हर माता-पिता अपने शिशु के अच्छे विकास की कामना करते हैं। हालांकि, जिन घरों में बड़े बुजुर्ग नहीं हैं, वहां पेरेंट्स के लिए बच्चे पालना मुश्किल हो जाता है। क्योंकि शिशु के बेहतर विकास के लिए उसे खिलाने से लेकर उसकी स्लीपिंग पोजीशन तक का ध्यान रखना पड़ता है।फेसबुक पर Vinay Mishra नाम के पेज पर मौजूद रील में बताया गया है कि शिशु को एक साल तक पीठ के बल ही सुलाना चाहिए। उन्हें करवट लेकर सुलाना खतरनाक साबित हो सकता है। दावा सच है या नहीं, सजग फैक्ट चेक टीम ने यह अपनी जांच में जान लिया है। आइए जानते हैं पूरा सच। दावा क्या है
रील में शिशु को एक साल तक पीठ के बल सोने की सलाह दी गई है। यूजर के अनुसार, यह शिशुओं के लिए सबसे सुरक्षित स्थिति है, क्योंकि इससे SIDS का जोखिम कम हो जाता है। जब बच्चा एक साल का हो जाए, तो उसे पेट के बल या अन्य किसी स्थिति में सुलाना शुरू कर सकते हैं। दावे का सचइस दावे का फैक्ट चेक किया जयपुर के साकेत हॉस्पिटल और मातृत्व मदर एंड चाइल्ड क्लिनिक, में कंसल्टेंट नियोनेटोलॉजिस्ट, डॉ. अनुज यादव ने। उन्होंने कहा कि इस फैक्ट को अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स सहित दुनियाभर की मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन ने सपोर्ट किया है। सभी मानते हैं कि शिशु को पीठ के बल सुलाने से SIDS का खतरा बहुत कम हो जाता है। यह 1-12 महीने की उम्र के बच्चों की मौत का मुख्य कारण है। नींद का सुरक्षित वातावरणआमतौर पर जब बच्चे 4 से 6 महीने के होते हैं, तब वे करवट लेना सीख जाते हैं। तब भी बच्चों को पीठ के बल ही सुलाना चाहिए। इससे शिशु के लिए सबसे सुरक्षित नींद का वातावरण बनकर तैयार होता है। डॉक्टर की सलाहयहां सलाह दी गई है कि छोटे बच्चों को पीठ के बल सुलाना सबसे अच्छा विकल्प है। इससे बच्चे नींद में सुरक्षित रहते हैं। एक साल के बाद बच्चे को पेट के बल या करवट लेकर भी सुलाएं, तो कोई चिंता नहीं होगी।
You may also like
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को जीत के लिए दिया 204 रनों का लक्ष्य, कृष्णा ने गेंद से मचाया धमाल
मां इतनी बेरहम कैसे?, अफेयर में करवा दी 14 साल के बेटे की हत्या, 1 दिन पेड़ से लटकी रही लाश ⑅
क्या आपने देखा Prasidh Krishna का सनसनाता यॉर्कर? KL Rahul के तो उड़ गए थे तोते; देखें VIDEO
आशिकी के चक्कर में 17 साल की लड़की गई थी बहक, मां ने सुनाई कहानी तो पसीज गया पुलिस का कठोर दिल ⑅
इंडियन टीम ने निकाला तो सीधा KKR में एंट्री, अभिषेक नायर बने KKR के असिस्टेंट कोच