भारतीय टेलीविजन पर जबरदस्त हिट रहा कॉमेडी-कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स' अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है। अपनी मजेदार किचन कुकिंग और मस्ती भरे सेलिब्रिटी मोमेंट्स के लिए मशहूर इस शो की मेजबानी हमेशा की तरह भारती सिंह करेंगी और जज शेफ हरपाल सिंह सोखी हैं। इसका नया प्रोमो आ चुका है और इसमें कंटेस्टेंट्स के साथ रिलीज डेट भी कंफर्म हो गई है।
फैंस को हंसाने और और गुदगुदाने वाले दो सफल सीजन के बाद, ' लाफ्टर शेफ्स सीजन 3' को लेकर उत्साह पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गया है। अपने दूसरे बच्चे के साथ प्रेग्नेंट होने के बावजूद भारती अपनी खास एनर्जी लेकर वापस आ गई हैं।
' लाफ्टर शेफ्स 3 ' का प्रोमोशो का प्रोमो आते ही दिख गया कि इसमें कौन से कंटेस्टेंट्स होंगे। सबसे पहले तो कृष्णा अभिषेक और अली गोनी हवा में लटके हुए दिखते हैं। फिर एल्विश और करण की एंट्री होती है। समर्थ और अभिषेक भी इस सीजन में लौट चुके हैं। फिर जन्नत जुबैर आती हैं। इसके बाद विवियन डीसेना और गुरमीत चौधरी की डांस करते हुए एंट्री होती है। वहीं, तीन लड़कियां तेजस्वी, ईशा सिंह और ईशा मालवीय आती हैं। अंत में देबिना की भी झलक दिखाई देती है। फिर कश्मीरा शाह हरपाल सिंह के साथ बाइक पर बैठकर आती हैं।
फैंस को है कंटेस्टेंट्स से नाराजगीनए सीजन में कुछ फैंस के पसंदीदा कंटेस्टेंट्स वापस आ रहे हैं और साथ ही कुछ रोमांचक नए चेहरे भी पेश किए जा रहे हैं। लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है और फैंस थोड़ी नाराजगी भी दिखा रहे हैं। कमेंट सेक्शन में कास्टिंग को लेकर सवाल उठाए गए हैं और लोगों का कहना है कि निया और सुदेश के साथ विक्की-अंकिता की जोड़ी को भी वापस लाना चाहिए था। लोग बॉयकॉट भी कर रहे हैं और इन कंटेस्टेंट्स को घटिया भी कह दिया है।
इस दिन शुरू होगा 'लाफ्टर शेफ्स 3'यह शो 'पति पत्नी और पंगा' की जगह लेगा और 22 नवंबर, 2025 को प्रीमियर होगा, जो हर वीकेंड रात 9 से 9:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा। इसके एपिसोड जियो हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम किए जाएंगे। तमिल हिट 'कुकू विद कोमाली' से प्रेरित यह शो खाना पकाने की चुनौतियों के साथ ह्यूमर के लिए जाना जाता है।
फैंस को हंसाने और और गुदगुदाने वाले दो सफल सीजन के बाद, ' लाफ्टर शेफ्स सीजन 3' को लेकर उत्साह पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गया है। अपने दूसरे बच्चे के साथ प्रेग्नेंट होने के बावजूद भारती अपनी खास एनर्जी लेकर वापस आ गई हैं।
' लाफ्टर शेफ्स 3 ' का प्रोमोशो का प्रोमो आते ही दिख गया कि इसमें कौन से कंटेस्टेंट्स होंगे। सबसे पहले तो कृष्णा अभिषेक और अली गोनी हवा में लटके हुए दिखते हैं। फिर एल्विश और करण की एंट्री होती है। समर्थ और अभिषेक भी इस सीजन में लौट चुके हैं। फिर जन्नत जुबैर आती हैं। इसके बाद विवियन डीसेना और गुरमीत चौधरी की डांस करते हुए एंट्री होती है। वहीं, तीन लड़कियां तेजस्वी, ईशा सिंह और ईशा मालवीय आती हैं। अंत में देबिना की भी झलक दिखाई देती है। फिर कश्मीरा शाह हरपाल सिंह के साथ बाइक पर बैठकर आती हैं।
फैंस को है कंटेस्टेंट्स से नाराजगीनए सीजन में कुछ फैंस के पसंदीदा कंटेस्टेंट्स वापस आ रहे हैं और साथ ही कुछ रोमांचक नए चेहरे भी पेश किए जा रहे हैं। लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है और फैंस थोड़ी नाराजगी भी दिखा रहे हैं। कमेंट सेक्शन में कास्टिंग को लेकर सवाल उठाए गए हैं और लोगों का कहना है कि निया और सुदेश के साथ विक्की-अंकिता की जोड़ी को भी वापस लाना चाहिए था। लोग बॉयकॉट भी कर रहे हैं और इन कंटेस्टेंट्स को घटिया भी कह दिया है।
इस दिन शुरू होगा 'लाफ्टर शेफ्स 3'यह शो 'पति पत्नी और पंगा' की जगह लेगा और 22 नवंबर, 2025 को प्रीमियर होगा, जो हर वीकेंड रात 9 से 9:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा। इसके एपिसोड जियो हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम किए जाएंगे। तमिल हिट 'कुकू विद कोमाली' से प्रेरित यह शो खाना पकाने की चुनौतियों के साथ ह्यूमर के लिए जाना जाता है।
You may also like

छोटे सरकार Vs दादा: प्रॉपर्टी और क्राइम की रेस में कौन आगे? जानिए मोकामा की सबसे पुरानी दुश्मनी की कहानी

पाकिस्तान ने मसूद अजहर को बिल से बाहर क्यों निकाला, जैश-ए-मोहम्मद का उदय भारत के लिए टेंशन क्यों

बिहार चुनाव में हिंसा बर्दाश्त नहीं, दुलारचंद यादव हत्याकांड पर जानिए क्या बोले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार

'सलमान को गुस्सा आया, शाहरुख ने लाठी से पीट दिया', 30 साल पहले 'करण अर्जुन' के सेट पर जो कुछ हुआ, अब हुआ खुलासा

महिला वर्ल्ड कप फ़ाइनल: शेफाली वर्मा ने जड़ी फिफ्टी, लेकिन स्मृति मंधाना आउट हुईं




