नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार शुभमन गिल टेस्ट की कप्तानी मिलने के बाद से कमाल कर रहे हैं। एक समय ऐसा था जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली थी, लेकिन जब से उन्हें कप्तानी मिली है उनके बल्ले से रन की जगह आग बरस रहा है। शुभमन को इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए टेस्ट में कप्तानी का मौका मिला था, तब से लेकर शुभमन ने कप्तान के तौर पर कुल 5 शतक ठोक दिए हैं।
वहीं उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के एक बड़े रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। दरअसल शुभमन ने कप्तानी करते हुए 12वीं पारी में 14 सिक्स लगाए। टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर मंसूर अली खान पटौदी ने 73 पारियों में 14 सिक्स लगाए थे। ऐसे में शुभमन कुछ ही पारियों में पूर्व भारतीय दिग्गज के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
टेस्ट कप्तान के रूप में सिक्स लगाने वाल भारतीय खिलाड़ी
एमएस धोनी, 96 पारियों में 51 सिक्स
रोहित शर्मा, 42 पारियों में 25 सिक्स
सौरव गांगुली, 75 पारियों में 17 सिक्स
विराट कोहली, 113 पारियों में 17 सिक्स
शुभमन गिल, 12 पारियों में 14 सिक्स
एमएके पटौदी, 73 पारियों में 14 सिक्स
वहीं उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के एक बड़े रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। दरअसल शुभमन ने कप्तानी करते हुए 12वीं पारी में 14 सिक्स लगाए। टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर मंसूर अली खान पटौदी ने 73 पारियों में 14 सिक्स लगाए थे। ऐसे में शुभमन कुछ ही पारियों में पूर्व भारतीय दिग्गज के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
टेस्ट कप्तान के रूप में सिक्स लगाने वाल भारतीय खिलाड़ी
एमएस धोनी, 96 पारियों में 51 सिक्स
रोहित शर्मा, 42 पारियों में 25 सिक्स
सौरव गांगुली, 75 पारियों में 17 सिक्स
विराट कोहली, 113 पारियों में 17 सिक्स
शुभमन गिल, 12 पारियों में 14 सिक्स
एमएके पटौदी, 73 पारियों में 14 सिक्स
You may also like
यशस्वी जायसवाल को गुस्से में मार रहा था बॉल, अब फंसा वेस्टइंडीज का गेंदबाज, आईसीसी ने बुरी तरह नाप दिया
न करे इस दिन भूलकर भी पैसों का` लेन देन नहीं लगती राजा से रंक बनते देर आर्थिक रूप से ये दिन माना जाता है शुभ
हरियाणा : गुरुग्राम में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो कुख्यात अपराधी घायल अवस्था में गिरफ्तार
मुझे किसी से नहीं, सिर्फ महुआ की जनता से मतलब है: तेज प्रताप यादव
कैमरून में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान, 92 वर्षीय पॉल बिया आठवीं बार लड़ रहे चुनाव