नवादा: बिहार के नवादा जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है। दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ऐसे में नवादा जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए गर्मी से राहत और सुरक्षा के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। साथ ही स्कूलों की नई टाइमिंग का आदेश जारी किया है। स्कूलों में बदला गया समय, आंगनबाड़ी भी रहेंगी प्रभावितगर्मी से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए रवि प्रकाश ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। डीएम रवि प्रकाश ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 के तहत आदेश जारी किया है। इसके तहत जिले के सभी स्कूलों में 14 मई से 20 मई 2025 तक पूर्वाह्न 11:30 बजे के बाद शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक रहेगी। यह आदेश प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी लागू होगा। डीएम रवि प्रकाश ने जिले के विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वे अपने कार्यक्रमों को इस आदेश के अनुरूप पुनर्निर्धारित करें। पेयजल की विशेष व्यवस्थालोगों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन ने विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल स्टैंड की व्यवस्था भी कराई है। डीएम ने पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी और आईसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।इसके साथ ही डीएम ने जिलेवासियों से अपील की है कि वो गर्मी से बचाव का ध्यान रखें। जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें।
You may also like
पीएम मोदी 30 मई करेंगे पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन : सम्राट चौधरी
रिपोर्ट में दावा, टीम इंडिया पर फुल कंट्रोल चाहते हैं हेड कोच गंभीर
थोक महंगाई में भी आई बड़ी राहत, दर 13 महीने के निचले स्तर पर
IPL 2025 फिर से शुरू होने से पहले रोहित शर्मा ने नेट्स में एकबार फिर से धामा बल्ला; देखिए VIDEO
क्या है भार्गवस्त्र ? ड्रोन झुंडों से निपटने के लिए भारत की स्वदेशी प्रणाली...