यह एक्टर टीवी का पॉपुलर स्टार रहा है और फिल्मों में भी खूब नाम कमाया है, पर निजी जिंदगी बहुत ही उथल-पुथल भरी रही। बचपन में ही जहां माता-पिता का तलाक हो गया। स्कूल में पढ़ रहा था, तो उसी दौरान मां की मौत हो गई...और मां की मौत के बाद इस एक्टर को पता चला था कि इसकी एक बहन भी है। हालांकि, उससे मिलने में एक्टर को 13 साल लग गए। बाद में इसने बहन की शादी भी करवाई। जानते हैं कि यह एक्टर कौन है?
इस एक्टर को इसके पिता ने अकेले पाला पर साथ ही इस बात का भी खास ख्याल रखा कि यह अपने धर्म को शिद्दत से माने। साल 2002 में इसके साथ एक हादसा हुआ, जिसमें इसके कंधे में दो बार चोट लगी और उसकी सर्जरी करनी पड़ी। इस कारण यह एक्टर दो-तीन साल तक बेरोजगार बैठा रहा। जबकि इसने शाहरुख खान और सलमान खान के साथ खूब काम किया।
एजाज खान, बचपन में अलग हो गए थे माता-पिता
ये हैं एजाज खान, जिन्होंने कई टीवी शोज के अलावा 'जवान', 'तनु वेड्स मनु', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के अलावा कुछ और फिल्में भी कीं। एजाज ने एक बार 'स्क्रीन' को दिए इंटरव्यू में निजी जिंदगी की मुश्किलों में बात की थी। एजाज खान ने कहा था, 'बचपन में मैंने बहुत कुछ सहा। मेरे माता-पिता अलग हो गए थे, जिसकी वजह से हमें बहुत आजाद और आत्मनिर्भर रहना पड़ा। मेरे पिता बहुत अच्छे थे, जिन्होंने हमें ढाला और अनुशासित किया। मेरे पिता बहुत उदार थे, लेकिन उन्होंने यह भी ख्याल रखा कि हम समान रूप से धार्मिक रहें।'
मां की मौत के बाद पता चला कि एक बहन भी, 13 साल बाद मिले, शादी भी करवाई
एजाज ने बताया था कि वह स्कूल में थे, जब उनकी मां गुजरीं और मां के निधन के बाद उन्हें पता चला था कि उनकी एक बहन भी है। उस बहन से मिलने में एजाज खान को 13 साल लग गए क्योंकि वह हैदराबाद में रहती थी। बाद में एजाज ने बहन की शादी भी करवाई। इसके बाद एजाज खान अपने एक्टिंग करियर पर फोकस करने लगे। एकता कपूर ने उन्हें तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया और टीवी शो 'काव्यांजलि' दिया। एजाज खान ने साल 2007 तक टीवी में काम किया और फिर फिल्मों में एंट्री मारी।
2007 में फिल्मों में एंट्री, पर एक घटना से बिगड़ गया सब
एजाज खान ने तीन फिल्में साइन कीं, जिनमें से एक उन्होंने धर्मेश दर्शन के साथ शूट की थी, लेकिन वह रिलीज नहीं हुई। एक और फिल्म 2008 में रिलीज हुई, और फिर उन्हें 'तनु वेड्स मनु' ऑफर हुई। लेकिन उसी दौरान एजाज को निजी जिंदगी में तगड़ा झटका लगा। दरअसल, एजाज जिस महिला को डेट कर रहे थे, उसने पर यौन शोषण का आरोप लगा दिया।
जिससे प्यार किया उसे ने यौन शोषण का आरोप लगा दिया
इस बार में एजाज ने एक टॉक शो में बताया था। एजाज खान ने कहा था, 'एक लंबे और सीरियस अफेयर के बाद मैं कुछ समय के लिए सिंगल था। एक पार्टी में मेरी मुलाकात किसी से हुई और कुछ समस्याओं के कारण वह मेरे घर में रहने लगी। हमारा अफेयर अभी शुरू ही हुआ था कि एक महीने में ही मुझे एहसास हो गया कि चीजें हाथ से निकल रही हैं। जब मैंने उससे कहा कि हमें साथ नहीं रहना चाहिए, तो वह बहक गई। मेरे साथ रहने के लिए उसने कुछ अजीब किया। उसने मेरे खिलाफ यौन शोषण का केस दर्ज करवा दिया। इसकी वजह से मैं अपनी फिल्म 'तनु वेड्स मनु' का प्रमोशन नहीं कर पाया।'
6 महीने अंडरग्राउंड रहे, मुंबई छोड़ा, बर्तन धोकर खाना खरीदते थे
यह वाकया साल 2015 का है। तब एजाज खान को अंडग्राउंड होना पड़ गया था। एजाज ने कहा था कि 'तुन वेड्स मनु' की रिलीज के बाद वह गायब हो गए। वह निजी जिंदगी में इतनी बड़ी मुश्किल में थे कि अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया और करीब छह महीनों तक अंडरग्राउंड रहे। तब और बवाल मचा, जब एजाज खान के परिवार को इस विवाद के बारे में पता चला। एजाज ने दो महीने के लिए मुंबई छोड़ दिया। एजाज ने कहा था, 'वो एक मुश्किल दौर था, और मुझे खाना खरीदने के लिए बर्तन धोने पड़ते थे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इससे उबर पाऊंगा।उसने मेरा घर, मेरे कुत्ते, सब कुछ छीन लिया।'
इस एक्टर को इसके पिता ने अकेले पाला पर साथ ही इस बात का भी खास ख्याल रखा कि यह अपने धर्म को शिद्दत से माने। साल 2002 में इसके साथ एक हादसा हुआ, जिसमें इसके कंधे में दो बार चोट लगी और उसकी सर्जरी करनी पड़ी। इस कारण यह एक्टर दो-तीन साल तक बेरोजगार बैठा रहा। जबकि इसने शाहरुख खान और सलमान खान के साथ खूब काम किया।
एजाज खान, बचपन में अलग हो गए थे माता-पिता
ये हैं एजाज खान, जिन्होंने कई टीवी शोज के अलावा 'जवान', 'तनु वेड्स मनु', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के अलावा कुछ और फिल्में भी कीं। एजाज ने एक बार 'स्क्रीन' को दिए इंटरव्यू में निजी जिंदगी की मुश्किलों में बात की थी। एजाज खान ने कहा था, 'बचपन में मैंने बहुत कुछ सहा। मेरे माता-पिता अलग हो गए थे, जिसकी वजह से हमें बहुत आजाद और आत्मनिर्भर रहना पड़ा। मेरे पिता बहुत अच्छे थे, जिन्होंने हमें ढाला और अनुशासित किया। मेरे पिता बहुत उदार थे, लेकिन उन्होंने यह भी ख्याल रखा कि हम समान रूप से धार्मिक रहें।'
मां की मौत के बाद पता चला कि एक बहन भी, 13 साल बाद मिले, शादी भी करवाई
एजाज ने बताया था कि वह स्कूल में थे, जब उनकी मां गुजरीं और मां के निधन के बाद उन्हें पता चला था कि उनकी एक बहन भी है। उस बहन से मिलने में एजाज खान को 13 साल लग गए क्योंकि वह हैदराबाद में रहती थी। बाद में एजाज ने बहन की शादी भी करवाई। इसके बाद एजाज खान अपने एक्टिंग करियर पर फोकस करने लगे। एकता कपूर ने उन्हें तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया और टीवी शो 'काव्यांजलि' दिया। एजाज खान ने साल 2007 तक टीवी में काम किया और फिर फिल्मों में एंट्री मारी।
2007 में फिल्मों में एंट्री, पर एक घटना से बिगड़ गया सब
एजाज खान ने तीन फिल्में साइन कीं, जिनमें से एक उन्होंने धर्मेश दर्शन के साथ शूट की थी, लेकिन वह रिलीज नहीं हुई। एक और फिल्म 2008 में रिलीज हुई, और फिर उन्हें 'तनु वेड्स मनु' ऑफर हुई। लेकिन उसी दौरान एजाज को निजी जिंदगी में तगड़ा झटका लगा। दरअसल, एजाज जिस महिला को डेट कर रहे थे, उसने पर यौन शोषण का आरोप लगा दिया।
जिससे प्यार किया उसे ने यौन शोषण का आरोप लगा दिया
इस बार में एजाज ने एक टॉक शो में बताया था। एजाज खान ने कहा था, 'एक लंबे और सीरियस अफेयर के बाद मैं कुछ समय के लिए सिंगल था। एक पार्टी में मेरी मुलाकात किसी से हुई और कुछ समस्याओं के कारण वह मेरे घर में रहने लगी। हमारा अफेयर अभी शुरू ही हुआ था कि एक महीने में ही मुझे एहसास हो गया कि चीजें हाथ से निकल रही हैं। जब मैंने उससे कहा कि हमें साथ नहीं रहना चाहिए, तो वह बहक गई। मेरे साथ रहने के लिए उसने कुछ अजीब किया। उसने मेरे खिलाफ यौन शोषण का केस दर्ज करवा दिया। इसकी वजह से मैं अपनी फिल्म 'तनु वेड्स मनु' का प्रमोशन नहीं कर पाया।'
6 महीने अंडरग्राउंड रहे, मुंबई छोड़ा, बर्तन धोकर खाना खरीदते थे
यह वाकया साल 2015 का है। तब एजाज खान को अंडग्राउंड होना पड़ गया था। एजाज ने कहा था कि 'तुन वेड्स मनु' की रिलीज के बाद वह गायब हो गए। वह निजी जिंदगी में इतनी बड़ी मुश्किल में थे कि अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया और करीब छह महीनों तक अंडरग्राउंड रहे। तब और बवाल मचा, जब एजाज खान के परिवार को इस विवाद के बारे में पता चला। एजाज ने दो महीने के लिए मुंबई छोड़ दिया। एजाज ने कहा था, 'वो एक मुश्किल दौर था, और मुझे खाना खरीदने के लिए बर्तन धोने पड़ते थे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इससे उबर पाऊंगा।उसने मेरा घर, मेरे कुत्ते, सब कुछ छीन लिया।'
You may also like

US Shutdown: अमेरिका में टूटते इस रिकॉर्ड से भारत की बढ़ी टेंशन, ये किस महासंकट का साया?

ममदानी ने हासिल की ऐतिहासिक जीत, पर असली चुनौतियां अब शुरू होंगी

चाईबासा में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने गुरुद्वारे में मत्था टेक नागरिकों की खुशहाली के लिए की अरदास

31 दिन में हीरो नहीं, होंडा छा गई! 6.50 लाख टू-व्हीलर बेच बना नया मार्केट किंग




