नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। दूसरी तरफ, पाकिस्तान की सेना लगातार संघर्ष विराम का भी उल्लंघन कर रही हैं। पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा, बारामूला और अखनूर सेक्टर में गोलीबारी की है, जिसका भारतीय सेना की तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसे भारतीय सेना के जवाबी हमले से जोड़कर फैलाया जा रहा है।वीडियो में तोपों से गोलाबारी होती हुई नजर आ रही है। सजग टीम ने वीडियो की पड़ताल की और पाया कि यह वीडियो पुराना है, जिसे झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। क्या है सोशल मीडिया पर दावा?एक्स (ट्विटर) पर वीडियो को शेयर करते हुए बाबा बनारस नाम के हैंडल से लिखा गया है, 'हम आतंकवादियों और उनके समर्थकों को तबाह कर देंगे। मिट्टी में मिला देंगे। भारतीय सेना नियंत्रण रेखा (एलओसी)।' देखिए ट्वीट-इसी तरह के दावे के साथ यह वीडियो लेफ्टिनेंट कर्नल विकास गुर्जर, आशुतोष कुमार उपाध्याय और डैनी नाम के एक्स हैंडल से भी पोस्ट किया गया है। देखिए पोस्ट- वीडियो की सच्चाई क्या है?सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने इसके कीफ्रेम को गूगल लेंस की मदद से चेक किया। यहां हमें जो रिजल्ट मिले, उनसे पता चला कि इस वीडियो का सेना की मौजूदा कार्रवाई से कोई संबंध नहीं है। इंटरनेट पर यह वीडियो लगभग डेढ़ साल पहले से मौजूद है।इस वीडियो को दया डिफेंस अकेडमी नाम के यूट्यूब चैनल पर 14 सितंबर 2023 को अपलोड किया गया था। हालांकि, वीडियो किस जगह का है या इसके सटीक समय के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। देखिए- निष्कर्षसोशल मीडिया पर एक वीडियो को पाकिस्तान पर भारतीय सेना की मौजूदा कार्रवाई से जोड़कर फैलाया जा रहा है। सजग टीम की पड़ताल में यह दावा झूठा पाया गया। वायरल वीडियो लगभग डेढ़ साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है।
You may also like
'ज्ञान पोस्ट' के जरिए हर व्यक्ति तक पहुंचेगी शिक्षा : ज्योतिरादित्य सिंधिया
आईपीएल के इतिहास में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने एक साथ ध्वस्त कर दिए इतने रिकॉर्ड
Family ID Verification 2025: फैमिली आईडी को तुरंत कराएं अपडेट, वरना रुक सकते हैं सरकारी लाभ
युवक की गोली मारकर हत्या, घंटों सड़क जाम
मोतिहारी में 2 लाख रिश्वत लेते कार्यपालक अभियंता गिरफ्तार