प्रेग्नेंसी के दौरान शिशु का जेंडर अल्ट्रासाउंड के जरिए पता लगाया जाता है। हालांकि, बच्चे का लिंग बताना कानूनी अपराध है, इसलिए डॉक्टर भी इसे करने से इनकार करते हैं। लेकिन, दिलचस्प बात यह है कि गर्भस्थ्य शिशु के जेंडर को लेकर लोग कई तरह के अनुमान लगाते हैं और उपाय भी बताते हैं। इनमें से एक नमक वाला उपाय इंटरनेट पर दिखा है।इंस्टाग्राम पर singerranjeetpremiks_62_62 नाम के अकाउंट पर मौजूद रील में दावा किया गया है कि नमक के जरिए गर्भस्थ शिशु के जेंडर का पता लगाया जा सकता है। इस दावे को लेकर सजग फैक्ट चेक टीम ने डॉक्टर से बात की। अगर आप इन बातों पर आंख बंद करके भरोसा कर लेते हैं, तो आपके लिए सच जानना बहुत जरूरी है। दावा क्या है रील में बताया गया है कि अगर आपके मन में सवाल है कि गर्भ में पल रहा शिशु लड़का होगा या लड़की, तो नमक का उपाय बहुत कारगर है। पोस्ट का दावा है कि अगर नमक वाली यूरिन में झाग आ गया है, तो यह लड़का होने का संकेत है। दावे का सचदावे का सच जानने में शारदा केयर हेल्थ सिटी की सीनियर गायनोकोलॉजिस्ट डॉ. नीरजा गाेयल ने हमारा साथ दिया। उन्हाेंने इस उपाय को झूठा बताया है। उनके अनुसार, नमक के उपाय से अजन्मे शिशु के लिंग नहीं बताया जा सकता। कोई भी वैज्ञानिक और मेडिकल डाटा इसका सपोर्ट नहीं करता।
क्रोमोसाम का रोलडॉक्टर कहती हैं कि माता-पिता से विरासत में मिले एक्स या वाई क्रोमोसोम शिशु का लिंग तय करते हैं। इसलिए कोई उपाय इसकी पहचान नहीं कर सकता। ऐसे में नमक का उपाय भी एक मिथ है। डॉक्टर की सलाहडॉक्टर सलाह देती हैं कि शिशु के लिंग का पता लगाने के लिए कोई भी उपाय ना अपनाएं। इससे गलत जानकारी मिल सकती है। साथ ही यह भारत में गैर-कानूनी भी है। क्या निकला निष्कर्ष सजग फैक्ट चेक टीम ने जांच में नमक से शिशु के जेंडर का पता लगाने वाला दावा गलत साबित हुआ है। एक्सपर्ट का मानना है कि इस तरह के उपाय लोगों के मन में गलत धारणा पैदा करते हैं, जिनसे बचना चाहिए। शिशु का जेंडर कोई भी हो, बस कामना करें कि वह स्वस्थ और सुरक्षित हो।
You may also like
जापान भारत को मुफ्त में देगा बुलेट ट्रेन! मुंबई-अहमदाबाद मार्ग के लिए इस मॉडल पर चर्चा चल रही
मदरसे में नकली नोट की छपाई और मिली ये खतरनाक दवाई, मौलाना की क्राइम कुंडली देख पुलिस भी हैरान ⑅
अमेरिका की सबसे बड़ी ताकत खतरे में, क्रिस वुड बोले- भारत, चीन और यूरोप जैसे देशों का करें रुख
आधी रात को घर बुलाकर समधी से संबंध बनाती थी समधन, रात भर नहीं खुलता था दरवाजा, अब साथ में हो गई फरार..
19 अप्रैल, शनिवार को बदल सकता है इन 3 राशियो का भाग्य