नई दिल्ली: गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पूरी दुनिया में भारत के झंडे बुलंद किया है। एथलेक्टिस में नीरज चोपड़ा ट्रैक एंड फील्ड में ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी भी हैं। जैवलिन थ्रो में उनके नाम एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड है, लेकिन नीरज के उन्हीं रिकॉर्ड में से एक को 20 साल के शिवम लोहाकरे ने 74वें इंटर सर्विसेज एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तोड़ दिया है।
इंटर सर्विस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शिवम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सर्विसेज (एसएससीबी) मेंस जैवलिन थ्रो इवेंट में नीरज चोपड़ा के 7 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है। इवेंट में शिवम ने 84.31 मीटर का ऐतिहासिक थ्रो दर्ज किया। शिवम से पहले यह रिकॉर्ड गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के नाम था। नीरज ने साल 2018 में 83.80 मीटर थ्रो किया था। हालांकि, लोहाकरे ने जिस इवेंट में 84.31 मीटर का थ्रो किया वो नॉन सर्टिफाइड स्टेट का है। ऐसे में उनका रिकॉर्ड ब्रेकिंग थ्रो वर्ल्ड एथलेटिक्स रिकॉर्ड में शामिल नहीं किया जाएगा, लेकिन नीरज चोपड़ा ने शिवम लोहाकरे के इस शानदार थ्रो पर सराहा।
इंटर सर्विस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शिवम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सर्विसेज (एसएससीबी) मेंस जैवलिन थ्रो इवेंट में नीरज चोपड़ा के 7 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है। इवेंट में शिवम ने 84.31 मीटर का ऐतिहासिक थ्रो दर्ज किया। शिवम से पहले यह रिकॉर्ड गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के नाम था। नीरज ने साल 2018 में 83.80 मीटर थ्रो किया था। हालांकि, लोहाकरे ने जिस इवेंट में 84.31 मीटर का थ्रो किया वो नॉन सर्टिफाइड स्टेट का है। ऐसे में उनका रिकॉर्ड ब्रेकिंग थ्रो वर्ल्ड एथलेटिक्स रिकॉर्ड में शामिल नहीं किया जाएगा, लेकिन नीरज चोपड़ा ने शिवम लोहाकरे के इस शानदार थ्रो पर सराहा।
You may also like
शौच के लिए गई` थी महिला लेकिन पीछे-पीछे आ गया देवर। जो देखा उसे देखकर हो गया वहीं बेहोश
गांव में गाय से पानी निकालने की अनोखी मशीन का अविष्कार
शादीशुदा मर्दों के लिए` रामबाण नुस्खा: इलायची को इन 2 चीज़ों के साथ मिलाकर पिएं कमजोरी होगी छूमंतर
घर के आटे में` चुपचाप डाल दे ये चीजे पैसो की होगी ऐसी बारिश कि आप संभाल नहीं पाएंगे
गूगल पर खूबसूरत दुल्हन` ढूंढ़ते हुए दिल्ली से मध्य प्रदेश पहुंच गया इंजीनियर फंस गया बहुत बुरा