नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल-राउंडर रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आईसीसी की ताजा मेंस टेस्ट रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पोजीशन हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर इन खिलाड़ियों को यह उपलब्धि मिली है।
जडेजा और सिराज ने मारी लंबी उछाल
रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 104 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद चार स्थान ऊपर चढ़कर करियर की सर्वश्रेष्ठ 25वीं पोजीशन हासिल की है। उनके पास अब 644 रेटिंग पॉइंट्स हैं। वह ऑल-राउंडर्स की लिस्ट में पहले से टॉप पर बने हुए हैं, जहां उनकी बांग्लादेश के मेहदी हसन से 125 अंकों की मजबूत बढ़त है।
वहीं बात करें मोहम्मद सिराज के बारे में तो, पहले टेस्ट की दोनों पारियों में कुल सात विकेट लेने के बाद सिराज ने तीन स्थान की छलांग लगाई है और करियर की बेस्ट 12वीं पोजीशन हासिल की है। यह पहली बार है जब उन्होंने 700 से अधिक रेटिंग पॉइंट्स का आंकड़ा पार किया है। सिराज दिन ब दिन खुद के प्रदर्शन को कमाल कर करते जा रहे हैं।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में सुधार
भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसमें केएल राहुल का नाम शामिल है। शतक जड़ने के बाद वह चार स्थान ऊपर चढ़कर 35वें स्थान पर आ गए हैं। ध्रुव जुरेल की बात करें तो, अपने पहले टेस्ट शतक के दम पर 20 स्थान की जबरदस्त बढ़त के साथ 65वां स्थान हासिल किया। कुलदीप यादव को भी फायदा हुआ है। मैच में दो विकेट लेकर सात स्थान की छलांग लगाई है और 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी इस रैंकिंग को और भी सुधार सकते हैं। टीम इंडिया 10 अक्टूबर से एक और टेस्ट मैच खेलने जा रही है। जहां वह अच्छा प्रदर्शन करके इसमें सुधार करने की कोशिश करेंगे।
जडेजा और सिराज ने मारी लंबी उछाल
रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 104 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद चार स्थान ऊपर चढ़कर करियर की सर्वश्रेष्ठ 25वीं पोजीशन हासिल की है। उनके पास अब 644 रेटिंग पॉइंट्स हैं। वह ऑल-राउंडर्स की लिस्ट में पहले से टॉप पर बने हुए हैं, जहां उनकी बांग्लादेश के मेहदी हसन से 125 अंकों की मजबूत बढ़त है।
वहीं बात करें मोहम्मद सिराज के बारे में तो, पहले टेस्ट की दोनों पारियों में कुल सात विकेट लेने के बाद सिराज ने तीन स्थान की छलांग लगाई है और करियर की बेस्ट 12वीं पोजीशन हासिल की है। यह पहली बार है जब उन्होंने 700 से अधिक रेटिंग पॉइंट्स का आंकड़ा पार किया है। सिराज दिन ब दिन खुद के प्रदर्शन को कमाल कर करते जा रहे हैं।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में सुधार
भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसमें केएल राहुल का नाम शामिल है। शतक जड़ने के बाद वह चार स्थान ऊपर चढ़कर 35वें स्थान पर आ गए हैं। ध्रुव जुरेल की बात करें तो, अपने पहले टेस्ट शतक के दम पर 20 स्थान की जबरदस्त बढ़त के साथ 65वां स्थान हासिल किया। कुलदीप यादव को भी फायदा हुआ है। मैच में दो विकेट लेकर सात स्थान की छलांग लगाई है और 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी इस रैंकिंग को और भी सुधार सकते हैं। टीम इंडिया 10 अक्टूबर से एक और टेस्ट मैच खेलने जा रही है। जहां वह अच्छा प्रदर्शन करके इसमें सुधार करने की कोशिश करेंगे।
You may also like
साइबर अपराधियों ने एपीके फाइल से मोबाइल हैक कर खाते से निकाली 2.70 लाख की रकम
जबलपुरः वीयू-वीआईपीएम वार्षिक अधिवेशन एवं राष्ट्रीय सम्मेलन-2025 का भव्य शुभारंभ
भारत-रुस के संयुक्त सैन्य अभ्यास इंद्र की भव्य शुरुआत, आतंकवाद-रोधी अभियानों पर रहेगा मुख्य फोकस
(अपडेट) मप्र में कप सिरफ से पीड़ित दो और बच्चों ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या 21 हुई
Sidra Nawaz की बिजली जैसी स्टंपिंग ने चौंकाया सबको, Kim Garth को किया पलभर में पवेलियन रवाना; देखिए VIDEO