Next Story
Newszop

प्रेमी के साथ मिलकर बनाया प्लान, शादी से दो दिन पहले की होने वाली पति की हत्या... हिला देगी हरियाणा की ये खबर

Send Push
फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में पीटीआई टीचर गौरव की पिटाई कर हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरव की मंगेतर ने प्रेमी से कहकर उसपर हमला करवाया था। दो दिन से कोमा में रहने के बाद गौरव ने देर रात दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि पकड़े गए एक आरोपी सौरव का युवती से चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान उसकी शादी गौरव से तय हो गई थी। ये बात आरोपी को नागवार गुजरी। उसने प्रेमिका के कहने पर गौरव की बरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में अब हत्या का केस दर्ज कर लिया है। जानें पूरा मामलामृतक टीचर की सगाई 15 अप्रैल को हुई थी। 19 अप्रैल को बारात लेकर अलीगढ़ जाना था। टीचर होने वाली पत्नी ने उसकी फोटो प्रेमी को भेजकर पहले रेकी कराई फिर उस पर जानलेवा हमला किया। टीचर के पिता की शिकायत पर पुलिस ने युवती, उसके प्रेमी समेत पांच लोगों पर केस दर्ज किया था। अब पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस शिकायत में क्यापुलिस को शिकायत में मृतक के पिता ने बताया कि उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा गौरव बीपीटीपी एरिया में स्थित एक निजी स्कूल में पीटीआई टीचर था। उसका रिश्ता बल्लभगढ़ की त्रिखा कॉलोनी की रहने वाली युवती से तय हुआ था। युवती का परिवार मूलरूप से यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला है। प्रेमचंद्र ने बताया कि रिश्ता होने के लगभग 20 दिन बाद तिगांव निवासी सौरव नागर नामक लड़के ने 28 मार्च 2025 को गौरव को जाट चौक BPTP के पास रोक लिया। उस समय सौरव के साथ सोनू नाम का लड़का भी था। दोनों ने गौरव से कहा कि युवती से शादी मत करना नहीं तो जान से मार देंगे। शादी से दो दिन पहले कर दी हत्याप्रेमचंद ने बताया कि 17 अप्रैल को दोपहर करीब एक बजे गौरव अपनी कार से बल्लभगढ़ सामान लेने गया था। सामान लेकर वह घर वापस आ रहा था। जैसे ही वह IMT में अपने गांव के मोड़ पर पहुंचा तो कुछ लड़कों ने हथियार के बल पर गौरव को जबरन रोक लिया और रॉड, डंडे से गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए गौरव को गाड़ी से बाहर खींचकर उसपर हमला कर दिया। हमलावरों ने गौरव के दोनों पैर, हाथ तोड़ दिए और सिर में भी चोटें मारी। पीड़ित को बेहोशी की हालत में छोड़कर हमलावर फरार हो गए। गौरव सड़क पर ही तड़प रहा था। किसी राहगीर ने उसी के फोन से परिजनों को सूचना दी। तत्काल उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। दो दिन बाद उसकी मौत हो गई।
Loving Newspoint? Download the app now