भोपाल: मॉडल खुशबू अहिरवार की खुदकुशी केस में नए-नए मोड़ आ रहे हैं। खुशबू का बॉयफ्रेंड कासिम पुलिस हिरासत से छूट गया है। बहनों का आरोप है कि कासिम ने खुशबू के साथ ज्यादती की है। उसने राहुल बनकर खुशबू के साथ दोस्ती की थी। बाद में पता चला कि वह कासिम है। बहनों का आरोप है कि वह खुशबू पर धर्म बदलने के लिए भी दबाव बना रहा था।
लव जिहाद का केसवहीं, नई जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने कासिम के खिलाफ लव जिहाद का भी केस दर्ज किया है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के मुताबिक खुशबू की मौत इंटरनल ब्लिडिंग की वजह से हुई है। साथ ही यह भी बात सामने आई है कि वह गर्भवती थी। परिजनों को भी बाद में पता चला कि जिस राहुल के साथ खुशबू रह रही है। वह मुस्लिम है। बहनों ने बताया कि खुशबू ही परिवार का खर्च चलाती है। घर पर सिर्फ मां रहती है। भाई और पिता का निधन हो गया है।
डेढ़ साल से लिव इन में थे दोनोंपुलिस के मुताबिक कासिम ने बताया है कि हम दोनों बीते डेढ़ साल से लिव इन में रह रहे थे। पुलिस ने बहनों की शिकायत पर उसके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट, लव जिहाद और मारपीट को लेकर जीरो एफआईआर दर्ज की है। अब पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। वहीं, खुशबू के हाथ पर कट के निशान भी मिले हैं। इससे आशंका है कि उसने खुदकुशी की कोशिश की होगी।
कासिम ने स्वीकारा कि हमारा बच्चावहीं, पुलिस की पूछताछ में कासिम ने स्वीकार किया है कि वह हमारा ही बच्चा था। हमलोग जल्दी ही शादी करने वाले थे। खुशबू को भोपाल से उज्जैन वह अपने परिजनों से मिलवाने ले गया था। वहां से लौटते वक्त खुशबू की तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई।
लव जिहाद का केसवहीं, नई जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने कासिम के खिलाफ लव जिहाद का भी केस दर्ज किया है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के मुताबिक खुशबू की मौत इंटरनल ब्लिडिंग की वजह से हुई है। साथ ही यह भी बात सामने आई है कि वह गर्भवती थी। परिजनों को भी बाद में पता चला कि जिस राहुल के साथ खुशबू रह रही है। वह मुस्लिम है। बहनों ने बताया कि खुशबू ही परिवार का खर्च चलाती है। घर पर सिर्फ मां रहती है। भाई और पिता का निधन हो गया है।
डेढ़ साल से लिव इन में थे दोनोंपुलिस के मुताबिक कासिम ने बताया है कि हम दोनों बीते डेढ़ साल से लिव इन में रह रहे थे। पुलिस ने बहनों की शिकायत पर उसके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट, लव जिहाद और मारपीट को लेकर जीरो एफआईआर दर्ज की है। अब पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। वहीं, खुशबू के हाथ पर कट के निशान भी मिले हैं। इससे आशंका है कि उसने खुदकुशी की कोशिश की होगी।
कासिम ने स्वीकारा कि हमारा बच्चावहीं, पुलिस की पूछताछ में कासिम ने स्वीकार किया है कि वह हमारा ही बच्चा था। हमलोग जल्दी ही शादी करने वाले थे। खुशबू को भोपाल से उज्जैन वह अपने परिजनों से मिलवाने ले गया था। वहां से लौटते वक्त खुशबू की तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई।
You may also like

पीएम मोदी भूटान से दिल्ली पहुंचे, जल्द ही ब्लास्ट में घायलों से मिल सकते हैं

अगवा हुए नाबालिग बच्चों को बेचने की फिराक में थे, हापुड़ पुलिस ने तीन लोगों को किया अरेस्ट

'यूथ कांग्रेस के चुनाव में आठ करोड़ के वोट चोरी', राहुल गांधी पर बीजेपी का बड़ा आरोप

ON THIS DAY: इस विकेटकीपर ने बल्ले से बनाया था वो महारिकॉर्ड, जो धोनी-गिलक्रिस्ट के भी नहीं लगा हाथ, पंत भी नहीं हैं करीब

'बाजीगर' के 32 साल पूरे! शिल्पा शेट्टी ने शाहरुख खान के साथ पुरानी यादें की ताजा




