अगली ख़बर
Newszop

संजय दत्त की विदेश में नौकरी करने वाली बेटी के आगे बॉलीवुड भी फीका, लाल कपड़ों में कहर ढा गईं 37 की त्रिशाला

Send Push
संजय दत्त के फिल्मी करियर की तरह ही उनकी पर्सनल लाइफ भी खूब सुर्खियों में रही है। उन्होंने तीन शादियां की, जिसमें पहली ऋचा शर्मा से हुई। जिनका 32 साल की उम्र में ब्रेन ट्यूमर से निधन हो गया, तो 1988 में रिया पिल्लई से हुई दूसरी शादी 2005 में टूट गई और अब वह मान्यता दत्त के साथ हैं। लेकिन, यहां हम उनकी शादियों का जिक्र नहीं कर रहे हैं, बल्कि अपनी पहली शादी से हुई बेटी त्रिशाला दत्त की बात करने जा रहे हैं, जो विदेश में नौकरी करती हैं और उनकी लेटेस्ट तस्वीरों ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया।

दरअसल, 37 साल की त्रिशाला ने अपनी एक इवेंट के दौरान की फोटोज शेयर की हैं। जहां उनका स्टाइल इतना कातिलाना लगा कि उसके आगे तो अच्छे- अच्छे स्टार किड्स क्या हीरोइनों का ग्लैमर भी फीका पड़ जाए। यही नहीं त्रिशाला की खूबसूरती को देखकर आप उन्हें संजय की तीसरी बीवी संग हुई नीली आंखों वाली बिटिया से जरा भी कम नहीं समझेंगे। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @trishaladutt/ kripapateljoshi_official)



दोस्त की ब्रांड के हैं कपड़े
कभी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट रखने वाली, तो कभी पब्लिक कर देने वाली त्रिशाला ने अपनी फ्रेंड की डिजाइन की ड्रेस में अपनी फोटोज शेयर की हैं। निशी सिंह की ब्रांड सजदा से वह डीप रेड कलर की वेलवेट ड्रेस में नजर आ रही हैं। जिसमें मॉडर्न ट्विस्ट के साथ रीगल एलिगेंस का परफेक्ट मेल देखने को मिला, जो त्रिशाला के लुक को बेहद स्टनिंग बना गया।



रॉयल लगा अंदाज
त्रिशाला ने अपनी फोटो शेयर करने के साथ ही ड्रेस की डीटेल्स के बारे में भी बताया। जिसके अनुसार, वेलवेट ड्रेस पर इंटीक्रेट गोल्ड एम्ब्रॉयडरी की गई है, जो इसमें रीचनेस लेकर आ रही है। उन्होंने फ्लोइ स्कर्ट पहनी, तो साथ में बॉडी फिटेड कॉर्सेट स्टाइल अपर पोर्शन का कॉम्बो बढ़िया लगा। जिसमें उनका अंदाज एकदम रॉयल वाइब्स दे रहा है।


image


डीटेल्स पर दीजिए ध्यान
दरअसल, त्रिशाला की चोली को स्लीवलेस रखते हुए वी नेक दी है। जिस पर फ्लोरल पैटर्न के साथ नेकलाइन के बॉर्डर पर हुई गोल्ड एम्ब्रॉयडरी क्लासी लगी, तो पैच वर्क इसे खूबसूरती-से हाइलाइट कर गया। जिसके साथ चोली से अटैच शॉल शानदार लगा, जो स्लीव्स जैसी फील दे रहा है। जिस पर भी जालीदार पैटर्न के साथ फूलों की बेल बनी है। जिससे पूरा अपर पोर्शन हैवी बन गया।





प्लीटेड स्कर्ट लगी क्लासी
जब बारी स्कर्ट की आई, तो इसे प्लेन रेड रखा। जिसकी छोटी- छोटी प्लीट्स इसे घेरदार लुक दे रही हैं, जो शानदार लगा। वहीं, वेस्ट पर उन्होंने अपनी चोली जैसा मैचिंग शॉल टाई किया। जिस पर हुआ फ्लोरल काम और बॉर्डर पर लगी मोतियों वाली रेड लटकन इसे क्लासी बना गई। अब अपर पोर्शन पर जहां हैवी वर्क देखने को मिला, तो नीचे स्कर्ट प्लेन है। ऐसे में लुक में बैलेंस क्रिएट हुआ, जो बढ़िया लगा और उनका प्लीटेड स्कर्ट में ग्लैमरस रूप देखते ही बना।


image


जूलरी को नहीं किया ओवर
त्रिशाला की ड्रेस में इतना ड्रामा पहले से ही है कि उन्होंने भी इसे ही हाइलाइट होने दिया और जूलरी को ओवर नहीं किया। वह स्टेटमेंट इयररिंग्स पहने दिखीं, तो हाथ में ब्रेसलेट और रिंग्स वियर कर ली। जितना ही उनके लुक को सुंदर और क्लासी बनाने के लिए काफी लगा। जिसे उन्होंने बालों को कर्ल करके हाफ पोनीटेल बनाकर पूरा किया। जहां संजय दत्त की बेटी का स्टाइल कमाल का लगा।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें