, जिससे वह किसी एक नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को घर से बेघर होने से बचा सकेंगे। इस हफ्ते गौरव खन्ना, नीलम गिरी, फरहाना भट्ट, अशनूर कौर और अभिषेक बजाज घर से बेघर होने की कगार पर हैं। फैन्स का अनुमान है कि मोरे गौरव खन्ना या अशनूर कौर में से किसी एक को बचा सकते हैं, जिससे खेल का रुख बदल सकता है।
फरहाना और नीलम बॉटम मेंजैसे-जैसे घर वीकेंड का वार की तैयारी कर रहा है, डबल एविक्शन की संभावना दिख रही है। शुरुआती रुझानों से पता चलता है कि नीलम गिरी और फरहाना भट्ट सबसे ज्यादा खतरे में हैं, जबकि प्रणित मोरे की पावर बाकी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के नतीजों को बदल सकती हैं।
प्रणित मोरे शुक्रवार के एपिसोड में घर में एंट्री करने वाले हैं। नए प्रोमो से पता चलता है कि प्रणित मोरे की वापसी स्टोर रूम से होगी। स्टोर रूम की घंटी बजते ही नीलम गिरी को पता चलता है कि वहां कोई छिपा हुआ है, जिससे अभिषेक बजाज और गौरव खन्ना को लगता है प्रणित आ गए हैं। फिर फरहाना जाती हैं और उनके होश उड़ जाते हैं। मृदुल दौड़कर जाते हैं और चिल्लाते हुए प्रणित को पकड़ लेते हैं। कुछ लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है।
Sabke chehre pe hai khauf, Bigg Boss ke ghar mein kuch toh ajeeb ho raha hai! 😨
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) November 6, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @colorstv par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/dtoyrFH0sO
'बिग बॉस 19' में प्रणित मोरे की वापसीइसके अलावा, प्रणित मोरे बिग बॉस के घर के अंदर 'द प्रणित मोरे शो' की मेजबानी भी करेंगे। वो एक बार फिर से घरवालों को रोस्ट करने वाले हैं और वो भी उन्हीं के अंदाज में।
प्रणित मोरे को मिलेगी खास पावररिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस ने प्रणित मोरे को उनकी वापसी पर एक खास पावर भी दी है, जिससे वह किसी एक नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को घर से बेघर होने से बचा सकेंगे। इस हफ्ते गौरव खन्ना, नीलम गिरी, फरहाना भट्ट, अशनूर कौर और अभिषेक बजाज घर से बेघर होने की कगार पर हैं। फैन्स का अनुमान है कि मोरे गौरव खन्ना या अशनूर कौर में से किसी एक को बचा सकते हैं, जिससे खेल का रुख बदल सकता है।
फरहाना और नीलम बॉटम मेंजैसे-जैसे घर वीकेंड का वार की तैयारी कर रहा है, डबल एविक्शन की संभावना दिख रही है। शुरुआती रुझानों से पता चलता है कि नीलम गिरी और फरहाना भट्ट सबसे ज्यादा खतरे में हैं, जबकि प्रणित मोरे की पावर बाकी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के नतीजों को बदल सकती हैं।
You may also like

'वंदे मातरम्' केवल शब्दों का संग्रह नहीं, अमित शाह बोले- ये भारत की आत्मा का स्वर, जानें रेखा गुप्ता, शिवराज ने क्या कहा

हरियाणा की तरह बिहार में भी वोट चोरी... बीजेपी पूर्व सांसद के दो जगहों पर मतदान पर राहुल गांधी का आरोप

Elon Musk Pay Package: ₹240000000000 एक दिन की तनख्वाह! एलन मस्क को मिलेगा रेकॉर्ड 1 ट्रिलियन डॉलर सैलरी पैकेज

गाजियाबाद: थाने से ले जाकर फर्जी एनकाउंटर में गिरफ्तारी, जाल में खुद ही फंसे SHO, कोर्ट का सख्त एक्शन

Women's World Cup 2025: महिला विश्व कप विजेता टीम को टाटा मोटर्स का बड़ा तोहफा; हर खिलाड़ी को मिलेगी 20 लाख की ये कार




