पटना: पाकिस्तान की ओर से सीजफायर समझौते के उल्लंघन पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भारतीय सेना के शौर्य और देश के नेतृत्व की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत को अपनी सेना पर गर्व है और पूरी दुनिया ने भारतीय सेना का पराक्रम देखा है। पटना में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि चाहे युद्ध हो या शांति समझौता, भारत अपनी ताकत के बल पर खड़ा है। उसकी ताकत को पूरी दुनिया ने देखा है। पप्पू यादव के बयान पर गिरिराज सिंह का पलटवारवहीं पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के बयान पर पलटवार करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत किसी बाहरी दबाव से नहीं, बल्कि अपने शौर्य और आत्मबल से चलता है। उन्होंने दोहराया कि सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरे देश को गर्व है। बता दें, पप्पू यादव ने कहा था कि जो देश अमेरिका के ट्वीट पर चले, वहां के प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। इंदिरा गांधी के पोस्टर पर भी दी प्रतिक्रियापटना में लगे 'इंदिरा जैसा कोई नहीं' पोस्टर पर गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन पोस्टर लगा रहा है। उन्होंने कहा कि आज नरेंद्र मोदी को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता। भारत ने सेना को खुली छूट दी है। और पूरी दुनिया ने उसकी ताकत को देखा है। भारत अपनी ताकत से आगे बढ़ रहा: गिरिराजगिरिराज सिंह ने विपक्ष के बयानों पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत न तो किसी के इशारे पर चलता है, न ही किसी के सहारे। देश अपने दम पर आगे बढ़ रहा है और इसमें सबसे बड़ा योगदान सेना और मजबूत नेतृत्व का है।
You may also like
कोच हो तो रिकी पोंटिंग जैसा, सीजफायर की खबर मिलते ही फ्लाइट से उतर गए रिकी पोंटिंग
आईपीएल 2025 के फिर शुरू होने की संभावना के बीच गुजरात टाइटंस ने शुरू की अपनी ट्रेनिंग
भारत और पाकिस्तान संघर्ष के दौरान क्या-क्या हुआ, दोनों देशों की सेनाओं ने ये कहा
CBSE Result 2025: दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम: जल्द घोषणा संभव
Gold Price Crash: सोने की कीमतों में ऐतिहासिक गिरावट, 18,000 रुपये तक कम हुआ दाम, निवेशकों की नजरें बाजार पर