मेक्सिको सिटी: मेक्सिको में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां एक मालगाड़ी ट्रेन की डबल-डेकर यात्री बस से टक्कर हो गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 60 लोग घायल हुए हैं। हादसा मेक्सिको सिटी से लगभग 115 किमी दूर अटालाकोमुल्को में हुआ, जहां रेलवे क्रॉसिंग पर तेज रफ्तार मालगाड़ी ने लोगों से भरी बस में टक्कर मार दी। ट्रेन के ड्राइवर के अनुसार, बस ने चलती ट्रेन के सामने से गुजरने की कोशिश कर रही थी। वीडियो फुटेज में हादसे का खौफनाक मंजर सामने आया है।
फुटेज में बस मारावाटियो-अटलाकोमुल्को राजमार्ग पर यातायात की कतार में खड़ी दिखाई दे रही है। रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ गाड़ियां रुकी हुई थीं, जिसमें यह बस लाइन में सबसे आगे थी। अचानक से बस आगे बढ़ती है। ऐसा लगता है कि ड्राइवर ट्रेन के गुजरने से पहले दूसरी तरफ पहुंचने की कोशिश कर रहा है।
बस में ट्रेन की सीधी टक्कर
जैसे ही बस ट्रैक के बीच में पहुंचती है और उसी दौरान ट्रेन आ जाती है और कोच के बीच में सीधी टक्कर मारती है। पूरी बस मुड़ जाती है और ट्रेन के साथ काफी दूर तक चलती रहती है। सूचना मिलते ही आपातकालीन टीमें घटनास्थल पर पहुंची और बचाव में जुट गई। घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में बस के ऊपरी डेक का हिस्सा पूरी तरह गायब दिखाई दे रहा है।
सात महिलाओं समेत 10 की मौत
कई क्षेत्रों की एंबुलेंस टीम और बचाव दल घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े और मलबे से जीवित बचे लोगों को निकालने में जुट गए। मेक्सिको के अटॉर्नी जनरल ऑफिस ने बताया कि हादसे में 7 महिलाओं और 3 पुरुषों की मौत हो गई। घायलों में कुछ की हालत गंभीर थी, जबकि अन्य को अस्पताल से तुरंत छुट्टी दे दी गई। मेक्सिको में बस दुर्घटनाओं के मामले में काफी आगे है। मेक्सिन सरकार की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, संघीय राजमार्गों पर 2023 में कुल 12099 हादसे हुए, जिसमें 10 करोड़ डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ। 1900 लोगों की मौत हुई, जबकि 6400 लोग घायल हुए।
मेक्सिको में बस परिवहन का प्रमुख साधन हैं। देश में मालगाड़ियां आम हैं, लेकिन यात्री रेल के साथ सीमित हैं। राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम की सरकार उत्तरी और मध्य मेक्सिको के कई हिस्सों को जोड़ने के लिए देश के यात्री रेल नेटवर्क का विस्तार करने पर विचार कर रही है।
फुटेज में बस मारावाटियो-अटलाकोमुल्को राजमार्ग पर यातायात की कतार में खड़ी दिखाई दे रही है। रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ गाड़ियां रुकी हुई थीं, जिसमें यह बस लाइन में सबसे आगे थी। अचानक से बस आगे बढ़ती है। ऐसा लगता है कि ड्राइवर ट्रेन के गुजरने से पहले दूसरी तरफ पहुंचने की कोशिश कर रहा है।
बस में ट्रेन की सीधी टक्कर
जैसे ही बस ट्रैक के बीच में पहुंचती है और उसी दौरान ट्रेन आ जाती है और कोच के बीच में सीधी टक्कर मारती है। पूरी बस मुड़ जाती है और ट्रेन के साथ काफी दूर तक चलती रहती है। सूचना मिलते ही आपातकालीन टीमें घटनास्थल पर पहुंची और बचाव में जुट गई। घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में बस के ऊपरी डेक का हिस्सा पूरी तरह गायब दिखाई दे रहा है।
MEXICO CITY (AP) — A train slammed into a double-deck bus northwest of Mexico City early Monday, killing at least eight people and injuring 45, authorities said. pic.twitter.com/uJ0sJRLqRq
— AZ Intel (@AZ_Intel_) September 8, 2025
सात महिलाओं समेत 10 की मौत
कई क्षेत्रों की एंबुलेंस टीम और बचाव दल घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े और मलबे से जीवित बचे लोगों को निकालने में जुट गए। मेक्सिको के अटॉर्नी जनरल ऑफिस ने बताया कि हादसे में 7 महिलाओं और 3 पुरुषों की मौत हो गई। घायलों में कुछ की हालत गंभीर थी, जबकि अन्य को अस्पताल से तुरंत छुट्टी दे दी गई। मेक्सिको में बस दुर्घटनाओं के मामले में काफी आगे है। मेक्सिन सरकार की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, संघीय राजमार्गों पर 2023 में कुल 12099 हादसे हुए, जिसमें 10 करोड़ डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ। 1900 लोगों की मौत हुई, जबकि 6400 लोग घायल हुए।
मेक्सिको में बस परिवहन का प्रमुख साधन हैं। देश में मालगाड़ियां आम हैं, लेकिन यात्री रेल के साथ सीमित हैं। राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम की सरकार उत्तरी और मध्य मेक्सिको के कई हिस्सों को जोड़ने के लिए देश के यात्री रेल नेटवर्क का विस्तार करने पर विचार कर रही है।
You may also like
डेटा चोरी से बचना है? तो इन साइबर सुरक्षा नियमों को न करें नजरअंदाज
नॉर्थईस्ट इंडिया में यात्रा और पर्यटन स्टार्टअप के लिए अवसर
पैसे कमाने के लिए लड़की बन गई 'ड्रीम गर्ल', अपनी आवाज में मैसेज भेज हर महीने कर रही करोड़ों की कमाई, जानें पूरा मामला
Microsoft यूज़र्स के लिए खतरे की घंटी! सरकार ने जारी किया साइबर अलर्ट, जानिए क्या करना है जरूरी
Pitru Paksha 2025 Deepak Ke Upay : पितृपक्ष में घर के इन स्थानों पर जलाकर देखें आटे का दीपक, पितर होंगे प्रसन्न और कंगाली होगी दूर