गुरुग्राम : लंबे इंतजार के बाद दिल्ली-गुड़गांव द्वारका एक्सप्रेसवे के बिजवासन प्लाजा पर टोल लगना शुरू हो गया है। आज रविवार से दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर द्वारका एक्सप्रेसवे प्लाजा पर वाहनों से टोल वसूली की शुरुआत की गई है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने टोल लिस्ट जारी कर दी है। यह टोल सीधे खेड़कीदौला टोल को जोड़ेगा। अब दिल्ली से गुड़गांव आने-जाने वाले वाहन चालकों को दोनों टोल प्लाजा से गुजरते वक्त फास्टैग के जरिए तय शुल्क देना होगा। कुछ रियायतें भी मिलेंगी। इसी के साथ कुछ सख्ती भी रहेगी।
बताया गया कि कोई वाहन अपनी क्षमता से अधिक वजन लेकर मिलेगा तो उससे निर्धारित टोल दर का दस गुना शुल्क लिया जाएगा और अतिरिक्त लोड हटाने के बाद ही उसे आगे जाने दिया जाएगा।
जॉइंट व्यवस्था लागूमंत्रालय ने द्वारका एक्सप्रेसवे बिजवासन प्लाजा और खेड़कीदौला टोल के बीच संयुक्त व्यवस्था लागू की है। इसका फायदा रहेगा कि कोई वाहन 24 घंटे के भीतर एक ही दिशा में दोनों टोल से गुजरता है तो उसे दूसरे टोल पर केवल अंतर की राशि देनी होगी। यह पूरी प्रक्रिया फास्टैग से अपने आप हो जाएगी, ताकि यात्रियों से कोई अतिरिक्त वसूली न हो।
टोल पर मिलेगी यह छूटवाहन चालकों को कई तरह की रियायतें भी दी गई है। एक दिन में आने-जाने पर 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। महीने में 50 बार यात्रा करने वालों को लगभग 33 प्रतिशत की राहत दी गई है। टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले निजी वाहन मालिकों के लिए सिर्फ 340 रुपये मासिक पास की सुविधा रखी गई है। यहां पर कमर्शल वाहनों को 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। निजी कार, जीप या वैन के लिए सालाना पास की दर 3000 रुपये तय की गई है, जो 200 यात्राओं या एक वर्ष, जो भी पहले पूरा हो, तक मान्य रहेगा।
.... तो वसूला जाएगा दस गुना टोलओवरलोड वाहनों पर भारी जुर्माना अधिकारियों के अनुसार, ओवरलोडेड वाहनों पर सख्ती की जाएगी। कोई वाहन अपनी क्षमता से अधिक वजन लेकर मिलेगा तो उससे निर्धारित टोल दर का दस गुना शुल्क लिया जाएगा और अतिरिक्त लोड हटाने के बाद ही उसे आगे जाने दिया जाएगा। मंत्रालय ने कहा है कि टोल से जुड़ी सभी सूचनाएं और पास की सुविधाएं 'राजमार्ग यात्रा' ऐप और एनएचएआई की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
द्वारका एक्सप्रेसवे से निकलेंगे तो कार, जीप वैन या हल्के वाहन220- सिंगल जर्नी
330- एक दिन में आने-जाने का शुल्क
7360- 50 यात्राओं का मासिक पास
110- कमर्शल रजिस्टर्ड वीकल
हल्का कमर्शल वाहन, मिनी बस
355- सिंगल जर्नी
535- एक दिन में आने-जाने का शुल्क
11890- 50 यात्राओं का मासिक पास
180- कमर्शल रजिस्टर्ड वीकल
बस या ट्रक (दो एक्सल)
745- सिंगल जर्नी
1120- एक दिन में आने-जाने का शुल्क
24915- 50 यात्राओं का मासिक पास
375- कमर्शल रजिस्टर्ड वीकल
खेड़कीदौला की अपडेट लिस्टकार, जीप, वैन या हल्का मोटर वाहन
95- सिंगल जर्नी
145- एक दिन में आने-जाने का शुल्क
3240- 50 यात्राओं का मासिक पास
50- कमर्शल रजिस्टर्ड वीकल
हल्का कमर्शल वाहन, मिनी बस155- सिंगल जर्नी
235- एक दिन में आने-जाने का शुल्क
5230- 50 यात्राओं का मासिक पास
80- कमर्शल रजिस्टर्ड वीकल
बताया गया कि कोई वाहन अपनी क्षमता से अधिक वजन लेकर मिलेगा तो उससे निर्धारित टोल दर का दस गुना शुल्क लिया जाएगा और अतिरिक्त लोड हटाने के बाद ही उसे आगे जाने दिया जाएगा।
जॉइंट व्यवस्था लागूमंत्रालय ने द्वारका एक्सप्रेसवे बिजवासन प्लाजा और खेड़कीदौला टोल के बीच संयुक्त व्यवस्था लागू की है। इसका फायदा रहेगा कि कोई वाहन 24 घंटे के भीतर एक ही दिशा में दोनों टोल से गुजरता है तो उसे दूसरे टोल पर केवल अंतर की राशि देनी होगी। यह पूरी प्रक्रिया फास्टैग से अपने आप हो जाएगी, ताकि यात्रियों से कोई अतिरिक्त वसूली न हो।
टोल पर मिलेगी यह छूटवाहन चालकों को कई तरह की रियायतें भी दी गई है। एक दिन में आने-जाने पर 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। महीने में 50 बार यात्रा करने वालों को लगभग 33 प्रतिशत की राहत दी गई है। टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले निजी वाहन मालिकों के लिए सिर्फ 340 रुपये मासिक पास की सुविधा रखी गई है। यहां पर कमर्शल वाहनों को 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। निजी कार, जीप या वैन के लिए सालाना पास की दर 3000 रुपये तय की गई है, जो 200 यात्राओं या एक वर्ष, जो भी पहले पूरा हो, तक मान्य रहेगा।
.... तो वसूला जाएगा दस गुना टोलओवरलोड वाहनों पर भारी जुर्माना अधिकारियों के अनुसार, ओवरलोडेड वाहनों पर सख्ती की जाएगी। कोई वाहन अपनी क्षमता से अधिक वजन लेकर मिलेगा तो उससे निर्धारित टोल दर का दस गुना शुल्क लिया जाएगा और अतिरिक्त लोड हटाने के बाद ही उसे आगे जाने दिया जाएगा। मंत्रालय ने कहा है कि टोल से जुड़ी सभी सूचनाएं और पास की सुविधाएं 'राजमार्ग यात्रा' ऐप और एनएचएआई की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
द्वारका एक्सप्रेसवे से निकलेंगे तो कार, जीप वैन या हल्के वाहन220- सिंगल जर्नी
330- एक दिन में आने-जाने का शुल्क
7360- 50 यात्राओं का मासिक पास
110- कमर्शल रजिस्टर्ड वीकल
हल्का कमर्शल वाहन, मिनी बस
355- सिंगल जर्नी
535- एक दिन में आने-जाने का शुल्क
11890- 50 यात्राओं का मासिक पास
180- कमर्शल रजिस्टर्ड वीकल
बस या ट्रक (दो एक्सल)
745- सिंगल जर्नी
1120- एक दिन में आने-जाने का शुल्क
24915- 50 यात्राओं का मासिक पास
375- कमर्शल रजिस्टर्ड वीकल
खेड़कीदौला की अपडेट लिस्टकार, जीप, वैन या हल्का मोटर वाहन
95- सिंगल जर्नी
145- एक दिन में आने-जाने का शुल्क
3240- 50 यात्राओं का मासिक पास
50- कमर्शल रजिस्टर्ड वीकल
हल्का कमर्शल वाहन, मिनी बस155- सिंगल जर्नी
235- एक दिन में आने-जाने का शुल्क
5230- 50 यात्राओं का मासिक पास
80- कमर्शल रजिस्टर्ड वीकल
You may also like

दिल्ली बनी गैस चैंबर! 9 जगहों पर AQI 400 पार, सरकार GRAP 3 से रोकने की कर रही कोशिश

Box Office: 'द ताज स्टोरी' का निकला दम, यामी गौतम की 'हक' पर नोट बरसने शुरू, 'बाहुबली: द एपिक' बहुत पीछे छूटी

फैंस कब और कहां देख सकते हैं भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज? सब नोट कर लीजिए

प्रकृति काˈ अद्भुत करिश्मा? एक ऐसा अनोखा पेड़ जिस पर उगता है लड़की के आकार जैसा फल﹒

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज, आईटीओ इलाके में 498 तक पहुंचा एक्यूआई




