नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एलियनस के वीडियो खूब सुर्खियों में हैं। आज भी एक एलियन का वीडियो सामने आया है। जिसमें डॉक्टर जिंदा एलियन की जांच करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान रह गया। हालांकि जब इस वीडियो का फैक्ट चेक किया गया तो पता चला कि वायरल वीडियो फर्जी है। क्या है यूजर्स का दावा?Saajish_pustakaalay नाम के इंस्टाग्राम पेज पर एलियन की जांच कर रहे डॉक्टर का वीडियो अपलोड किया गया है। जिसमें लिखा है कि एरिया 51 में एलियन ने कब्जा कर लिया है। क्या है वायरल वीडियो का सच?सजग की टीम ने जब वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई जानने के लिए इसे गूगल लेंस से चेक किया तो कुछ अन्य अकाउंट पर वायरल वीडियो मिला। हालांकि इन सभी अकाउंट पर वीडियो को अलग-अलग दावे के साथ शेयर किया गया है। देखें पोस्ट इन सब पोस्ट के बीच एक एक्स पोस्ट भी मिला। जिसे साल 2023 में पोस्ट किया गया था। उसके बाद कुछ देर सर्च करने पर पता चला कि वायरल वीडियो एक एडल्ट फिल्म का हिस्सा है। जिसका नाम RosWellUFO है। देखें पोस्टर
इस वीडियो को प्ले करने के बाद कुछ देर में वायरल वीडियो का हिस्सा भी दिखाई दिय़ा। जिससे साफ हो गया कि वायरल वीडियो एक फिल्म का हिस्सा है। इसका असली एलियन से कोई संबंध नहीं है। निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एलियन की जांच करने वाला वीडियो एक फिल्म का हिस्सा है। जिसे झूठे दावों के साथ शेयर किया जा रहा है।
You may also like
आईपीएल 2025: लखनऊ ने राजस्थान को 2 रन से हराया, आवेश खान के आखिरी ओवर ने बदल दी बाज़ी
पति की हत्या का झूठा रोना, लाश की जेब से निकले सेक्स पॉवर के 8 रैपर… पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया साजिश को बेनकाब ⑅
लड़की को ऑटो में उठाकर ले गया ड्राइवर, संबंध बनाकर प्राइवेट पार्ट में भर दिया ब्लेड और पत्थर ⑅
'पापा विधायक हैं हमारे, ऐसे कैसे चालान काट दोगे', अमानतुल्लाह के बेटे ने … ⑅
पवित्र जल पिलाया-फिर 7 दिन तक बेहोश महिलाओं से बनाए संबंध, साथियों संग मिलकर तांत्रिक ने किया ये कांड ⑅