Next Story
Newszop

Navratri 2025: नवरात्रि में जन्मी बिटिया रानी के लिए चुनें 5 नामों से कोई एक, जिंदगी भर बनी रहेगी मां दुर्गा की कृपा

Send Push
आज से शारदीय नवरात्रि के पावन दिनों की शुरुआत हो चुकी है। 22 सितंबर से लेकर 30 सितंबर यानी नवमी तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाएगी। साथ ही, भक्त पूरे श्रद्धाभाव से व्रत भी रखेंगे। ऐसे में शुभ अवसर पर अगर आपके घर बिटिया रानी ने जन्म लिया है, तो आप अपनी लाडली के लिए मां दुर्गा और उनके स्वरूपों से प्रेरित नाम चुन सकते हैं। ये नाम रखने से आपकी लाडली पर मां दुर्गा की कृपा जीवनभर बनी रहेगी। ऐसे में, आप चाहें तो एस्ट्रोलॉजिस्ट अभय खन्ना द्वारा सुझाए गए कुछ शुभ और पवित्र नामों को आप चुन सकते हैं। ये नाम न केवल यून‍िक हैं, बल्‍क‍ि सुनने में भी बेहद प्‍यारे लगते हैं।



एस्ट्रोलॉजिस्ट की ओर से जारी इंस्टाग्राम वीडियो में वे कहते हैं कि आप चाहें तो मां दुर्गा से प्रेरित अपनी बेटी का नाम यवनिका रख सकते हैं, जिसका अर्थ है ‘पावरफुल’। इसके अलावाबेटी के लिए आरवी नाम भी चुन सकते हैं, जिसका अर्थ होता है ‘शांति’। साथ ही, बिटिया रानी के लिए सिआरा नाम भी बेहतर होगा, जिसका मतलब होता है ‘शुद्ध’। इसके अलावा, आप द्युति नाम भी रख सकते हैं, जिसका अर्थ है ‘ग्लोरी’।



यहां देखें पूरा वीड‍ियो





इन नामों के अलावा, अगर आप चाहें तो अपनी बेटी का नाम आद्या भी रख सकते हैं, जिसका अर्थ होता है ‘फर्स्ट पॉवर’। इसके साथ ही, आप सिया नाम भी चुन सकते हैं, जो मां दुर्गा से प्रेरित एक सुंदर और पवित्र नाम है। इसके अलावा, अगर आप ट्रेडिशनल नाम चुनना चाहते हैं, तो आप अंबिका, शक्ति, वैष्णवी, कात्यायनी और पार्वती नामों में से भी कोई एक चुन सकते हैं। ये नाम न केवल पारंपरिक हैं, बल्कि मां दुर्गा की कृपा और आशीर्वाद का प्रतीक भी माने जाते हैं। इसील‍िए आप चाहें तो आप इन नेम्‍स में से कोई चुन सकते हैं।



ड‍िस्‍केलमर: इस लेख में दी गई सूचना इंस्‍टाग्राम रील और इंटरनेट पर म‍िली जानकारी पर आधार‍ित है। एनबीटी इसकी सत्‍यता और सटकीता की जि‍म्‍मेदारी नहीं लेता है।

Loving Newspoint? Download the app now