नई दिल्ली: लाल किले धमाके में हो रही जांच की आंच संदिग्ध सुसाइड बॉम्बर डॉ उमर उन नबी उर्फ मोहम्मद उमर की मंगेतर के घर तक भी पहुंची है, जो खुद भी एक डॉक्टर है। पुलिस ने उमर के मंगेतर के घर से इलेक्ट्रोनिक गजेट, मोबाइल फोन और लैपटॉप जांच के सिलसिले में जब्त किए हैं। दोनों की सिर्फ सगाई हुई थी और घर वाले निकाह के इंतजार में थे, उससे पहले ही उमर के कार धमाके में खुद को उड़ाने की स्तब्ध कर देने वाली खबर आ गई।
संदिग्ध फिदायीन उमर की छवि अच्छी
दिल्ली ब्लास्ट का मुख्य संदिग्ध डॉ उमर उन नबी उर्फ मोहम्मद उमर जो अब तक आत्मघाती हमलावर के रूप में सामने आया है, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के कोइल गांव का रहने वाला था। वह बहुत ही मेधावी रहा है और उसके बारे में सुनकर उसके परिवार वाले और पूरा गांव भी स्तब्ध है। कोइल गांव श्रीनगर से करीब 35 किलोमीटर दूर है। गांव में उसकी छवि इतनी अच्छी रही है कि कोई उसकी करतूतों पर यकीन करने के लिए तैयार नहीं हो रहा। फरीदाबाद के अल फलाह यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर निकलने से पहले वह श्रीनगर के प्रतिष्ठित एसएमएचएस अस्पताल और अनंतनाग गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर बनकर काम कर चुका है।
निकाह की तैयारी में था उमर का परिवार
पुलिस पूछताछ और डीएनए सैंपल लेने के लिए मंगलवार को उमर की मां,पिता और दोनों भाइयों को उठा चुकी है। घर में अकेले उसकी गर्भवती भाभी मुजम्मिल रह गई। मुजम्मिल ने ET से बातचीत में कहा कि 'वह (उमर) हमारा मुख्य कमाने वाला और उम्मीद था।' 'हमने शुक्रवार को ही दोपहर बाद उससे बात की थी। वह बहुत ही बातूनी था और अपनी पढ़ाई के बारे में बातें करता था। हम उसकी निकाह की तैयारी कर रहे थे।'
यूपीएससी की तैयारी कर रही डॉक्टर मंगेतर
उमर नबी की सगाई श्रीनगर के हैदरपुरा की रहने वाली एक और डॉक्टर से ही हुई थी। पुलिस ने उसके घर में भी छापा मारा है। डॉक्टर बनने के बाद उसकी मंगेतर यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। उमर की भाभी ने एक और टीवी चैनल से बातचीत में कहा है कि 'शुक्रवार को उसी ने फोन किया और बोला कि ठीक हूं...मैंने बोला कि घर आ जाओ...'मैंने बोला है न कि मेरा एग्जाम है, मैं लाइब्रेरी में पढ़ने जाऊंगा'...मैंने कहा कि नहीं आ जाओ आपको कोई ढूंढ़ता है...हमें किसी ने फोन किया कि हमारे यहां रेड पड़ी है...उसके ससुराल वालों ने फोन किया था कि हमारे यहां रेड पड़ी है...तो हम भी घबरा गए और उससे कहा कि आप घर आ जाओ तो उसने कहा कि तीन दिन के बाद आऊंगा।'
परिजनों के पूछने पर उमर ने बंद किया फोन
पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश में नबी के घर से और उसके मंगेतर के घर से मोबाइल फोन, एक लैपटॉप समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक गजेट जब्त किए हैं। उमर की भाभी का कहना है कि 'हमने उसे एक और पड़ोसी डॉ.मुजम्मिल शकील की गिरफ्तारी के बारे में भी बताया जो कि उसी यूनिवर्सिटी ( अल-फलाह यूनिवर्सिटी) में काम करता है। लेकिन उसने कहा कि वह इसके बारे में कुछ नहीं जानता।' लेकिन, शनिवार (8 नवंबर, 2025) से उमर ने अपना फोन बंद कर लिया।
संदिग्ध फिदायीन उमर की छवि अच्छी
दिल्ली ब्लास्ट का मुख्य संदिग्ध डॉ उमर उन नबी उर्फ मोहम्मद उमर जो अब तक आत्मघाती हमलावर के रूप में सामने आया है, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के कोइल गांव का रहने वाला था। वह बहुत ही मेधावी रहा है और उसके बारे में सुनकर उसके परिवार वाले और पूरा गांव भी स्तब्ध है। कोइल गांव श्रीनगर से करीब 35 किलोमीटर दूर है। गांव में उसकी छवि इतनी अच्छी रही है कि कोई उसकी करतूतों पर यकीन करने के लिए तैयार नहीं हो रहा। फरीदाबाद के अल फलाह यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर निकलने से पहले वह श्रीनगर के प्रतिष्ठित एसएमएचएस अस्पताल और अनंतनाग गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर बनकर काम कर चुका है।
निकाह की तैयारी में था उमर का परिवार
पुलिस पूछताछ और डीएनए सैंपल लेने के लिए मंगलवार को उमर की मां,पिता और दोनों भाइयों को उठा चुकी है। घर में अकेले उसकी गर्भवती भाभी मुजम्मिल रह गई। मुजम्मिल ने ET से बातचीत में कहा कि 'वह (उमर) हमारा मुख्य कमाने वाला और उम्मीद था।' 'हमने शुक्रवार को ही दोपहर बाद उससे बात की थी। वह बहुत ही बातूनी था और अपनी पढ़ाई के बारे में बातें करता था। हम उसकी निकाह की तैयारी कर रहे थे।'
यूपीएससी की तैयारी कर रही डॉक्टर मंगेतर
उमर नबी की सगाई श्रीनगर के हैदरपुरा की रहने वाली एक और डॉक्टर से ही हुई थी। पुलिस ने उसके घर में भी छापा मारा है। डॉक्टर बनने के बाद उसकी मंगेतर यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। उमर की भाभी ने एक और टीवी चैनल से बातचीत में कहा है कि 'शुक्रवार को उसी ने फोन किया और बोला कि ठीक हूं...मैंने बोला कि घर आ जाओ...'मैंने बोला है न कि मेरा एग्जाम है, मैं लाइब्रेरी में पढ़ने जाऊंगा'...मैंने कहा कि नहीं आ जाओ आपको कोई ढूंढ़ता है...हमें किसी ने फोन किया कि हमारे यहां रेड पड़ी है...उसके ससुराल वालों ने फोन किया था कि हमारे यहां रेड पड़ी है...तो हम भी घबरा गए और उससे कहा कि आप घर आ जाओ तो उसने कहा कि तीन दिन के बाद आऊंगा।'
परिजनों के पूछने पर उमर ने बंद किया फोन
पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश में नबी के घर से और उसके मंगेतर के घर से मोबाइल फोन, एक लैपटॉप समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक गजेट जब्त किए हैं। उमर की भाभी का कहना है कि 'हमने उसे एक और पड़ोसी डॉ.मुजम्मिल शकील की गिरफ्तारी के बारे में भी बताया जो कि उसी यूनिवर्सिटी ( अल-फलाह यूनिवर्सिटी) में काम करता है। लेकिन उसने कहा कि वह इसके बारे में कुछ नहीं जानता।' लेकिन, शनिवार (8 नवंबर, 2025) से उमर ने अपना फोन बंद कर लिया।
You may also like

अपग्रेड न करने पर ATF सिस्टम हुआ क्रैश, लेट हुई 800 से ज्यादा फ्लाइट्स;सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

कल का मौसम 13 सितंबर 2025: IMD का कई राज्यों में शीतलहर और भारी बारिश का अलर्ट... जान लीजिए यूपी-दिल्ली का हाल

मुंबई-बनारस ट्रेन में 'बम' का मैसेज, बम स्कॉयड, GRP और RPF ने तलाशी ली तो AC कोच में मिला लावारिस ट्रॉली बैग

फेफड़े, कान और पेट... दिल्ली बम विस्फोट का खौफनाक सच पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया सामने

रोहित शर्मा ने चुनी सचिन का राह तो क्या कतरा रहे विराट कोहली? इस 'छोटे टूर्नामेंट' में रन बरसाते दिखेंगे हिटमैन




