Mahindra Tractor Sale In India: महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए बीता सितंबर महीना काफी जबरदस्त रहा। सितंबर 2025 में इस देसी कंपनी ने ट्रैक्टर बिक्री का एक नया रेकॉर्ड बना दिया है। बीते महीने महिंद्रा एंड महिंद्रा में कुल 64,946 ट्रैक्टर बेचे और यह संख्या सितंबर 2024 के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा है। निर्यात समेत कंपनी ने कुल 66,111 ट्रैक्टर पिछले महीने बेचे और यह सालाना तौर पर 49 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाती है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट बिजनेस (FEB) ने अपनी अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के ट्रैक्टर्स की बंपर डिमांड के पीछे कई कारण रहे, जिनमें फेस्टिवल डिमांड और खेती के अच्छे माहौल के साथ ही सरकार द्वारा जीएसटी दरों में बदलाव के बाद कीमतों का घटा है। अच्छी मॉनसून और खरीफ फसल की उम्मीद ने भी बिक्री को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है।
सितंबर में रेकॉर्ड सेलअब आपको विस्तार से महिंद्रा कंपनी के ट्रैक्टर की सितंबर 2025 सेल्स रिपोर्ट बताएं तो पिछले महीने कंपनी ने घरेलू बाजार में 64,946 ट्रैक्टर बेचे। यह आंकड़ा पिछले साल सितंबर में बिके 43,201 ट्रैक्टर के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा है। कंपनी ने सितंबर 2025 में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की है। महिंद्रा ने कुल 66,111 ट्रैक्टर बेचे, जिसमें विदेशों में भेजे गए ट्रैक्टर भी शामिल हैं। पिछले साल सितंबर में बिके 44,256 ट्रैक्टरों के मुकाबले यह 49 फीसदी ज्यादा है। पिछले महीने 1,165 ट्रैक्टर विदेशों में भेजे गए। विदेशों में भी महिंद्रा के ट्रैक्टर्स की बिक्री 10 फीसदी बढ़ी है।
नवरात्रि में ट्रैक्टर्स की बिक्री हुई दोगुनीमहिंद्रा एंड महिंद्रा के अधिकारियों का कहना है कि टैक्स दरों में कमी से ट्रैक्टर खरीदने वाले ग्राहकों को तुरंत फायदा मिला। इस बदलाव का सीधा असर बाजार पर दिखा। इस साल नवरात्रि के पहले 9 दिनों में ही ट्रैक्टरों की मांग दोगुनी हो गई। त्योहारों का मौसम भी इस बार सितंबर में ही शुरू हो गया, जबकि 2024 में यह अक्टूबर में था। त्योहारों के जल्दी आने से भी बिक्री में तेजी देखने को मिली।
अप्रैल से सितंबर तक बिके 2.47 लाख ट्रैक्टरअब आपको महिंद्रा एंड महिंद्रा के ट्रैक्टर्स की बिक्री के हालिया कुछ महीनों के आंकड़े देखें तो इस साल अप्रैल से सितंबर के बीच कंपनी ने देश में कुल 2,47,336 ट्रैक्टर बेचे और यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बिके 2,06,236 ट्रैक्टरों के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा है। बीते 6 महीने की अवधि में निर्यात भी बढ़ा है और बढ़कर 9,689 यूनिट हो गया है। पिछले साल यह 8,613 यूनिट था। निर्यात में भी 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के ट्रैक्टर्स की बंपर डिमांड के पीछे कई कारण रहे, जिनमें फेस्टिवल डिमांड और खेती के अच्छे माहौल के साथ ही सरकार द्वारा जीएसटी दरों में बदलाव के बाद कीमतों का घटा है। अच्छी मॉनसून और खरीफ फसल की उम्मीद ने भी बिक्री को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है।

सितंबर में रेकॉर्ड सेलअब आपको विस्तार से महिंद्रा कंपनी के ट्रैक्टर की सितंबर 2025 सेल्स रिपोर्ट बताएं तो पिछले महीने कंपनी ने घरेलू बाजार में 64,946 ट्रैक्टर बेचे। यह आंकड़ा पिछले साल सितंबर में बिके 43,201 ट्रैक्टर के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा है। कंपनी ने सितंबर 2025 में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की है। महिंद्रा ने कुल 66,111 ट्रैक्टर बेचे, जिसमें विदेशों में भेजे गए ट्रैक्टर भी शामिल हैं। पिछले साल सितंबर में बिके 44,256 ट्रैक्टरों के मुकाबले यह 49 फीसदी ज्यादा है। पिछले महीने 1,165 ट्रैक्टर विदेशों में भेजे गए। विदेशों में भी महिंद्रा के ट्रैक्टर्स की बिक्री 10 फीसदी बढ़ी है।
नवरात्रि में ट्रैक्टर्स की बिक्री हुई दोगुनीमहिंद्रा एंड महिंद्रा के अधिकारियों का कहना है कि टैक्स दरों में कमी से ट्रैक्टर खरीदने वाले ग्राहकों को तुरंत फायदा मिला। इस बदलाव का सीधा असर बाजार पर दिखा। इस साल नवरात्रि के पहले 9 दिनों में ही ट्रैक्टरों की मांग दोगुनी हो गई। त्योहारों का मौसम भी इस बार सितंबर में ही शुरू हो गया, जबकि 2024 में यह अक्टूबर में था। त्योहारों के जल्दी आने से भी बिक्री में तेजी देखने को मिली।
अप्रैल से सितंबर तक बिके 2.47 लाख ट्रैक्टरअब आपको महिंद्रा एंड महिंद्रा के ट्रैक्टर्स की बिक्री के हालिया कुछ महीनों के आंकड़े देखें तो इस साल अप्रैल से सितंबर के बीच कंपनी ने देश में कुल 2,47,336 ट्रैक्टर बेचे और यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बिके 2,06,236 ट्रैक्टरों के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा है। बीते 6 महीने की अवधि में निर्यात भी बढ़ा है और बढ़कर 9,689 यूनिट हो गया है। पिछले साल यह 8,613 यूनिट था। निर्यात में भी 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
You may also like
₹1000 की SIP से 4 साल में ₹57,000 कमाएँ, आसान तरीका जानें!
India Economic Policy: चीन दे रहा बोइंग को टक्कर, हम जेट इंजन न बना पाए... भारत ने कहां की चूक? एक्सपर्ट का फूटा गुस्सा
दशहरा चल समारोह में भगदड़, बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच विवाद, जमकर हुई फायरिंग
रूस ने फिर शुरू किया MiG-41 प्रोजेक्ट, निशाने पर अमेरिका का F-35 फाइटर जेट, क्या है पुतिन का ये नया घातक हथियार?
चाणक्य नीति: किन 4 तरह की महिलाओं` से सावधान रहें पुरुष. ये न चैन से जीने देती हैं न मरने