नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सीरीज का दूसरा मुकाबला हो रहा है। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में शतक लगा दिया है। दूसरे सेशन में 145 गेंद पर वह शतक तक पहुंचे।
यशस्वी का 7वां टेस्ट शतक
23 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का यह टेस्ट में 7वां शतक है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 2023 में टेस्ट डेब्यू किया था। अपने पहले मैच में भी उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। यह उनका 5वां मैच है। यशस्वी ने 16 चौकों की मदद से अपना शतक लगाया। वह पहले सेशन में धीमी बैटिंग कर रहे थे। लेकिन दूसरे में आते ही अटैक कर दिया। दूसरे सेशन के पहले ओवर में उन्होंने तीन चौके मारे थे।
इंग्लैंड में खूब बोला था बल्ला
यशस्वी जायसवाल का इंग्लैंड में बल्ले खूब बोला था। उन्होंने 5 मैचों की सीरीज में दो शतक लगाए थे। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में उनका बल्ला शांत रहा था। अब दूसरे मैच में यशस्वी ने शतक लगा दिया है। वह टेस्ट में हाईएस्ट रैंकिंग वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं।
यशस्वी का 7वां टेस्ट शतक
23 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का यह टेस्ट में 7वां शतक है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 2023 में टेस्ट डेब्यू किया था। अपने पहले मैच में भी उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। यह उनका 5वां मैच है। यशस्वी ने 16 चौकों की मदद से अपना शतक लगाया। वह पहले सेशन में धीमी बैटिंग कर रहे थे। लेकिन दूसरे में आते ही अटैक कर दिया। दूसरे सेशन के पहले ओवर में उन्होंने तीन चौके मारे थे।
इंग्लैंड में खूब बोला था बल्ला
यशस्वी जायसवाल का इंग्लैंड में बल्ले खूब बोला था। उन्होंने 5 मैचों की सीरीज में दो शतक लगाए थे। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में उनका बल्ला शांत रहा था। अब दूसरे मैच में यशस्वी ने शतक लगा दिया है। वह टेस्ट में हाईएस्ट रैंकिंग वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं।
You may also like
धूमधाम से मनाया गया करवाचौथ का व्रत सुहागिनों ने अपने पतियों की लंबी आयु के लिए के रखा निर्जला व्रत
सौरभ भारद्वाज की पटाखों पर पत्रकार वार्ता राजनीतिक कुंठा का प्रमाण: सचदेवा
त्रिपुरा : अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए 23 अक्टूबर को राज्यव्यापी बंदी, टिपरा मोथा का आह्वान
1600 करोड़ की 'स्वच्छ ओडिशा' योजना को मंजूरी, शहरी स्वच्छता को मिलेगा बढ़ावा
ओडिशा सरकार ने प्रमुख विभागों में बड़े पैमाने पर नौकरशाही फेरबदल किया