नई दिल्लीः राजधानी में प्रदूषण कम करने के लिए क्लाउड सीडिंग के ट्रायल के बाद अब सरकार सड़कों पर लगे इलेक्ट्रिक पोल में वॉटर मिस्ट स्प्रे लगाएगी। सरकार ने प्रदूषण वाले 13 हॉट स्पॉट के आस-पास सड़क और पोल भी चिन्हित कर लिए है। पर्यावरण विभाग ने इसके लिए 24 करोड़ के बजट की मंजूरी भी दी है।
इन विभागों को दी गई जिम्मेदारी
PWD, DMRC, DDA, NDMC समेत कुल सात विभागों को चिन्हित सड़कों के इलेक्ट्रिक पोल पर वॉटर मिस्ट स्प्रे लगाने की जिम्मेदारी दी गई है। प्रदूषण कम करने के लिए लोधी रोड और द्वारका में वॉटर मिस्ट स्प्रे तकनीक के सफल ट्रायल के बाद सरकार ने इसका दायरा बढ़ाने का फैसला किया है।
इन 13 हॉट स्पॉट का किया चयन
प्रदूषण वाले सभी 13 हॉट स्पॉट के आस-पास पड़ने वाली सड़कें, जिनकी कुल लंबाई 80 किलोमीटर से अधिक है, उन पर लगे 2965 इलेक्ट्रिक पोल पर यह वॉटर मिस्ट स्प्रे लगाए जाएंगे। जिससे प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में जाने के बाद तत्काल मिस्ट स्प्रे से पानी का छिड़काव करके उसे कम किया जा सके। अधिकारियों की मानें तो द्वारका, लोधी रोड में अब तक 314 इलेक्ट्रिक पोल पर यह वॉटर मिस्ट स्प्रे लगाए जा चुके हैं।
इलेक्ट्रिक पोल पर लगाए जाएंगे वॉटर मिस्ट स्प्रे
अशोक विहार फेज तीन में DMRC को यह जिम्मेदारी दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक यह सभी वॉटर मिस्ट स्प्रे तत्काल प्रदूषण से राहत देते हैं। पानी खपत पर कहा कि इसमें पानी की खपत बेहद कम है। यह इलेक्ट्रिक पोल पर लगाए जाएंगे। उसके साथ पानी की एक पाइपलाइन डाली जाएगी।
इन विभागों को दी गई जिम्मेदारी
PWD, DMRC, DDA, NDMC समेत कुल सात विभागों को चिन्हित सड़कों के इलेक्ट्रिक पोल पर वॉटर मिस्ट स्प्रे लगाने की जिम्मेदारी दी गई है। प्रदूषण कम करने के लिए लोधी रोड और द्वारका में वॉटर मिस्ट स्प्रे तकनीक के सफल ट्रायल के बाद सरकार ने इसका दायरा बढ़ाने का फैसला किया है।
इन 13 हॉट स्पॉट का किया चयन
प्रदूषण वाले सभी 13 हॉट स्पॉट के आस-पास पड़ने वाली सड़कें, जिनकी कुल लंबाई 80 किलोमीटर से अधिक है, उन पर लगे 2965 इलेक्ट्रिक पोल पर यह वॉटर मिस्ट स्प्रे लगाए जाएंगे। जिससे प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में जाने के बाद तत्काल मिस्ट स्प्रे से पानी का छिड़काव करके उसे कम किया जा सके। अधिकारियों की मानें तो द्वारका, लोधी रोड में अब तक 314 इलेक्ट्रिक पोल पर यह वॉटर मिस्ट स्प्रे लगाए जा चुके हैं।
इलेक्ट्रिक पोल पर लगाए जाएंगे वॉटर मिस्ट स्प्रे
अशोक विहार फेज तीन में DMRC को यह जिम्मेदारी दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक यह सभी वॉटर मिस्ट स्प्रे तत्काल प्रदूषण से राहत देते हैं। पानी खपत पर कहा कि इसमें पानी की खपत बेहद कम है। यह इलेक्ट्रिक पोल पर लगाए जाएंगे। उसके साथ पानी की एक पाइपलाइन डाली जाएगी।
You may also like

'सच्चा दोस्त' अब कौन-सा गुल खिलाएगा? डोनाल्ड ट्रंप ने हर तारीफ के बाद भारत पर लिया है खतरनाक एक्शन

हैलो! प्रधानमंत्री जी.. हम 'हनुमान' बोल रहे! उड़न खटोला नहीं उड़ा तो चिराग ने सीधे पीएम मोदी को लगाया फोन

लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, सीतापुर... छह लेन 'विज्ञान पथ' हाईवे से 6 जिलों की कनेक्टिविटी होगी आसान

महिला खिलाड़ियों ने जीतकर देश की बेटियों को सपने देखने का मौका दिया: सीएम देवेंद्र फडणवीस

जयंत चौधरी की सरपरस्ती में कहां से कहां पहुंची RLD? देखिए 4 साल का रिपोर्ट कार्ड, फिर से ताजपोशी की तैयारी




