हापुड़: ब्रजघाट से पांच दिन पहले अपहृत हुए दो नाबालिग बच्चों को पुलिस ने बरामद कर महिला सहित तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया। आरोपी दोनों बच्चों को बेचने की फिराक में घूम रहे थे। थाना गढ़मुक्तेश्वर जमीदारन निवासी अनीता अपने बेटे कार्तिक (8) व धेवते चिराग (7) के साथ छह नवंबर को ब्रजघाट क्षेत्र में कार्तिक गंगा मेले में गई थी। इसके बाद वे रहस्यमय ढंग से गायब हो गए।
जांच में सीसीटीवी कैमरे में दोनों बच्चों को एक व्यक्ति अपने साथ ले जाता हुआ दिखाई दिया। थाना प्रभारी मनोज बालियान ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को स्थाना रोड पर बंद पड़े भट्टे के सामने वाहन चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की अल्टो कार को घेराबंदी कर रोक ली और कार से अपहृत दोनों बच्चों को बरामद कर लिया।
उन्होंने बताया कि मामले में तीन अपहरणकर्ताओं बिजनौर निवासी मुकेश उर्फ मोनू अमरोहा निवासी गौतम व बिजनौर निवासी गीता को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों अपहरणकर्ताओं ने बताया कि वे बच्चों का अपहरण करके बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि इससे पहले इन्होंने कितनी वारदात को अंजाम दिया।
जांच में सीसीटीवी कैमरे में दोनों बच्चों को एक व्यक्ति अपने साथ ले जाता हुआ दिखाई दिया। थाना प्रभारी मनोज बालियान ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को स्थाना रोड पर बंद पड़े भट्टे के सामने वाहन चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की अल्टो कार को घेराबंदी कर रोक ली और कार से अपहृत दोनों बच्चों को बरामद कर लिया।
उन्होंने बताया कि मामले में तीन अपहरणकर्ताओं बिजनौर निवासी मुकेश उर्फ मोनू अमरोहा निवासी गौतम व बिजनौर निवासी गीता को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों अपहरणकर्ताओं ने बताया कि वे बच्चों का अपहरण करके बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि इससे पहले इन्होंने कितनी वारदात को अंजाम दिया।
You may also like

5 लाख महीने की सैलरी पर था आतंकी डॉक्टर! फोन पर कश्मीरी में बात, हनीमून से पहले अरेस्ट, रात में आता था गैंग

8वें वेतन आयोग: जानें अब तक की सभी जरूरी अपडेट्स, जो हर सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए महत्वपूर्ण हैं

स्ट्रेस इटिंग से आपकी सेहत को कैसे नुक़सान पहुंचता है, जानिए इससे बचने के तरीके़

Gori Nagori Dance Video : स्टेज पर धमाकेदार डांस करती राजस्थान की शकीरा, लोगों की नजरें नहीं हटीं

राजस्थान घूमने आए युवती-युवक की एक्सीडेंट में मौत:ट्रेलर के अचानक ब्रेक लगाने से तेज स्पीड में कार अंदर घुसी; एयरबैग खुले, बच नहीं पाए




