मुंबई: महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई में हिंदी भाषियों को निशाना बनाए जाने की कई घटनाओं के बाद एक बार फिर से भाषा विवाद सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक कस्टमर ने पिज्जा के पैसे देने से इसलिए इनकार किया कि डिलीवरी बॉय को मराठी बोलनी नहीं आती थी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पिछले दिनों जब मुंबई में राज ठाकरे की अगुवाई वाली मनसे ने मराठी नहीं बोलने पर उपद्रव शुरू किया था तब सीएम फडणवीस ने कड़ी नसीहत दी थी। उन्होंने कहा था कि मराठी सभी को बोलनी चाहिए लेकिन वह मुंबई और महाराष्ट्र में गुंडागर्दी नहीं होने देंगे। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगा।
पैसे चाहिए तो मराठी बोलनी पड़ेगीये ताजा विवाद मुंबई के भांडुप इलाके में साईं राधे नाम की बिल्डिंग में डोमिनोज़ पिज्जा के डिलीवरी बॉय रोहित लेवरे को सोमवार रात कस्टमर ने पिज्जा के पैसे देने से इसलिए इनकार किया कि रोहित को मराठी बोलनी नहीं आती थी। कस्टमर ने कहा कि पैसे चाहिए तो मराठी बोलनी पड़ेगी। एक मिनट चार सेकेंड के वीडियो में ऑर्डर प्लेस करने वाले पैसे देने से मना कर देते हैं। जब डिलीवरी बॉय विरोध करता है तो वह कहते हैं ऑर्डर खराब है। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा मराठी बोलने के विवश करने और पिज्जा डिलीवरी बॉय के साथ भाषा विवाद करने पर तीखी आलोचना भी हो रही है। सोशल मीडिया पर डिलीवरी बॉय के साथ दुर्व्यवहार करने वालों की निंदा की जा रही है। सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रियाओं में यूजर्स ने लिखा है कि इन्हें नहीं पता है कि गरीब कैसे दो रुपये कमाता है? भांडुप पुलिस ने अभी इस बारे में कोई प्रतिक्रिया साझा नहीं की है।#Mumbai में डोमिनोज पिज्जा के डिलीवरी बॉय को कस्टमर ने कहा "मराठी बोलो..तो ही पैसे देंगे..12 मई को भांडुप इलाके में डोमिनोज़ पिज्जा के डिलीवरी बॉय रोहित लेवरे को कस्टमर ने पिज्जा के पैसे देने से मना किया क्योंकि "रोहित को मराठी बोलनी नहीं आती..वीडियो आया सामने..@TNNavbharat pic.twitter.com/4x1X0VRX4N
— Atul singh (@atuljmd123) May 13, 2025
You may also like
क्रेडिट कार्ड में एक्सपायरी डेट और सीवीवी क्यों छपी होते हैं ? विस्तार से जानते हैं इनके महत्व
जीवन में सफलता पाना है तो अपनाएं चाणक्य के ये सूत्र, कभी नही होगी हार
Health Tips : गर्मी में पेट के लिए वरदान हैं ये फल, भूख मिटाने के साथ...
कैन फिल्म फेस्टिवल में रॉबर्ट डि नीरो को सम्मानित करते लियोनार्डो डिकैप्रियो
राजस्थान: रजिस्ट्री के नाम पर मांगी रिश्वत, कोटा में ACB ने तहसीलदार और गार्ड की खोल दी परतें