जहां पर्दे पर 'सलोनी भाभी' बनकर वह साड़ी में नजर आती हैं, तो रियल लाइफ में उनका अंदाज एकदम जुदा है। तभी तो उनकी टाइट ड्रेस में ग्लैमरस तस्वीरें सामने आते ही, लोगों का ध्यान खींच ले गईं। जहां उनका स्टाइल इतना कमाल का लगा कि उनसे नजरें हटाना तो जैसे मुश्किल ही हो गया। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @nehasargam)
देखते ही बना नेहा का ग्लैमर
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली नेहा कभी देसी लुक्स में अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करके दिलकश अदाएं दिखा जाती हैं, तो कभी उनका ग्लैमर से भरपूर लुक देखने को मिलता है। लेटेस्ट तस्वीरों में टैन कलर की बॉडी हगिंग ड्रेस में नजर आ रही हैं। जिसे पहन अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती नेहा का ग्लैमर देखते ही बना।
कैसी है ड्रेस
नेहा प्लेन बॉडी फिटेड ड्रेस पहने हुए हैं। जिसे पतली स्ट्रैप्स के साथ डीप वी नेकलाइन दी और हॉल्टर नेक को उन्होंने गले में टाई कर लिया। जहां ड्रेस का फिटेड डिजाइन उनके कर्व्स को ब्यूटीफुल तरीके से फ्लॉन्ट कर रहा है, तो हसीना की अदाओं ने उनके लुक में सिजलिंग फैक्टर को और एन्हांस कर दिया।
स्लिट कट लाया ड्रामा
भले ही नेहा की ड्रेस पर कोई वर्क या पैटर्न बनाकर उसे ड्रामेटिक टच देने की कोशिश नहीं की गई, लेकिन फिर भी उनके लुक में स्लिट कट ड्रामा तो ले ही आया। जिसे बैक साइड पर दिया, जो स्टाइल के साथ ही वॉक करने में आसानी देता है। जिससे फ्लॉन्ट होते हसीना के टोन्ड लेग्स नेहा के स्टाइलिश लुक को और कातिलाना बना गए।
जूलरी को रखा मिनिमल

नेहा की ड्रेस ही इतनी शानदार है कि उन्हें जूलरी के साथ कुछ ज्यादा करने की जरूरत ही नहीं पड़ी। हसीना गले में एक पेंडेंट पहने नजर आईं, तो हाथ में अंगूठी और घड़ी को कैसे भूल सकते हैं। जितना ही नेहा के लुक को कॉम्प्लिमेंट करने के लिए काफी लगा और वह भी इसे ईज के साथ कैरी कर गईं।
इस तरह दिया फाइनल टच
जब बारी लुक को फाइनल टच देने की आई, तो नेहा ने अपने बालों को कर्ल करके साइड पार्टीशन में ओपन रखा। जिससे वो उनके फेस को अवॉइड कर गए और हसीना का मिनिमल मेकअप किए यहां अंदाज कमाल का लगा। जिसमें उनका नूर देखते ही बना।
लोग कर रहे तारीफ
नेहा का स्लिट कट ड्रेस में सिजलिंग लुक सामने आने के बाद से ही लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। किसी ने उन्हें गॉर्जियस बताया, तो कोई हमेशा की तरह सुंदर बता गया। वहीं, एक ने लिखा, 'अरे सलोनी भाभी एक बार तो बोला एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे, अब रहम करो अपने देवरों पर', तो दूसरे ने हमेशा की तरह उन्हें गॉर्जियस बताया।
You may also like
शिखर धवन को बॉक्सिंग रिंग में उतारना चाहते हैं अबरार अहमद, बोले- मैं उनसे लड़ना चाहता हूं; सोशल मीडिया पर मचा बवाल
Karva Chauth 2025: इस साल करवा चौथ पर बन रहा है अशुभ योग, विवाहित महिलाऐं इस दौरान पूजा-पाठ करने से बचें
साइमन कैटिच ने बताया, पैट कमिंस के स्थान पर किसे मिल सकता है एशेज सीरीज में मौका
पर्यावरण संरक्षण की मिसाल बनेगा 'पीएम मित्र पार्क', उद्योगों के साथ-साथ हरियाली पर भी यूपी सरकार का फोकस
महिलाओं और पुरुषों में डिप्रेशन के जीन अलग, ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों की बड़ी रिसर्च