Next Story
Newszop

जयपुर में कोरोना पॉजिटिव 2 लोगों की मौत, जोधपुर में 40 दिन का नवजात भी संक्रमित, पढ़ें आज कितने संक्रमित मिले

Send Push
जयपुर: राजस्थान में एक बार फिर कोरोना का असर बढ़ता नजर आ रहा है। सोमवार को जयपुर में दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई। इनमें एक 26 वर्षीय युवक शामिल है, जिसे पहले से टीबी था और वह प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती था। वहीं, रेलवे स्टेशन पर मृत मिले एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। राजस्थान में रविवार तक कोराेना पॉजिटिव की संख्या 15 थी। प्रदेश में 9 नए संक्रमित, जोधपुर में बढ़ रही चिंतासोमवार को पूरे प्रदेश में कोरोना के 9 नए केस सामने आए हैं, जिनमें से 5 केस जयपुर और 4 केस जोधपुर से हैं। जोधपुर में पिछले तीन दिनों में कुल 9 केस सामने आ चुके हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। नवजात तक पहुंचे संक्रमण की चपेट मेंजोधपुर में सबसे चिंताजनक मामला एक 40 दिन के नवजात का है, जो कोविड पॉजिटिव पाया गया है। नवजात का जन्म 16 अप्रैल को हुआ था और फिलहाल उसे एनआईसीयू में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। एमडीएम और एम्स जोधपुर में भर्ती मरीजजोधपुर के एमडीएम हॉस्पिटल में भर्ती रामेश्वर नगर निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मरीज पहले से वेंटिलेटर पर था। वहीं, एम्स जोधपुर में भर्ती डीडवाना निवासी 26 साल की महिला और बालेसर निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा पाली निवासी एक परिवार के नवजात की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जयपुर में एक केस की थाइलैंड यात्रा हिस्ट्रीजयपुर के पांच नए केसों में से एक युवक हाल ही में थाइलैंड से लौटा है, जिससे संक्रमण की बाहरी कड़ी की भी आशंका जताई जा रही है। पहले भी सामने आ चुके हैं नवजात के केसइससे पहले रविवार को जोधपुर एम्स में एक नवजात सहित एक केस और शनिवार को चार केस सामने आ चुके हैं। इस प्रकार, जोधपुर में पिछले तीन दिन में कुल 9 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग सतर्क, निगरानी बढ़ाई गईस्वास्थ्य विभाग ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित इलाकों में निगरानी और सैंपलिंग की प्रक्रिया तेज कर दी है।
Loving Newspoint? Download the app now