नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजारों में बीते शुक्रवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट आई थी। बीएसई सेंसेक्स 95 अंक टूटा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 25,500 अंक से नीचे आ गया था। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की पूंजी निकासी जारी रहने और वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई थी। बीएसई का 30 शेयरों पर वाला सेंसेक्स 94.73 अंक यानी 0.11% गिरकर 83,216.28 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 640.06 अंक तक लुढ़क गया था। एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी भी 17.40 अंक यानी 0.07% कमजोर होकर 25,492.30 अंक पर आ गया था।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा 4.46% की बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। इसके अलावा टेक महिंद्रा, ट्रेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के शेयर भी नुकसान में रहे थे। दूसरी तरफ, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फिनसर्व के शेयर में तेजी आई थी।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारीजिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें L&T Finance, BSE, Swan Energy, Gujarat Mineral Development, CCL Products, Angel One और KFIN Technologies हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेतएमएसीडी (MACD) ने Amber Enterprises, Latent View Analytics, eClerx Services, Sai Life Science, Reliance Infrastructure, Devyani International और Kirloskar Brothers के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा 4.46% की बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। इसके अलावा टेक महिंद्रा, ट्रेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के शेयर भी नुकसान में रहे थे। दूसरी तरफ, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फिनसर्व के शेयर में तेजी आई थी।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारीजिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें L&T Finance, BSE, Swan Energy, Gujarat Mineral Development, CCL Products, Angel One और KFIN Technologies हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेतएमएसीडी (MACD) ने Amber Enterprises, Latent View Analytics, eClerx Services, Sai Life Science, Reliance Infrastructure, Devyani International और Kirloskar Brothers के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)
You may also like

CBSE Exam 2026: सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम में होगी लाइव रिकॉर्डिंग, जानिए कहां-कहां लगे होंगे CCTV कैमरे

Poonam Pandey Sexy Video : हॉट मॉडल ने बिकिनी पहन स्विमिंग पूल में लगाई आग, सेक्सी वीडियो कर दिया शेयर

Bigg Boss 19: प्रणीत मोरे ने तोड़ा अभिषेक बजाज का सपना; बताया कि उन्होंने अशनूर कौर को क्यों किया सेफ

वंदे भारत लॉन्च पर RSS गीत गाने को लेकर बढ़ा विवाद, स्कूल प्रबंधन ने छात्रों का किया समर्थन, बोले - यह देशभक्ति गीत है

डोनाल्ड ट्रंप किस तरह ज़ोहरान ममदानी की 'न्यूयॉर्क योजना' पर लगा सकते हैं ब्रेक




