अगली ख़बर
Newszop

TV TRP: 'अनुपमा' ने 'क्योंकि सास भी...' को दी पटखनी, Bigg Boss 19 की रेटिंग बढ़ी, टॉप- 10 में 'पति-पत्नी और पंगा'

Send Push
नए 40वें हफ्ते में टेलीविजन के दर्शकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। नए शोज के साथ पुराने शोज ने TRP चार्ट में दबदबा कायम रखा है। 'अनुपमा' पहले नंबर पर बनी हुई है, जिससे हफ्ते के दिनों में दर्शकों पर उसकी पकड़ मजबूत साबित हो रही है। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' लगातार ऊपर की ओर बढ़ रही है, जबकि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सालों बाद भी दर्शकों की मजबूती के साथ अपनी जगह बनाए हुए है।

अनुपमा ने इस हफ्ते 2.3 की मजबूत टीवीआर के साथ नंबर 1 स्थान पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है, जिससे साबित होता है कि यह प्राइमटाइम दर्शकों पर हावी क्यों है। क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2.2 के साथ करीब ही पीछे है। ये रिश्ता क्या कहलाता है 1.9 के साथ तीसरे नंबर पर है। उड़ने की आशाने भी तीसरे नंबर पर अपनी जगह पक्की की है।

टॉप- 10 में कौन से शोजतुम से तुम तक ने अपनी ऊपर की चढ़ाई जारी रखी है, 1.7 के साथ पांचवें स्थान पर कब्जा कर लिया है। सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस बार लिस्ट में पीछे है। टॉप 10 में गंगा माई की बेटियां और धमाल विद पति पत्नी और पंगा ने 1.4-1.4 के साथ मजबूत परफॉर्म किया है। मंगल लक्ष्मी 1.4 पर खिलाड़ी बनी हुई है, अपने वफादार फैनबेस को बनाए हुए है, जबकि बिग बॉस 1.3 के साथ 12वें नंबर पर है।


टॉप- 10 TRP वाले शोज की लिस्ट



कम रेटिंग वाले शोज भी छाएमंगल लक्ष्मी - लक्ष्मी का सफर और आरती अंजलि अवस्थी भी उसी के आसपास हैं, दोनों ने 1.3 टीवीआर हासिल किया है। मन्नत 1.2 पर है। रैंकिंग के अंतिम सेट में, मनपसंद की शादी 1.0 टीवीआर के साथ निचले स्तर पर है, उसके बाद धाकड़ बीरा, सुपर डांसर चैप्टर 5 और इत्ती सी खुशी हैं, और इन सभी ने 0.9 के साथ खुद को कायम रखा है।



रियलिटी शोज का भी दबदबाइंडियाज गॉट टैलेंट भी रियलिटी शो के दर्शकों को बराबरी की रेटिंग के साथ बांधे हुए है, जबकि संपूर्ण और जागृति लगातार लोकप्रियता बनाए हुए हैं। गाथा शिव परिवार की गणेश कार्तिकेय 0.8 पर है, और बाकी के शोज की रेटिंग भी ठीक-ठीक ही है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें