गाजियाबाद: ऑटो और कारों में सवारियों को बैठाकर उनसे लूउपाट करने वाले गैंग के चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। सोमवार देर रात मुठभेड़ में घायल चारों बदमाशों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। पकड़े गए बदमाशों में आमिर के खिलाफ 14, नफीस पर दो, रिहान पर सात और शुएब पर एक मुकदमा दर्ज है। इनके पास से चार तमंचे, एक जोड़ी कुंडल, एक अंगूठी, एक जोड़ी पाजेब, 59 हजार रुपये और वारदात में प्रयुक्त करने वाला ऑटो बरामद किया है।
एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि सोमवार रात डीपीएस कट हमदर्द ग्राउंड के पास चेकिंग के दौरान ऑटो सवार संदिग्धों को रुकने का इशारा किया। इस पर बदमाश ऑटो लेकर भागने लगे। डीपीएस फाटक के पास चेकिंग कर रही पुलिस ने उस ऑटो चालक को रुकने का इशारा किया लेकिन वहां ऑटो चालक ने बैरियर में टक्कर मार दी। इससे दो उपनिरीक्षक घायल हो गए। इसके बाद ऑटो चालक ने ऑटो को भगा दिया।
इनकी पहचान लोनी के टोली मोहल्ला निवासी नफीस उर्फ पप्पन, आमिर, रिहान और शुएब के रूप में हुई। पूछताछ में चारों ने बताया कि वे अपने साथियों के साथ ऑटो में सवारी बनकर बैठ जाते है। इसके बाद अकेली जा रही सवारी को ऑटो में बैठाकर। उस सवारी से इनकम टैक्स की चेकिंग के बात कहकर साजिश के तहत सवारी से अपना कीमती सामान थैले या पॉलिथिन में रखवा देते है।
इसके बाद उस सामान को मौका पाकर चोरी कर लेते है और सवारी को रास्ते में उतारकर भाग जाते है। पूछताछ में पता चला कि बरामद ऑटो नफीस का है। कभी वह अपने ऑटो से तो कभी किराये पर ऑटो लाकर अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम देते थे।
एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि सोमवार रात डीपीएस कट हमदर्द ग्राउंड के पास चेकिंग के दौरान ऑटो सवार संदिग्धों को रुकने का इशारा किया। इस पर बदमाश ऑटो लेकर भागने लगे। डीपीएस फाटक के पास चेकिंग कर रही पुलिस ने उस ऑटो चालक को रुकने का इशारा किया लेकिन वहां ऑटो चालक ने बैरियर में टक्कर मार दी। इससे दो उपनिरीक्षक घायल हो गए। इसके बाद ऑटो चालक ने ऑटो को भगा दिया।
इनकी पहचान लोनी के टोली मोहल्ला निवासी नफीस उर्फ पप्पन, आमिर, रिहान और शुएब के रूप में हुई। पूछताछ में चारों ने बताया कि वे अपने साथियों के साथ ऑटो में सवारी बनकर बैठ जाते है। इसके बाद अकेली जा रही सवारी को ऑटो में बैठाकर। उस सवारी से इनकम टैक्स की चेकिंग के बात कहकर साजिश के तहत सवारी से अपना कीमती सामान थैले या पॉलिथिन में रखवा देते है।
इसके बाद उस सामान को मौका पाकर चोरी कर लेते है और सवारी को रास्ते में उतारकर भाग जाते है। पूछताछ में पता चला कि बरामद ऑटो नफीस का है। कभी वह अपने ऑटो से तो कभी किराये पर ऑटो लाकर अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम देते थे।
You may also like

नोएडा एयरपोर्ट पर आज और कल लैंडिंग-टेकऑफ का ट्रायल, 2-2 घंटे में 5 फ्लाइट्स का टेस्ट

म्यूचुअल फंड की फीस में आएगी कमी! सेबी का प्रस्ताव, MF में एक्सपेंस रेश्यो होगा कम

नीमकरौली बाबा के अमेरिकी भक्त कृष्णदास ने प्रेमानंद महाराज को सुनाया भजन, श्रीराधा-कृष्ण रस में डूब गए बाबा

ट्रकवालेˈ ने जान पर खेलकर बचाई थी लड़की की इज्जत, 4 साल बाद लड़की ने कुछ इस तरह चुकाया एहसान﹒

Phone Charging Tips: फोन की बैटरी लाइफ हो जाएगी डबल, बस इंजीनियरों का ये कहा मानकर देखें




