नई दिल्ली: बीसीसीआई आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही, भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी भी चल रही है। खबर है कि सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड दौरे से पहले होने वाले अभ्यास मैच के लिए इंडिया 'ए' टीम लगभग तय कर ली है। करुण नायर की टीम में वापसी हो सकती है। वहीं, शार्दुल ठाकुर भी टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं। खबरों के अनुसार, इंडिया 'ए' टीम की घोषणा 13 मई को होगी और सीनियर टेस्ट टीम 23 मई को चुनी जाएगी। रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया जा सकता है।करुण नायर 2017 के बाद पहली बार इंडिया टीम में खेल सकते हैं। अगर उन्हें इंडिया 'ए' टीम में चुना जाता है, तो यह उनके घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन का इनाम होगा। 32 साल के करुण नायर को 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक ठोका था। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में खूब रन बनाए और विदर्भ को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया। इसके साथ ही शार्दुल ठाकुर भी टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। खबर है कि इस बार उन्हें सीधे इंग्लैंड सीरीज के लिए सीनियर टीम में चुना जा सकता है। शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी अच्छी करते हैं। 2021 में इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया था। क्रिकबज की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।खबरों के अनुसार, इंडिया 'ए' के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन टीम के कप्तान हो सकते हैं। इंडिया 'ए' टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलेगी। ये मैच 30 मई से 2 जून और 6 जून से 9 जून तक खेले जाएंगे। इसके बाद, इंडिया 'ए' टीम 13 जून से 16 जून तक सीनियर इंडिया टीम के खिलाफ एक और मैच खेलेगी। सीनियर टेस्ट टीम 23 मई को चुनी जाएगी। रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को कप्तान बनाया जा सकता है।
You may also like
भारतीय शतरंज खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, कई इंटरनेशनल टूर्नामेंट में बिखेरी चमक
इंग्लैंड दौरे के लिए वेस्टइंडीज महिला टीम घोषित, हेले मैथ्यूज करेंगी कप्तानी
देहरादून करेगा अगले महीने राइफल/पिस्टल स्पर्धाओं के नेशनल सेलेक्शन ट्रायल्स 3 और 4 की मेजबानी
अमेरिका में मेनेंडेज बंधुओं को माता-पिता की हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा, 30 साल से ज्यादा जेल में काटे, रिहाई का रास्ता साफ
New Trouble For Justice Yashwant Verma: घर में कैश जलने के मामले में घिरे जस्टिस यशवंत वर्मा की बढ़ सकती है मुश्किल, सुप्रीम कोर्ट में ये दलील देकर दाखिल की गई याचिका