गुड़गांव : ट्रैफिक नियम तोड़ा तो आपका चालान एआई बेस्ड कैमरे से होगा। शहर में 41 जगहों पर एडवांस एआई बेस्ड कैमरे लग गए है। डीजीपी के आदेश के बाद अब मैन्युअल के बजाय कैमरा बेस्ड चालान अधिक होंगे। इनमें भी एआई बेस्ड कैमरे से कार्रवाई से होगी। यह कैमरे रियल टाइम में डेटा कैप्चर करेंगे, जो नैशनल इंफॉर्मेशन सेंटर जाएगा। यहां वाहनों का नंबर प्लेट के आधार पर रजिस्ट्रेनशन और अन्य जानकारी के साथ मिलान करने के बाद जानकारी ट्रैफिक पुलिस और पुलिस के पास आएगी। इसके बाद एसएमएस और पोस्ट से चालान वाहन चालक के घर जाएगा।
41 जगह लगे एडवांस सीसीटीवी एआई बेस्ड
एक दिन पहले ही प्रदेश के डीजीपी ने यह आदेश जारी किए हैं कि जहां सीसीटीवी लगे हैं, वहां मैन्युअल चालान न किए जाएं। इसके बाद अब ट्रैफिक पुलिस का फोकस कैमरे से ही चालान का होगा। सेक्टर-44 जीएमडीए ऑफिस में बने इंटीग्रेटिड कमांड कंट्रोल रूम में एआई बेस्ट कैमरों से चालान का फोकस किया जाएगा। जिलेभर में 206 लोकेशन पर 1200 सीसीटीवी लगे हैं। इनमें से 110 लोकेश पर गुड़गांव 800 और बाकी लोकेशन पर मानेसर में 400 सीसीटीवी लगे हैं। इनमें से 41 जगह लगे एडवांस सीसीटीवी एआई बेस्ड हैं। 28 प्वॉइंटस पर एएनपीआर कैमरे हैं। 13 जगह रेड लाइट वायलेशन डिटेक्ट वाले कैमरे हैं। इन कैमरों को ही एआई बेस्ड किया गया है। हाल में ही यह तकनीक इन कैमरों में लगी है। अब मैन्युअल की बजाय पोस्टल चालान अधिक होंगे।
ऐसे काम करेगा एआई बेस्ड कैमरा
एआई बेस्ड कैमरों से रियल टाइम में सबूत के साथ वाहन की डिटेल आएगी। वह कैमरा उसी साइड मूव करेगा, जहां नियम तोड़ने वाले वाहन की जानकारी रडार से मिलेगी। वाहन की नंबर प्लेट के अलावा चालक का मोबाइल नंबर, विडियो, नियम तोड़ते वक्त के फोटो आदि जानकारी कैमरे में आ जाएगी। इसके बाद इस जानकारी के मिलान करने के लिए सेक्टर-44 जीएमडीए ऑफिस के कमांड कंट्रोल रूम से डिटेल नैशनल इंफॉर्मेशन सेंटर चंडीगढ़ जाएगी। यहां से वाहन नंबर, मोबाइल नंबर, वाहन मालिक का नाम, गाड़ी की डिटेल और नियम तोड़ने की लोकेशन के साथ पूरी जानकारी पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के पास आएगी।
41 जगह लगे एडवांस सीसीटीवी एआई बेस्ड
एक दिन पहले ही प्रदेश के डीजीपी ने यह आदेश जारी किए हैं कि जहां सीसीटीवी लगे हैं, वहां मैन्युअल चालान न किए जाएं। इसके बाद अब ट्रैफिक पुलिस का फोकस कैमरे से ही चालान का होगा। सेक्टर-44 जीएमडीए ऑफिस में बने इंटीग्रेटिड कमांड कंट्रोल रूम में एआई बेस्ट कैमरों से चालान का फोकस किया जाएगा। जिलेभर में 206 लोकेशन पर 1200 सीसीटीवी लगे हैं। इनमें से 110 लोकेश पर गुड़गांव 800 और बाकी लोकेशन पर मानेसर में 400 सीसीटीवी लगे हैं। इनमें से 41 जगह लगे एडवांस सीसीटीवी एआई बेस्ड हैं। 28 प्वॉइंटस पर एएनपीआर कैमरे हैं। 13 जगह रेड लाइट वायलेशन डिटेक्ट वाले कैमरे हैं। इन कैमरों को ही एआई बेस्ड किया गया है। हाल में ही यह तकनीक इन कैमरों में लगी है। अब मैन्युअल की बजाय पोस्टल चालान अधिक होंगे।
ऐसे काम करेगा एआई बेस्ड कैमरा
एआई बेस्ड कैमरों से रियल टाइम में सबूत के साथ वाहन की डिटेल आएगी। वह कैमरा उसी साइड मूव करेगा, जहां नियम तोड़ने वाले वाहन की जानकारी रडार से मिलेगी। वाहन की नंबर प्लेट के अलावा चालक का मोबाइल नंबर, विडियो, नियम तोड़ते वक्त के फोटो आदि जानकारी कैमरे में आ जाएगी। इसके बाद इस जानकारी के मिलान करने के लिए सेक्टर-44 जीएमडीए ऑफिस के कमांड कंट्रोल रूम से डिटेल नैशनल इंफॉर्मेशन सेंटर चंडीगढ़ जाएगी। यहां से वाहन नंबर, मोबाइल नंबर, वाहन मालिक का नाम, गाड़ी की डिटेल और नियम तोड़ने की लोकेशन के साथ पूरी जानकारी पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के पास आएगी।
You may also like

चीन ने चली मुंह में राम बगल में छुरी वाली चाल...गुपचुप तरीके से अरुणाचल सीमा पर जंगी जेट्स के लिए बनाए 36 शेल्टर

क्या असंभव हो जाएगा AI वीडियो को पहचानना? सोशल मीडिया के चेकिंग टूल्स को बाईपास कर गया Sora का वीडियो

लहसुनˈ को जेब में रखने से होते है ये जबरदस्त फायदे, क्लिक करके जाने पूरी खबर﹒

समंदर की गहराई में चीन का नया कमाल, यहां जानिए क्यों खास है ये Underwater Data Centre?

AUS vs IND 2025: “मेरे हिसाब से कैच छूटेंगे” – सूर्यकुमार यादव ने भारत के गिरते फील्डिंग स्तर पर खुलकर बात की




