नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह तेज बारिश हुई। इस दौरान तेज आंधी-तूफान चलने से पेड़ के साथ-साथ घरों की छत गिरने के मामले भी सामने आए। ऐसी ही एक घटना में दिल्ली के जफरपुर कला इलाके में एक पेड़ एक मकान पर गिर गया। इस हादसे में 3 बच्चों की मौत हो गई। वहीं, दिल्ली के छावला में एक घर की छत गिरने से 4 लोग मलबे के नीचे दब गए।दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश के बाद जगह-जगह पानी भर गया है। सुबह से ही ऐसी कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिसमें सड़क पर चल रहीं गाड़ियों का आधा पहिया पानी के अंदर डूबता दिख रहा है। दरअसल, मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली के मौसम में बदलाव को लेकर अलर्ट जारी कर दिया था। मौसम विभाग ने बताया था कि दिल्ली में गुरुवार शाम से ही तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हो सकती है। गुरुवार रात दिल्ली में बारिश दर्ज भी की गई। खराब मौसम के कारण फ्लाइट्स डायवर्टदिल्ली के खराब मौसम का असर फ्लाइट्स की उड़ानों पर भी दिखना शुरू हो गया है। आज खराब मौसम की वजह से एक फ्लाइट को अहमदाबाद और दो फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया है। कई फ्लाइट्स को आने में देरी हुई है। पहले ही दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से यह अलर्ट जारी किया जा चुका है कि आज आंधी-तूफान और बारिश की वजह से उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। सुबह से ही होने लगी तेज बारिशदिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की सुबह 5 बजे के करीब दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के प्रगति मैदान में तो 78 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली हैं। इस दौरान जमकर बारिश हुई, जिसके कारण दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पानी भर गया। कई जगह पेड़ और घरों के कांच गिरने की घटनाएं भी सामने आईं। नोएडा-गाजियाबाद में भी चली हवाएंदिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी मौसम पूरी तरह से बदल गया है। दोनों जगहों पर बारिश के साथ-साथ आधी तूफान दर्ज किया गया है। पिछले दो दिनों में सुबह 7 बजे से ही गर्मी का अहसास कराने वाले सूरज का 8.15 बजे तक कोई ठिकाना नहीं है। मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर को लेकर संभावित आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली के लिए तो विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। बता दें कि यह अलर्ट तब जारी किया जाता है, जब भारी बारिश की संभावना होती है।
You may also like
पहलगाम अटैक के बाद जोधपुर में संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश तेज! पुलिस का कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू, 700 मजदूर रडार पर
Israel-Hamas: गाजा पट्टी में भूख से हाहाकार, सामुदायिक रसोईघर, व्यापारियों की दुकाने और यून के ऑफिस में लूट, हालात खराब
अमेरिकी ट्रेड पॉलिसी में बदलाव से दुनिया की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार धीमी होगी: एसएंडपी ग्लोबल
8वें दिन भी LoC पर गोलीबारी, सीमावर्ती गांवों में भय और अनिश्चितता का माहौल
मिलिए कश्मीर के अंबानी से, छोटे से होटल से बनाया बड़ा होटल साम्राज्य, दिलचस्प है कहानी