बेतिया: बिहार में शराबबंदी को अमली जामा पहनाने के लिए जहां एक तरफ पुलिस पूरी मुस्तैद है, वहीं शराब तस्कर अपने धंधे में जुटे हुए है। दूसरे राज्यों से शराब लाकर बिहार में खपाते हैं। पश्चिम चंपारण (बेतिया) के नौतन थाना क्षेत्र के बैरा परसौनी से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक घोड़ा को पकडने में कामयाबी हासिल की है। नौतन थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में शराब घोड़े पर लाया जा रहा है। इसके बाद टीम का गठन किया गया। जिसका नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक मोहम्मद असलम ने किया। पुलिस को देखते ही शराब तस्कर घोड़ा और शराब छोड़कर फरार हो गए। घोड़े का मालिक आकाश यादव (पिता- लालबाबू यादव) बैरा परसौनी वार्ड नंबर 11 का बताया जाता है। घोड़े पर करीब 50 लीटर शराब लदी हुई थी। घोड़े के जरिए शराब की तस्करीवैसे तो बिहार में शराब पूरी तरह से बंद है लेकिन, राज्य में शराब की तस्करी भी खूब हो रही। शराब तस्करी के नए-नए तरीके खोजे जा रहे। इस बार उन्होंने एक ऐसा तरीका निकाला कि पुलिस भी हैरान है। बेतिया के नौतन थाने की पुलिस ने एक घोड़े को शराब के साथ पकड़ा. नौतन प्रखंड मुख्यालय के पास, बैंक के सामने ये घोड़ा मिला. घोड़े पर चार कार्टून विदेशी शराब लदी थी. पुलिस को देखकर तस्कर घोड़े को वहीं छोड़कर भाग गए. घोड़े की मालिक की तलाशथानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस गश्त कर रही थी. तभी उन्होंने देखा कि एक शराब तस्कर घोड़े पर शराब लेकर जा रहा है. पुलिस को देखकर वह भाग गया. तलाशी में घोड़े पर लदे चार कार्टून शराब मिली. शराब तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए नए तरीके अपना रहे हैं. वे अब बेजुबान जानवरों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. यूपी से बिहार लाया गया था शराबपुलिस मामले की जांच कर रही है और तस्कर को पकड़ने की कोशिश कर रही है. ये घटना दिखाती है कि शराब तस्कर किस हद तक जा सकते हैं. वे कानून को तोड़ने और पैसा कमाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. पुलिस को अब और भी सतर्क रहने की जरूरत है. उन्हें तस्करी के नए तरीकों को समझने और उन्हें रोकने के लिए रणनीति बनाने की जरूरत है.
Next Story
यूपी से घोड़े ने मारी शानदार एंट्री, बिहार पुलिस को देखते ही बदली चाल, अब मालिक की तलाश
Send Push