रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस ने मानव तस्करी के एक मामले में मध्य प्रदेश से 41 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने एक युवती को बहला-फुसलाकर जबरन शादी के लिए बेच दिया। यह घटना रायपुर में हुई। रायपुर से हो गई थी लापतापीड़िता फरवरी में रायपुर से लापता हो गई थी। तस्करों ने उसे शुभचिंतक बनकर फंसाया। बाद में उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया। उसे पड़ोसी राज्य के एक आरोपी को 1 लाख रुपए में बेच दिया गया। उस आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। भाई को किया फोनावहीं, पीड़िता ने एक महीने बाद अपने भाई को फोन किया। इससे उसका रेस्क्यू हो पाया। साथ ही, एक ऐसे तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ जो रेलवे स्टेशनों पर कमजोर लड़कियों को शिकार बनाता था। पुलिस ने सुषमा पटेल नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मानव तस्करी और बलात्कार के एक मामले में हुई है।पुलिस के अनुसार, 21 फरवरी 2025 को पीड़िता की भाभी ने रायपुर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी बहन घर नहीं लौटी है। इसके बाद अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। जबरदस्ती शादी के बाद मारपीट21 मार्च 2025 को पीड़िता ने अपने भाई को फोन किया। पुलिस की एक टीम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के हिम्मतपुरा गई। वहां से पीड़िता को बचाया गया। 1 अप्रैल 2025 को उसे पुलिस स्टेशन लाया गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि बाबूलाल नाम के व्यक्ति ने शादी के बाद उसके साथ कई बार मारपीट की। उससे जबरदस्ती शादी की गई थी.पीड़िता के बयान के बाद मामले में BNS की धारा 64, 143, 144 और POCSO एक्ट की धारा 4 और 6 जोड़ी गईं। आरोपी बाबूलाल उर्फ बबलू को 1 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सुषमा पटेल गिरफ्तारपुलिस ने मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी रखी। एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम को मध्य प्रदेश के छतरपुर भेजा गया। वहां सुषमा पटेल को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ के दौरान पटेल ने कबूल किया कि वह, फरार सह-आरोपी राजेश उर्फ राजेंद्र कामडे और उसकी पत्नी लक्ष्मी के साथ मिलकर कमजोर लड़कियों की तस्करी में शामिल थी। उसने बताया कि 21 फरवरी 2025 को उसने, राजेश और लक्ष्मी ने मिलकर पीड़िता को रायपुर रेलवे स्टेशन से बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया था। उनका इरादा उसे बेचने का था। वे पहले उसे राजस्थान ले गए, लेकिन वहां उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. बाद में, उसने राजेश और लक्ष्मी के साथ मिलकर पीड़िता को बबूलल को बेच दिया।
You may also like
प्रधानमंत्री के मन की बात में तेलुगू भाषाई राज्यों का जिक्र
एनआईए अधिकारियों ने सऊदी हैंडलर्स से मिलने वाले फंड पर भी लगाई रोक
2047 में हम सभी के प्रयासों से विकसित भारत बनेगा : ओम बिरला
धर्मतल्ला बस स्टैंड से भारी मात्रा में कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
ज़ेलेंस्की बोले- अमेरिका और बाक़ी देशों की चुप्पी से पुतिन को मिलता है बढ़ावा