ब्यूटी क्वीन या कातिल? मेक्सिको की एक मॉडल, जिसके सोशल मीडिया पर 1.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर हैं, उसने एक शख्स को बुरी तरह गोलियों से भून डाला है। इस खूबसूरत हसीना ने बहुत ही पेशेवर अंदाज में एक शख्स को मौत के घाट उतार दिया है। जबकि दूसरा घायल हो गया। कैलिफोर्नियों के एक अपार्टमेंट में पहले एक शख्स को उसी कार में गोलियों से भून दिया। इसी दौरान कार में बैठा दूसरा शख्स भी गोलियों से बुरी तरह से छलनी हो गया।
इस मॉडल का नाम है वेनेसा गुरोला। 32 साल की इस ब्यूटी क्वीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरवरी 2024 में वेनेसा ने मर्डर को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक काली पैंट और नजर में न आने वाली जैकेट पहने एक संदिग्ध अचानक आई। उसने BMW कार में बैठे शख्स पर गोलियों की बौछार कर दी और फिर गायब हो गई। कार सवार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। कार में बैठा दूसरा शख्स भी बुरी तरह से घायल हो गया।
ड्रग्स कार्टेल से जुड़े तारवेनेसा ने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया, इस बारे में क्लीयर नहीं हो पाया है। लेकिन इस हत्या के तार मेक्सिको के कुख्यात ड्रग कार्टेल से जुड़ते दिख रहे हैं। माना जा रहा है कि कैलिफोर्निया के बाजा में नशे के कारोबार पर अपना दबदबा बनाने के लिए यह हत्या की गई है। ड्रग कार्टेल अरेलानो फेलिक्स ऑर्गनाइजेशन के बचे-खुचे गैंगस्टर अपना वर्चस्व कायम करना चाहते हैं।
एल-चापो की पत्नी के लिए कामजानकारी के मुताबिक वेनेसा मेक्सिको के सबसे कुख्यात ड्रग माफिया एल चापो (El Chapo) की पत्नी एमा कोरोनल के लिए काम करती है। एल चापो फिलहाल अमेरिका की जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है। वेनेसा ने जिस शख्स की हत्या की है, उसका नाम क्रिस्टियन एसपिनोजा सिल्वर था। ड्रग्स कार्टेल की दुनिया में उसे एल चाटो के नाम से भी जाना जाता है। यह फेलिक्स कार्टेल के साथ जुड़ा हुआ था। हालांकि वेनेसा ने सभी आरोपों से इनकार किया है।
सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्सवेनेसा गुरोला की पहचान एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की भी है और इंस्टाग्राम पर उसके 14 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वो अक्सर अपनी लग्जरी लाइफ की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रही है। वेनेसा इंटरनेशनल ट्रैवल और महंगे-महंगे ब्रांड से जुड़े पोस्ट करती रहती है। उसकी तुलना अक्सर एल चापो की पत्नी एमा कोरोनल से भी होती रही है। कोरोनल ने कम उम्र में ही ड्रग माफिया एल चापो से शादी कर ली थी। अब उसका कारोबार वही संभाल रही है। वो 3 साल की सजा भी काट चुकी है।
इस मॉडल का नाम है वेनेसा गुरोला। 32 साल की इस ब्यूटी क्वीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरवरी 2024 में वेनेसा ने मर्डर को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक काली पैंट और नजर में न आने वाली जैकेट पहने एक संदिग्ध अचानक आई। उसने BMW कार में बैठे शख्स पर गोलियों की बौछार कर दी और फिर गायब हो गई। कार सवार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। कार में बैठा दूसरा शख्स भी बुरी तरह से घायल हो गया।
ड्रग्स कार्टेल से जुड़े तारवेनेसा ने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया, इस बारे में क्लीयर नहीं हो पाया है। लेकिन इस हत्या के तार मेक्सिको के कुख्यात ड्रग कार्टेल से जुड़ते दिख रहे हैं। माना जा रहा है कि कैलिफोर्निया के बाजा में नशे के कारोबार पर अपना दबदबा बनाने के लिए यह हत्या की गई है। ड्रग कार्टेल अरेलानो फेलिक्स ऑर्गनाइजेशन के बचे-खुचे गैंगस्टर अपना वर्चस्व कायम करना चाहते हैं।
एल-चापो की पत्नी के लिए कामजानकारी के मुताबिक वेनेसा मेक्सिको के सबसे कुख्यात ड्रग माफिया एल चापो (El Chapo) की पत्नी एमा कोरोनल के लिए काम करती है। एल चापो फिलहाल अमेरिका की जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है। वेनेसा ने जिस शख्स की हत्या की है, उसका नाम क्रिस्टियन एसपिनोजा सिल्वर था। ड्रग्स कार्टेल की दुनिया में उसे एल चाटो के नाम से भी जाना जाता है। यह फेलिक्स कार्टेल के साथ जुड़ा हुआ था। हालांकि वेनेसा ने सभी आरोपों से इनकार किया है।
सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्सवेनेसा गुरोला की पहचान एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की भी है और इंस्टाग्राम पर उसके 14 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वो अक्सर अपनी लग्जरी लाइफ की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रही है। वेनेसा इंटरनेशनल ट्रैवल और महंगे-महंगे ब्रांड से जुड़े पोस्ट करती रहती है। उसकी तुलना अक्सर एल चापो की पत्नी एमा कोरोनल से भी होती रही है। कोरोनल ने कम उम्र में ही ड्रग माफिया एल चापो से शादी कर ली थी। अब उसका कारोबार वही संभाल रही है। वो 3 साल की सजा भी काट चुकी है।
You may also like
नीले ड्रम वाली मुस्कान को मेरठ जेल मिल गया नया 'भाई', ऐसे मनाया भाई दूज का त्योहार
बिहार चुनाव : नाथनगर में 2020 में राजद ने पहली बार चखा जीत का स्वाद, इस बार किसके पक्ष में जनादेश?
त्योहारी सीजन में मध्य रेलवे की खास तैयारी, विशेष ट्रेनें और होल्डिंग एरिया से सुगम होगी यात्रा
भाई दूज का पर्व हमारे रिश्तों को बनाता है मजबूत : नन्द गोपाल गुप्ता
पीकेएल-12: गुजरात पर धमाकेदार जीत के साथ बेंगलुरू बुल्स ने किया प्लेऑफ में प्रवेश