Next Story
Newszop

लाडली बहना योजना का पैसा कब आएगा? CM ने कर दिया तारीख का ऐलान, लिस्ट में नाम है या कट गया..ऐसे करें चेक

Send Push
मध्य प्रदेश में 1.27 करोड़ लाडली बहनों का इंतजार खत्म हो गया है। कल 15 मई को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव सीधी जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में लाडली बहना योजना की 24वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर करेंगे। इस ऐलान के साथ ही मध्य प्रदेश की लाभार्थी महिलाओं के खाते में 1250 रुपये आने का इंतजार भी खत्म हो गया है। सीएम मोहन यादव ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। डॉक्टर मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'कल सीधी जिले में आयोजित कार्यक्रम में लाडली बहना योजना की 24वीं किस्त की राशि 1250 रुपये लाभार्थी बहनों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। मेरी ओर से सभी लाडली बहनों को अग्रिम शुभकामनाएं।' लाडली बहना योजना का पैसा पहले 10 तारीख तक आ जाता था। मगर इस नए वित्त वर्ष में खाते में पैसा आने की तारीख में देरी होने की वजह से लाखों महिलाओं के मन में शंका घर करने लगी थी। हालांकि सीएम पहले ही साफ कर चुके थे कि लाडली बहना योजना राज्य में जारी रहेगी। लाडली बहना योजना की तारीख में हुआ बदलाव दरअसल लाडली बहना योजना की तारीख में बदलाव हो चुका है। मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से मिलने वाले फंड के मद्देनजर यह फैसला लिया है। सरकार को लाडली बहना योजना को जारी रखने के लिए हर महीने 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसों की जरूरत है। नए वित्त वर्ष से यह तय हुआ है कि लाभार्थी महिलाओं के खाते में हर महीने 15 तारीख के आसपास ही पैसा आएगा। कल 15 मई को मुख्यमंत्री मोहन यादव सीधी जिले में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। लाडली बहनों के इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री लाभार्थी महिलाओं के साथ बातचीत भी करेंगे। अंतिम सूची में नाम ऐसे देखें लाडली बहना योजना के लाभार्थियों की अंतिम सूची में कहीं आपका नाम कट तो नहीं गया है, यह भी आप ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं। ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर आपको अंतिम सूची पर क्लिक करना है। अब अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। मोबाइल पर ओटीपी आएगा, उसे भरकर लिस्ट में नाम चेक किया जा सकता है। ऐसे देखें भुगतान की स्थिति मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना के अंतर्गत आपके भुगतान की स्थिति ऑनलाइन पता लगाई जा सकती है। इसके लिए आपको ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा। यहां 'आवेदन एवं भुगतान की स्थिति' पर क्लिक करें। अब स्क्रीन पर एक बॉक्स खुल जाएगा, उसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या समग्र आईडी भरें, फिर कैप्चा कोड लिखें। अब 'ओटीपी भेजें' पर क्लिक करें। रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए ओटीपी को enter करें और search पर क्लिक कर दें। आपके खाते में भुगतान की ताजा स्थिति आपके मोबाइल पर ही मिल जाएगी। इसके अलावा खाते में पैसा ट्रांसफर होने के बाद बैंक की तरफ से भी मैसेज आ जाएगा।
Loving Newspoint? Download the app now