Next Story
Newszop

Budh Asta 2025 : बुध अस्त से इन 4 राशियों को लाभ लेकिन 8 राशियों को परेशानी, देखें बुध अस्त से किसे लाभ

Send Push
बुध ग्रह जो बुद्धि, संचार और व्यापार के कारक ग्रह हैं वह 18 मई को मेष राशि में अस्त होने जा रहे हैं। यह ज्योतिषीय दृष्टि से एक महत्वपूर्ण संयोग है,क्योंकि इसी दिन राहु और केतु भी राशि परिवर्तन कर रहे हैं। ऐसे में एक ही दिन तीन बड़े ग्रहों की स्थिति में बदलाव होने जा रहा है। बुध का अस्त होना और राहु-केतु का गोचर कई राशियों के लिए बदलाव का संकेत लेकर आएंगे। साथ ही, इसका सीधा असर आर्थिक जगत और बाजार की स्थिति पर भी देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि बुध 18 मई को मेष राशि में अस्त होंगे और फिर 10 जून को मिथुन राशि में उदित होंगे। इस अवधि में बुध अस्त अवस्था में ही वृषभ राशि में गोचर करेंगे और वहीं से अपनी मूल राशि मिथुन में भी प्रवेश करेंगे। इस गोचर के दौरान बुध के अस्त होने का प्रभाव सभी राशियों पर अलग अलग रहेगा, लेकिन वृषभ, कन्या और कुछ अन्य राशियों के लिए यह समय लाभदायक संयोग भी बना सकता है। आइए जानते हैं बुध के इस अस्त गोचर से किन राशियों को मिलेगा लाभ, और किसे रखना होगा विशेष ध्यान।

2 image
बुध अस्त 2025 : कन्या राशि पर प्रभाव image

कन्या, आपकी राशि से अष्टम भाव में बुध के अस्त होने से आपको लाभ के कई मौके मिलेंगे। आपकी बुद्धि भी खूब चलेगी। जबकि इस दौरान गुरु आपकी राशि से दसवें भाव में गोचर करेंगे जिससे आपके लिए लाभ की बेहतर स्थिति बनेगी और आपको कमाई का मौका भी मिलेगा। साथ ही कन्या राशि के लोगों को ससुराल पक्ष से लाभ मिल सकता है। साथ ही आपके अपने ससुराल पक्ष के लोगों से रिश्ते पहले से अधिक मजबूत होंगे। वहीं, इस दौरान आपको अपने करियर और पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने में परिवार के लोगों को पूरा सहयोग मिलेगा लेकिन, आपको इस अवधि में आर्थिक स्थिति को लेकर थोड़ा सतर्क रहना होगा। अपनी वित्तीय स्थिति के बारे में किसी दूसरे के साथ ज्यादा चर्चा न करें। वरना आपके बने बनाए काम भी बिगड़ने लगेंगे।


बुध अस्त 2025 : तुला राशि पर प्रभाव image

तुला,आपकी राशि से सप्तम भाव में बुध अस्त होंगे। ऐसे में आपके लिए बुध लाभदायक स्थिति बनाएंगे। क्योंकि बुध के अस्त होने से आपको गुरु का विशेष रूप से लाभ मिलेगा जो आपकी राशि भाग्य भाव में बैठकर संचार कर रहे हैं। ऐसे में आपको शिक्षा और प्रबंधन के क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी। कमाई में भी वृद्धि होगी। नौकरी में प्रमोशन का संयोग बनेगा। कारोबार भी आपका अच्छा चलेगा।


बुध अस्त 2025 : कुंभ राशि पर प्रभाव image

कुंभ राशि आपकी राशि से तीसरे भाव में बुध का अस्त होना आपके प्रभाव को बढाने वाला रहेगा। आप अधिक साहस और जोश के साथ काम कर पाएंगे। इस पर गुरु का आपकी राशि से पंचम में गोचर करना आपके लिए शुभ फलदायी होगा। आपको लव लाइफ में खुशी मिलेगी। उच्च शिक्षा का संयोग बनेगा। संतान पक्ष से भी आपको खुशी मिलेगी। संतान के इच्छुक जातकों को इस मामले में खुशी मिल सकती है। लेकिन आपको वाणी पर और अति उत्साह पर कंट्रोल करना चाहिए।


बुध अस्त से किन-किन राशियों को होगा नुकसान image

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कोई भी ग्रह अस्त होता है तो वह अपनी कमजोर अवस्था में होता है। ऐसे में बुध का अस्त होना कुछ राशियों का संघर्ष बढ़ाने वाला है। बुध अस्त से मेष, मिथुन, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु, मकर और मीन राशि के लोगों को बहुत ही संभलकर रहना होगा। इन राशियों को कार्यक्षेत्र में काम का अधिक दबाव महसूस होगा। साथ ही अचानक स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं या त्वचा का संक्रमण होने की भी आशंका है। बुध के अस्त होने से इन राशियों की वित्तीय स्थिति थोड़ी खराब रह सकती है। कुछ स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं की वजह से आपके खर्चों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। साथ ही इन राशि के जातकों को इस दौरान अपने जीवनसाथी की सेहत पर ध्‍यान देने की ज़रूरत है। इस समय अवधि में आपको अपने लक्ष्यों और इच्छाओं को पूरा करने में दिक्कत हो सकती है। इन राशि के जातकों को वित्तीय लाभ पाने के लिए कुछ देरी हो सकती है।

Loving Newspoint? Download the app now