चंडीगढ़ : सीबीआई ने निलंबित पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी और आईपीएस अधिकारी हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का एक नया मामला दर्ज किया है। हरचरण सिंह भुल्लर रोपड़ रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआईजी) थे। उन्हें पहले 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। अब तलाशी में बरामद अकूत संपत्ति ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। यह एफआईआर इंस्पेक्टर सोनल मिश्रा की शिकायत पर दर्ज की गई है, जो पिछले मामले से जुड़ी है।
भुल्लर (2009 बैच आईपीएस) को 16 अक्टूबर को चंडीगढ़ में उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता आकाश बत्ता ने आरोप लगाया कि भुल्लर ने उनके मध्यस्थ के जरिए 8 लाख रुपए की मांग की, ताकि फतेहगढ़ साहिब में उनके स्क्रैप बिजनेस से जुड़े 2023 के एफआईआर को 'सेटल' किया जा सके। इस केस में भुल्लर का साथ देने वाला कृष्ण भी गिरफ्तार हुआ। गिरफ्तारी के बाद पंजाब सरकार ने 18 अक्टूबर को भुल्लर को निलंबित कर दिया, क्योंकि गिरफ्तारी के 48 घंटे बाद भी हिरासत जारी रही।
7 करोड़ से अधिकर नकद बरामद
भुल्लर पूर्व पंजाब डीजीपी एम.एस. भुल्लर के बेटे हैं। 16-17 अक्टूबर को भुल्लर के चंडीगढ़ स्थित आवास और अन्य जगहों पर छापेमारी में सीबीआई को भारी मात्रा में संपत्ति बरामद हुई। नकद में 7.36 करोड़ रुपए (जिनमें से 7.36 करोड़ जब्त), 2.5 किलो सोने के आभूषण और चांदी की वस्तुएं (मूल्य 2.32 करोड़), 26 ब्रांडेड लग्जरी घड़ियां और 5 महंगी कारें (मर्सिडीज, ऑडी, इनोवा, फॉर्च्यूनर) मिलीं। इसके अलावा, 100 लीटर शराब (108 बोतलें समराला फार्महाउस से), हथियार और 50 से अधिक अचल संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए।
भुल्लर के पास क्या-क्या मिला
वित्तीय संपत्तियों में भुल्लर और परिवार के नाम पर 5 बैंक खाते और 2 फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) में 2.95 करोड़ का बैलेंस था। अचल संपत्ति में चंडीगढ़ के सेक्टर 40-बी (हाउस नंबर 1489) और सेक्टर 39 (फ्लैट नंबर 1014), मोहाली, होशियारपुर व लुधियाना में 150 एकड़ कृषि भूमि व व्यावसायिक संपत्तियां शामिल हैं। शिकायत में कहा गया कि 1 अगस्त से 17 अक्टूबर 2025 तक की अवधि में ये संपत्तियां उनकी ज्ञात आय से कहीं अधिक हैं, जो अवैध कमाई का संकेत देती हैं।
भुल्लर (2009 बैच आईपीएस) को 16 अक्टूबर को चंडीगढ़ में उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता आकाश बत्ता ने आरोप लगाया कि भुल्लर ने उनके मध्यस्थ के जरिए 8 लाख रुपए की मांग की, ताकि फतेहगढ़ साहिब में उनके स्क्रैप बिजनेस से जुड़े 2023 के एफआईआर को 'सेटल' किया जा सके। इस केस में भुल्लर का साथ देने वाला कृष्ण भी गिरफ्तार हुआ। गिरफ्तारी के बाद पंजाब सरकार ने 18 अक्टूबर को भुल्लर को निलंबित कर दिया, क्योंकि गिरफ्तारी के 48 घंटे बाद भी हिरासत जारी रही।
7 करोड़ से अधिकर नकद बरामद
भुल्लर पूर्व पंजाब डीजीपी एम.एस. भुल्लर के बेटे हैं। 16-17 अक्टूबर को भुल्लर के चंडीगढ़ स्थित आवास और अन्य जगहों पर छापेमारी में सीबीआई को भारी मात्रा में संपत्ति बरामद हुई। नकद में 7.36 करोड़ रुपए (जिनमें से 7.36 करोड़ जब्त), 2.5 किलो सोने के आभूषण और चांदी की वस्तुएं (मूल्य 2.32 करोड़), 26 ब्रांडेड लग्जरी घड़ियां और 5 महंगी कारें (मर्सिडीज, ऑडी, इनोवा, फॉर्च्यूनर) मिलीं। इसके अलावा, 100 लीटर शराब (108 बोतलें समराला फार्महाउस से), हथियार और 50 से अधिक अचल संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए।
भुल्लर के पास क्या-क्या मिला
वित्तीय संपत्तियों में भुल्लर और परिवार के नाम पर 5 बैंक खाते और 2 फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) में 2.95 करोड़ का बैलेंस था। अचल संपत्ति में चंडीगढ़ के सेक्टर 40-बी (हाउस नंबर 1489) और सेक्टर 39 (फ्लैट नंबर 1014), मोहाली, होशियारपुर व लुधियाना में 150 एकड़ कृषि भूमि व व्यावसायिक संपत्तियां शामिल हैं। शिकायत में कहा गया कि 1 अगस्त से 17 अक्टूबर 2025 तक की अवधि में ये संपत्तियां उनकी ज्ञात आय से कहीं अधिक हैं, जो अवैध कमाई का संकेत देती हैं।
You may also like

बाल बाल बच गईं एक्ट्रेस रुचिता जाधव, किडनैपर रोहित आर्य इन्हें भी बनाना चाहता था बंधक! सामने आई वॉट्सऐप चैट

सरकारी अस्पताल हुए बीमार, मुफ्त दवा के लिए भटक रहे तीमारदार: सौरभ भारद्वाज

भारत का राजकोषीय घाटा अप्रैल-सितंबर अवधि में पूरे वर्ष के लक्ष्य का 36.5 प्रतिशत रहा

AUS vs IND 2025: जसप्रीत बुमराह की आग उगलती यॉर्कर ने मैथ्यू शार्ट को किया चारो खाने चित, देखें वायरल वीडियो

रक्त को शुद्ध करने समेत कई औषधि गुणों से भरपूर कचनार के फूल, कई समस्याओं से दिलाता है निजात




