अब वो दिन दूर नहीं जब आपको राशन खरीदने के लिए किसी दुकान पर जाने की बात तो छोड़िए किसी ग्रोसरी ऐप तक को नहीं खोलना पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि यह काम अब कोई और नहीं बल्कि खुद ChatGPT करेगा। दरअसल OpenAI ने भारत की नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी कि NPCI और फिनटेक कंपनी रेजरपे के साथ मिलकर एक पायलट प्रोग्राम शुरू किया है। इस प्रोग्राम के चलते अब ChatGPT पर UPI पेमेंट्स कर पाना संभव होगा। यह भारत के रियल-टाइम पेमेंट सिस्टम को AI चैटबॉट से जोड़ने की पहली और बड़ी कोशिश है।
क्या है मकसद?अब एक बार को UPI और AI चैटबॉट का कॉम्बो खतरनाक लग सकता है क्योंकि यहां सवाल पैसों की सुरक्षा का आ जाता है। हालांकि ChatGPT में UPI पेमेंट की सर्विस देने का मकसद चैट इंटरफेस के अंदर ही पूरी खरीदारी करने की सुविधा देना है। इससे लोग ChatGPT से बातें करते हुए न सिर्फ अपने लिए सामान खरीद पाएंगे बल्कि ChatGPT के जरिए ही पेमेंट भी कर लेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनियां इस सिस्टम को सिक्योर और पुख्ता बनाने में जुटी हैं, ताकि जल्द से जल्द इसे लोगों के आगे पेश किया जा सके।
कैसे कर पाएंगे पेमेंटइससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है। जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक शॉपिंग लिस्ट ChatGPT में अपलोड करते ही AI चैटबॉट ऑर्डर करने का काम शुरू कर देता है। इसके बाद वीडियो में दिखाया गया है कि ChatGPT यूजर से सामान और पेमेंट किस आईडी से होगी इस बारे में डिटेल कंफर्म करता है। एक बार सहमति मिल जाने के बाद ChatGPT आउट ऑफ स्टॉक सामान का अपडेट यूजर को देता है और बताता है कि किस तरह उसने अमूल घी के 500ML के पैक को 1 लीटर के पैक से बदल दिया है।
इस पर यूजर की सहमति मिल जाने के बाद ChatGPT सारे सामान की डिटेल और टोटल अमाउंट के बारे में बताकर यूजर से ऑर्डर करने की फाइनल सेहमति लेगा। इसके बाद पेमेंट हो जाएगी और ChatGPT बताएगा कि आपका सामान रास्ते में है।
क्या है मकसद?अब एक बार को UPI और AI चैटबॉट का कॉम्बो खतरनाक लग सकता है क्योंकि यहां सवाल पैसों की सुरक्षा का आ जाता है। हालांकि ChatGPT में UPI पेमेंट की सर्विस देने का मकसद चैट इंटरफेस के अंदर ही पूरी खरीदारी करने की सुविधा देना है। इससे लोग ChatGPT से बातें करते हुए न सिर्फ अपने लिए सामान खरीद पाएंगे बल्कि ChatGPT के जरिए ही पेमेंट भी कर लेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनियां इस सिस्टम को सिक्योर और पुख्ता बनाने में जुटी हैं, ताकि जल्द से जल्द इसे लोगों के आगे पेश किया जा सके।
कैसे कर पाएंगे पेमेंटइससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है। जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक शॉपिंग लिस्ट ChatGPT में अपलोड करते ही AI चैटबॉट ऑर्डर करने का काम शुरू कर देता है। इसके बाद वीडियो में दिखाया गया है कि ChatGPT यूजर से सामान और पेमेंट किस आईडी से होगी इस बारे में डिटेल कंफर्म करता है। एक बार सहमति मिल जाने के बाद ChatGPT आउट ऑफ स्टॉक सामान का अपडेट यूजर को देता है और बताता है कि किस तरह उसने अमूल घी के 500ML के पैक को 1 लीटर के पैक से बदल दिया है।
View this post on Instagram
A post shared by AI | Future Tech | Latest AI News | Daily AI Drops | AI Startups (@mindwired.ai)
इस पर यूजर की सहमति मिल जाने के बाद ChatGPT सारे सामान की डिटेल और टोटल अमाउंट के बारे में बताकर यूजर से ऑर्डर करने की फाइनल सेहमति लेगा। इसके बाद पेमेंट हो जाएगी और ChatGPT बताएगा कि आपका सामान रास्ते में है।
You may also like
Surya Ghar Bijli Yojana : सोलर पैनल पर सरकार दे रही ₹50,000 तक की सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन
SBI RD Scheme : हर महीने थोड़ी राशि जमा करके बनाएं बड़ा फंड, जानें कैसे
पॉकेट मनी के लालच में शुरू किया था कपड़े उतारना,` लगी ऐसी लत बन गई एडल्ट स्टार, आज करोड़ों में खेलती है
AUS vs IND 2025: विराट कोहली और रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया तैयारियों पर पूर्व दिग्गज ने पूछे तीखे सवाल
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने दीपावली पर भारतवासियों को शुभकामनाएं दीं