रियलिटी शो ' बिग बॉस 19 ' के बीते एपिसोड में तीन घरवाले सुरक्षित तो 9 घरवाले नॉमिनेट हो गए हैं। साथ भी वीकली राशन भी 50 प्रतिशत कम कर दिया गया। कुल मिलाकर अशनूर कौर और अभिषेक बजाज की गलती का खामियाजा पूरे घर को चुकाना पड़ा। कैप्टन मृदुल ने भी सही फैसला नहीं लिया और उस कारण कुनिका सदानंद समेत अन्य कंटेस्टेंट्स उनके खिलाफ हो गए। एक्ट्रेस ने तो खाना बनाने से मना कर दिया, जिसके बाद अब मृदुल रोटी बेलते नजर आ रहे हैं।
'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट प्रोमो में रात का खाना बनाने से नीलम गिरी और कुनिका सदानंद ने बनाने से मना कर दिया। कुनिका किसी से ये कहती नजर आईं कि वह मृदुल को चार दिन में नाकों चना चबवाएंगी। इधर कितन में मृदुल रोटी बले रहे हैं, अशनूर और प्रणित भी किचन में कुछ काम कर रहे हैं। तो कुनिका उनसे आकर पूछती हैं कि कितना टाइम लगेगा? तो अभिषेक ने कहा कि कैप्टन बता देंगे। इसके बाद कुनिका स्वीमिंग करती हैं। टेबल पर बैठकर अभिषेक एंड ग्रुप पर हंसती हैं।
मृदुल और अभिषेक का कुनिका ने लिया पंगा
मृदुल ने कुनिका से खाने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया। तो कैप्टन बोले- मैं अपने बड़े बूढ़ों को खाना खिलाता हूं, आपको भी खिलाऊंगा। तो एक्ट्रेस कहती हैं कि वह उनकी दादी नहीं, परदादी हैं। फिर अभिषेक गाना गाते हुए कहते हैं कि दादी अम्मा घर से बाहर जाओ न। कुनिका चिढ़ जाती हैं और एक्टर की मिमिक्री करती हैं तो वह बोलते हैं कि कुछ और करो। लकिन कुनिका जवाब देती हैं कि तेरे भरोसे नहीं आई हूं बिग बॉस। इसके बाद बाथरूम में जाकर कैमरे पर डांस करती हैं कि आज उन्होंने अच्छा गेम खेला।
फरहाना की अशनूर और प्रणित से लड़ाई
वहीं, गार्डन एरियो मैं फरहाना और अशनूर का झगड़ा हो रहा होता है। वह अभिषेक की दोस्त को घटिया बोलती हैं और कहती हैं कि वह 10 साल के बच्चे से भी बदतर हैं। इसी दौरान दोनों के बीच प्रणित हंसते हुए जाते हैं तो फरहाना उन्हें धक्का देती हैं कि सामने से हट जा। स्टैंडअप कॉमेडियन ने गुस्से में कहा कि वह उन्हें न छुएं तो एक्ट्रेस बोलीं कि आगे-पीछे हट न। वह अशनूर से बात कर रही हैं। प्रणित ने जवाब दिया कि वह कहीं भी खड़ी रह सकती हैं।
फरहना ने कुनिका के लिए कहा- पगला गई हैं
दूसरे दिन सुबह कुनिका पैन को चम्मच से पीटते हुए पूरे घर में हल्ला मचाती हैं। कहती हैं, सुनो-सुनो एक ऐलान है। यहां 9 बेगुनाहों को सजा दी गई है तो फरहाना बोलती हैं कि पगला गई हैं क्या? कुनिका ने कहा कि दो गुनहगारों की वजह से और एक कमजोर लीडर की वजह से...। एक्ट्रेस गार्डन में ग्रुप में बैठे गौरव एंड कंपनी के सिर पर बर्तन बजाती हैं तो अभिषेक सीटी मारते हैं और शहबाज, तान्या और नीलम डांस करने लगते हैं। फरहाना कहती हैं कि कितना शोर मचाती हैं यार। कुछ भी करेंगी अटेंशन के लिए ये। और बाद में सब डांस करने लग जाते हैं।
'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट प्रोमो में रात का खाना बनाने से नीलम गिरी और कुनिका सदानंद ने बनाने से मना कर दिया। कुनिका किसी से ये कहती नजर आईं कि वह मृदुल को चार दिन में नाकों चना चबवाएंगी। इधर कितन में मृदुल रोटी बले रहे हैं, अशनूर और प्रणित भी किचन में कुछ काम कर रहे हैं। तो कुनिका उनसे आकर पूछती हैं कि कितना टाइम लगेगा? तो अभिषेक ने कहा कि कैप्टन बता देंगे। इसके बाद कुनिका स्वीमिंग करती हैं। टेबल पर बैठकर अभिषेक एंड ग्रुप पर हंसती हैं।
Kya Kunickaa le rahi hai Mridul se nominations ka badla? 🤨
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 27, 2025
Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @jiohotstar aur 10:30 baje @ColorsTV par.#Vaseline #AppyFizz @danubeproperty @vzyindia
{BB, Bigg Boss, BB19, Bigg Boss 19} @iamgauravkhanna @Humarabajaj6 @itanyamittal… pic.twitter.com/ZbFri6gAJz
मृदुल और अभिषेक का कुनिका ने लिया पंगा
मृदुल ने कुनिका से खाने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया। तो कैप्टन बोले- मैं अपने बड़े बूढ़ों को खाना खिलाता हूं, आपको भी खिलाऊंगा। तो एक्ट्रेस कहती हैं कि वह उनकी दादी नहीं, परदादी हैं। फिर अभिषेक गाना गाते हुए कहते हैं कि दादी अम्मा घर से बाहर जाओ न। कुनिका चिढ़ जाती हैं और एक्टर की मिमिक्री करती हैं तो वह बोलते हैं कि कुछ और करो। लकिन कुनिका जवाब देती हैं कि तेरे भरोसे नहीं आई हूं बिग बॉस। इसके बाद बाथरूम में जाकर कैमरे पर डांस करती हैं कि आज उन्होंने अच्छा गेम खेला।
फरहाना की अशनूर और प्रणित से लड़ाई
वहीं, गार्डन एरियो मैं फरहाना और अशनूर का झगड़ा हो रहा होता है। वह अभिषेक की दोस्त को घटिया बोलती हैं और कहती हैं कि वह 10 साल के बच्चे से भी बदतर हैं। इसी दौरान दोनों के बीच प्रणित हंसते हुए जाते हैं तो फरहाना उन्हें धक्का देती हैं कि सामने से हट जा। स्टैंडअप कॉमेडियन ने गुस्से में कहा कि वह उन्हें न छुएं तो एक्ट्रेस बोलीं कि आगे-पीछे हट न। वह अशनूर से बात कर रही हैं। प्रणित ने जवाब दिया कि वह कहीं भी खड़ी रह सकती हैं।
फरहना ने कुनिका के लिए कहा- पगला गई हैं
दूसरे दिन सुबह कुनिका पैन को चम्मच से पीटते हुए पूरे घर में हल्ला मचाती हैं। कहती हैं, सुनो-सुनो एक ऐलान है। यहां 9 बेगुनाहों को सजा दी गई है तो फरहाना बोलती हैं कि पगला गई हैं क्या? कुनिका ने कहा कि दो गुनहगारों की वजह से और एक कमजोर लीडर की वजह से...। एक्ट्रेस गार्डन में ग्रुप में बैठे गौरव एंड कंपनी के सिर पर बर्तन बजाती हैं तो अभिषेक सीटी मारते हैं और शहबाज, तान्या और नीलम डांस करने लगते हैं। फरहाना कहती हैं कि कितना शोर मचाती हैं यार। कुछ भी करेंगी अटेंशन के लिए ये। और बाद में सब डांस करने लग जाते हैं।
You may also like

सूरज पंचोली ने 10 साल बाद छोड़ा बॉलीवुड, पिता आदित्य पंचोली ने बोनी कपूर और अनिल कपूर पर 'तेजाब' के लिए कसा तंज

वृषभ साप्ताहिक राशिफल 27 अक्टूबर से 02 नवंबर 2025 : बेहद शुभ रहेगा नवंबर का पहला हफ्ता, छोटे प्रयास से अद्भुत परिणाम मिलेंगे

हिमाचल में यूपी वाला ऐक्शन, चिट्टा तस्करों के घरों पर पुलिस ने चलाया बुलडोजर, सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया

इंडो-पैसिफिक रीजनल डायलॉग, 23 देशों के विशेषज्ञ कर रहे हैं समुद्र की चुनौतियों पर चर्चा

19 फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाने वाला 'आशिक', जिसका प्यार ठुकराया तो चारे के ढेर में मिली गर्लफ्रेंड की जली हुई लाश




