राजन शाही का पॉप्युलर शो 'अनुपमा' एक बार फिर नए ट्विस्ट एंड टर्न्स के कारण ट्रोल्स के निशाने पर आ गया है। शो का नया प्रोमो आया है, जिसमें राही यानी छोटी अनु अपनी मां अनुपमा पर क्रिमिनल राघव को जेल से बचाने के लिए चिल्लाती हुई दिखाई दे रही है। साथ ही बता रही हैं कि राघव ने ही उसे जान से मारने की कोशिश की थी। अब मां-बेटी की इस नोंकझोंक को देखकर लोगों ने माथा पीट लिया है। उन्होंने इसे 'अब तक का सबसे खराब शो' कहा है। 'अनुपमा' के प्रोमो में राही ने एक बार फिर अनुपमा को दोषी ठहराया और उसे याद दिलाया कि कैसे उसने पहले तोशु (अनुपमा के बेटे) पर भरोसा करने के पक्ष में उसे और अनुज दोनों को अनदेखा किया था, और फिर से उस पर अपनी बेटी को फिर से अनदेखा करने का आरोप लगाया, वह भी एक अपराधी के लिए। अब इस पर लोगों ने रिएक्ट किया। 'अनुपमा' का नया प्रोमो देख लोगों ने पीटा माथाकई यूजर्स ने बताया कि 'अनुपमा' में वही पुराना ड्रामा वापस आ गया है - अनुपमा फिर से रो रही है और अपनी बेटी का दिल जीतने की पूरी कोशिश कर रही है, जबकि राही हर मोड़ पर उसे बदनाम कर रही है और बेइज्जत कर रही है। एक यूजर ने कमेंट किया, 'छोटे बच्चों वाला रिएक्शन क्यों देती है अनुपमा। पहले जिस तरह से वह माफी मांगते हुए अपने कान पकड़ रही थी और फिर रोते हुए गले लग रही थी।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सोरी सोरी... मेरी गलती है। मां अपने बच्चों के लिए कितना करती है क्या उसके पास ओवरएक्टिंग तक का भी अधिकार नहीं।'
'अनुपमा' को लोगों ने बताया बदतर शो'अनुपमा' के प्रोमो को देख एक यूजर ने लिखा, 'यह दिन-ब-दिन बदतर होता जा रहा है। ईमानदारी से कहूं तो अनुपमा बहुत इरिटेटिंग हो गया है।' एक ने लिखा, 'इसका फिर नाटक चालू हुआ।' एक ने लिखा, 'यह अब तक का सबसे खराब शो है। राजन शाही के सस्ते विचार इस शो से पूरी तरह से दिख रहे हैं।' बता दें कि इस शो में कई जेनेरेशन लीप आ चुके हैं। कई पुराने स्टार्स इस शो को छोड़कर जा चुके हैं, जिसमें गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे का नाम शामिल है। अब इसमें फिर से वही पुराना ट्रैक देखकर लोगों को मायूसी हो रही है
You may also like
RBI ने बदले नियम, अब 10 वर्षों से कम उम्र के बच्चे भी खुद ऑपरेट कर सकेंगे बैंक अकाउंट
Income Tax : क्या ITR नहीं भरने पर जाना पड़ सकता है जेल, जान लें इनकम टैक्स के नियम
अक्षय तृतीया: अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं 2 शक्तिशाली राजयोग, सभी राशियों के लोगों को मिलेगा सबकुछ
Rajasthan: India's Next Industrial Powerhouse – Vedanta Chairman Anil Agarwal
भविष्यवाणी के डर से प्रेमी को दिया था जहर, अब गर्लफ्रेंड का हुआ ऐसा हाल.., ι